8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 24 July 2024: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 24 July 2024: आज तारीख है 24 जुलाई 2024 दिन बुधवर और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल..

Aaj Ka Rashifal 24 July 2024 मेष राशि- आज के दिन आर्थिक क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं. पारिवारिक जीवन में परिजन आपकी मदद करेंगे. वहीं विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत शानदार रहने वाला है. प्रेम जीवन में प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं किंतु आप दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा. शेयर बाजार में निवेश की सोच रहें हैं तो सोच -विचारकर ही निवेश करें.वरना नुकसान हो सकता है.अपनी सेहत का ध्यान रखें.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— पीला

वृष राशि – आज समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा. काम के सिलसिले में आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है .आपकी पदोन्नति भी संभव है. कार्य क्षेत्र में आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी. यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो आज आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या बिज़नेस में कोई न्यू प्रोजेक्ट मिल सकता है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—हरा

मिथुन राशि – आज आपकी मुलाकात प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. व्यावसायिक प्रगति होने के योग बन रहे हैं. दोपहर में अपने लोगों से विवाद न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें . अपनी मधुर वाणी से आमदनी के द्वार खोल सकते हैं. नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है.आपमें आध्यात्मिकता का स्तर काफी ऊपर रहने की संभावना है.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—ब्लू

कर्क राशि- आज के दिन आप किसी भी प्रकार की चिंता से दूर रह कर अपना कार्य पूरा करने के बारे में सोचें. कल निवेश संबंधी कोई निर्णय न लें. आप बिना किसी कारण के अप्रसन्न रह सकते हैं. रोजमर्रा के कार्यों में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. पदोन्नति के साथ कार्यस्थल में परिवर्तन की भी संभावना है. आप अपने ख़र्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे,जिसके कारण धन की बचत करने में कामयाब होंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— पीला

सिंह राशि – आज के दिन गैर जरुरी यात्रा करने से बचें . योग, ध्यान और आध्यात्मिक श्रवण आपको मानसिक शांति और सुकून देगा. किसी पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है. सोचे हुए काम में देरी होने के कारण आप परेशान हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र में आपको लाभ होगा.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—गुलाबी

कन्या राशि – आज के दिन आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा मिलेगी .आज आपको कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. आज आपको अपने सहयोगियों और परिवार के लोगों से पूरा सहयोग मिलेगा. घर में शुभ वातावरण रहेगा. आपको आराम करने को मिलेगा लेकिन घर में मेहमान आ सकते हैं. लोन लेने के लिए आज का दिन ठीक नही है. आप घर में सुख सुविधा की चीजें लेकर आएंगे.
शुभ अंक—6
शुभ रंग—नीला

तुला राशि – आज आपको परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप उनके साथ बहुत अच्छा वक़्त बीता पाएंगे. दफ़्तर में सभी लोग आपको पसंद करेंगे,आपके शांत स्वभाव की वजह से सब का आपके साथ काम करना आसान हो जाएगा.काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है.कुल-मिलाकर आज का दिन आपके अनुकूल है लेकिन अपना ध्यान भटकने ना दें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—सफ़ेद

वृश्चिक राशि – आज आप अपनी मज़ाकिया प्रवृति से अपने सहकर्मियों और आस पास के लोगों को खुश कर देंगे. आपकी क्षमताओं में सुधार होगा लेकिन अपने काम की तरफ आप ध्यान नही लगा पाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए अनुकूल समय है. आपकी रचनात्मक शक्तियों में वृद्घि होगी. आप बहुत ही अच्छी तरह कार्य कर पाएंगे. कई प्रकार की दूसरी चीजों की वजह से आपका ध्यान भटक सकता है.अपना ध्यान भटकने ना दें.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—लाल

Also Read: Sawan Chaturthi 2024: सावन गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत कब है 24 या 25 जुलाई को, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और चंद्रोदय का समय

धनु राशि – घर में बड़े बुजुर्गों की सेहत का विशेष ध्यान रखें,वरना आपको उनपर काफी खर्चा करना पड़ सकता है. अपने काम पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें और अपने ज़रूरी कागज़ातों को संभाल कर रखें.आपका कोई सहकर्मी आज काम में आपकी सहायता करेगा. आपकी निजी जिंदगी में सब सामान्य रहेगा, लेकिन बच्चों की अवांछित मांगों से बच कर रहें.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— पीला

मकर राशि – अगर आपका काम विदेश से जुड़ा हुआ है तो आज के दिन आपको कई फायदे हो सकते हैं. आज ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे,दफ्तर में आज आपकी प्रशंसा भी होगी. कुल-मिलाकर आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. अपने प्रयासों की वजह से आप खुश रहेंगे. आप अपने परिवार के साथ दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—क्रीम

कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए भावनाओं से भरा रहेगा. आज आप बहुत भावुक महसूस करेंगे और अपने प्रियजनों के साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे. आज आपका काम बढ़ सकता है. आप अपनी निजी जिंदगी की खोयी ख़ुशी को वापिस पा सकेंगे. अपने आप को ताज़ा रखने के लिए कल कहीं बाहर घूमने जा सकते है. खुश रहें और ससुराल से सम्बन्ध न बिगाड़े.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—क्रीम

मीन राशि- आज आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. आपके काम की वजह से आपके दफ़्तर और व्यापार में फ़ायदा होगा. समाज में आपकी इज़्ज़त और यश में वृद्धि होगी लेकिन किसी के साथ भी फ़ालतू की बात न करें और अहंकार ना करे.आज आपके घर में मामूली विवाद हो सकते हैं. इस वक़्त को शांति और संयम से संभाले.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें