Aaj Ka Rashiphal, 23 नवंबर 2021: वृष, सिंह, धनु समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज का राशिफल,23 नवंबर 2021: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 5:11 AM

आज तारीख है 23 नवमबर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं.तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जो लोग रिलेशन में हैं उनका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी अनहोनी की आशंका मन में रहेगी.अविवाहित लोगों को निराश होना पड़ सकता हैं क्योंकि सच्चा जीवनसाथी मिलने में अभी और समय बाकि हैं.आय में वृद्धि होगी.शुभ समाचार प्राप्त होंगे.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.विरोध की संभावना, धनहानि,

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

Also Read: आज का मेष राशिफल 23 नवंबर,कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपके काम से प्रसन्न होंगे

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का समय पढ़ाई में कम व आलस में ज्यादा बीतेगा.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से मुख्यतया बी.टेक, बीसीए, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट के छात्र लाभ में रहेंगे व उन्हें कई नए अवसर मिल सकते हैं।कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है.कुछ लाभ की संभावना.चिंताएं कुछ कम होंगी.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 23 नवंबर, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
रिलेशन में रह रहे लोगों का आज के दिन अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं.नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी.मशक्कत करने से लाभ होगा.चिंता होगी.शत्रु पराजित होंगे.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 23 नवंबर, भूमि में निवेश करने से लाभ होगा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्राइवेट जॉब में मीडिया में काम कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा संभल कर कार्य करना होगा तो वही कंटेंट मार्केटिंग व सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के लोग लाभ में रहेंगे।पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा.नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा.पारिवारिक व्यस्तता रहेगी.आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा.

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का कर्क राशिफल 23 नवंबर, व्यापार में आर्थिक लाभ मनमुताबिक रहेगा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा नही रहेगा जिस कारण आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं घेरे रख सकती हैं.शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा नही रहेगा.लेन-देन में सावधानी रखें.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 1

Also Read: आज का सिंह राशिफल 23 नवंबर,परिवार के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा बेवजह में आपका नाम किसी गलत काम में आ जाएगा.इससे ऑफिस में आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है. कारोबारी नए अनुबंध होंगे.नई योजना बनेगी.मान-सम्मान मिलेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें.स्त्री कष्ट संभव.कलह से बचें.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

Also Read: आज का कन्या राशिफल 23 नवंबर,माता के स्वास्थ्य के प्रति कुछ चिंतित रहेंगे

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा.इस दौरान आप परिश्रम तो बहुत करेंगे लेकिन मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे.कई ऐसे व्यापारिक समझौते हो सकते हैं जिनमे घाटा होने की संभावना हैं. भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है.व्यर्थ भागदौड़ होगी.भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का तुला राशिफल 23 नवंबर,वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यदि आप संयुक्त परिवार में रहते है तो आज के दिन अनजाने में भी किसी के साथ उलझने से बचे क्योंकि कोई भी बात बड़ा विवाद का रूप ले सकती है.हालाँकि आपके संयम रखने से सब कुछ ठीक रहेगा. यात्रा सफल रहेगी.विवाद न करें.लेन-देन में सावधानी रखें.कानूनी बाधा दूर होगी.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 23 नवंबर,परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन ज्यादा काम लेकर आएगा किंतु इस समय आप अपना आपा खोने की बजाये धैर्य व संयम से काम लेंगे तो उचित रहेगा।बेचैनी रहेगी.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.राजकीय बाधा दूर होगी.नेत्र पीड़ा की संभावना.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

Also Read: आज का धनु राशिफल 23 नवंबर,जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके परिवार में ढेरों खुशियाँ लेकर आएगा व सभी के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी.इस दौरान परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.झंझटों में न पड़ें.आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का मकर राशिफल 23 नवंबर,आपका मन किसी बात को लेकर चिंतित रहेगा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से कुछ बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं जिससे दोनों के बीच दूरियां और बढ़ेगी.ऐसे में किसी बात को बढ़ाने की अपेक्षा उनसे खुलकर बात करे व कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचे अन्यथा स्थिति और बिगड़ सकती हैं. रोजगार में वृद्धि होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.परिवार की चिंता रहेगी.लाभ होगा.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

Also Read: आज का कुम्भ राशिफल 23 नवंबर,उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेंगे

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका अपने मित्रों के साथ संबंध मजबूत होगा व उनसे आपको कई क्षेत्रों में सहायता मिलेगी जो भविष्य में आपके काम आएगी.व्यापारियों को कुछ क्षेत्रों में घाटा होने की आशंका हैं लेकिन कुल मिलाकर आप लाभ में ही रहेंगे. स्त्री वर्ग को कष्ट.कुसंग से कष्ट.कलहकारक दिन रहेगा.अपनी तरफ से बात को बढ़ावा न दें.

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 3

Also Read: आज का मीन राशिफल 23 नवंबर,पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा

आपका दिन मंगलमय ह

संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version