24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,22 जनवरी 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 जनवरी 2024: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

Aaj Ka Rashifal,22 जनवरी 2024: आज तारीख है 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कई प्रकार के तनाव आपको घेरे रहेंगे जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य असंतुलित रह सकता हैं.अपेक्षाकृत आपका व्यवहार भी चिढ़चिढ़ा हो सकता हैं जिससे आप कभी-कभी उग्र स्वभाव अपना सकते हैं जो कि हानिकारक हैं।सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.नई आर्थिक नीति बनेगी.तत्काल लाभ नहीं होगा.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.कार्य में वृद्धि होगी.भाग्य की अनुकूलता रहेगी.

शुभ रंग: काला

शुभ अंक: 2

Also Read: Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के लिए कुछ ऐसा रहेगा आज का दिन, जानें 22 जनवरी 2024 का राशिफल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और आपको अपने व्यापार या नौकरी में बड़ा लाभ मिल सकता हैं.अब चाहे वह कोई नयी डील में हो या किसी प्रोजेक्ट के फाइनल होने में।कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है.पुराना रोग उभर सकता है.बड़े खर्च होंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है.समय पर व्यवस्था नहीं होगी.तनाव रहेगा.क्रोध न करें.नकारात्मकता रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा।

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 8

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आज आपके लिए कुछ अच्छे जॉब के ऑफर आ सकते हैं लेकिन आप अपना ध्यान उस ओर बनाए रखे।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.रुका हुआ धन मिल सकता है.कोई बड़े काम की योजना बनेगी.लाभ में वृद्धि होगी.घर-बाहर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.शत्रुओं में कमी होगी.सुख के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है।

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 7

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी को भला-बुरा कहने से बचे क्योंकि यह आपके लिए ही अच्छा नहीं रहेगा.दोस्तों में किसी बात को लेकर मतभेद सामने आ सकते हैं।किसी के व्यवहार से स्व‍ाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.कीमती वस्तु गुम होने से तनाव रहेगा.अपेक्षाकृत कार्यों में विघ्न आ सकते हैं.आय में निश्चितता रहेगी.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.बेवजह विवाद हो सकता है।

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 5

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
घर के ऊपर कोई संकट आ सकता है लेकिन आप धैर्य से काम लेंगे तो इससे आसानी से निपटा जा सकता है.किसी बात को लेकर उत्तेजित होने से बचें।आय में वृद्धि के योग हैं.व्यापार लाभदायक रहेगा.नौकरी में मातहत सहयोग करेंगे.अच्छी खबर मिलेगी.प्रसन्नता रहेगी.पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.नए मित्र बनेंगे.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।

शुभ रंग:
पीला

शुभ अंक: 2

Also Read: Aaj Ka Rashifal: सिंह,कन्या,तुला और वृश्चिक राशि के लिए कुछ ऐसा रहेगा आज का दिन, जानें 22 जनवरी 2024 का राशिफल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि आप जॉब करते हैं तो नौकरी में समस्या हो सकती हैं और शायद आपकी जॉब पर भी संकट आ जाए.ऐसे में संभल कर काम करें।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.थोड़े प्रयास से ही रुके काम बनेंगे.कार्य की प्रशंसा होगी.व्यवसाय लाभदायक रहेगा.नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं.आय में वृद्धि होगी.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.नए अनुबंध हो सकते हैं.

शुभ रंग: नारंगी

शुभ अंक: 7

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है.आपका ध्यान पुराने पेपर को सॉल्व करने में लगेगा जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा।व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी.अज्ञात भय सताएगा.आय में वृद्धि होगी.भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं.बेरोजगारी दूर होगी.विवेक से निर्णय लें.लाभ में वृद्धि तथा समस्या का निराकरण होगा.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 1

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अपने भाई के साथ कुछ बात साझा करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेगा.सभी के साथ आपका संबंध और मधुर बनेगा.परिवार में सकारात्मकता का माहौल रहेगा।संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.ईर्ष्यालु लोगों से सावधान रहें.व्यवसाय ठीक चलेगा।

शुभ रंग: काला

शुभ अंक: 2

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
खर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन उस अनुसार कमाई नही होगी जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है.पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है।वाणी पर नियंत्रण रखें.किसी से भी हल्की हंसी-मजाक न करें.शत्रुओं का पराभव होगा.प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें.राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी.व्यय बढ़ेगा.धनार्जन सहज होगा।

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 3

Also Read: Aaj Ka Rashifal: धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए कुछ ऐसा रहेगा आज का दिन, जानें 22 जनवरी 2024 का राशिफल

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सभी का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा.आप अपनी जॉब के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाएंगे जिसका लाभ भी मिलेगा।वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें.स्वयं निर्णय लें.किसी की बातों पर अधिक भरोसा न करें.आय में निश्चितता रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.आलस्य हावी रहेगा.अपने काम से काम रखें।

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 6

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं.कुछ दिनों से आप जो भी करने का सोच रहे हैं उसे आज कर डाले.परिणाम आपके अनुरूप रहेंगे।बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.अध्ययन में मन लगेगा.धनलाभ होगा.समय पर काम बनने से प्रसन्नता रहेगी.किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.जोखिम व जमानत के कार्य टालें.चिंता रहेगी।

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 4

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लगेगा.इसके लिए आपको उस क्षेत्र में अच्छे से सीखने-समझने की आवश्यकता हैं तभी आप सफल हो पाएंगे।आय में वृद्धि होगी.पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।चोट व रोग से बाधा व हानि संभव है.कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता घट सकती है.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें