Aaj Ka Rashifal, 26 अगस्त 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज का राशिफल, 26 अगस्त 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 5:46 AM

आज तारीख है 26 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. रोजगार की चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. मन असहज रहेगा और कुछ बुरे विचार मन में आएंगे. ऐसे में मन को शांत करने के लिए कम से कम आधा घंटा ध्यान लगाने का प्रयास करेंगे तो बहुत सहायता मिलेगी.

लकी नंबर 7

लकी कलर आसमानी

Also Read: Aries Horoscope Today: आज का मेष राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

शत्रु परास्त होंगे. भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त हो सकती है. रोजगार मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी. व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा.आज के दिन आप भाग्यशाली हैं. कॉलेज में हैं तो आपके अध्यापक आपसे प्रसन्न होंगे और परीक्षा में भी सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और रिश्ते भी मजबूत बनेंगे.

लकी नंबर 4

लकी कलर संतरी

Also Read: Taurus Horoscope Today: आज का वृषभ राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी.अपने काम में स्थिरता लाने का प्रयास रहेगा और बहुत हद्द तक इसमें सफल भी होंगे. कुछ लोगों के साथ आपसी द्वेष सामने आ सकता है.

लकी नंबर 2

लकी कलर हरा

Also Read: Gemini Horoscope Today: आज का मिथुन राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यर्थ भागदौड़ होगी.लाभ के अवसर टलेंगे. विवाद न करें. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.व्यक्तित्व में सुधार आएगा और परिवार की जिम्मेदारियों को समझेंगे. अपने पिता के साथ किसी बात को लेकर विचार-विमर्श संभव हैं.

लकी नंबर 6

लकी कलर श्वेत

Also Read: Kark Horoscope Today: आज का कर्क राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

फालतू खर्च होगा.अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. विवाद न करें. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे.नए शत्रु बन सकते है.कृषि के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.व्यापार में घाटा तो होगा लेकिन वह अस्थायी होगा। मन किसी बात को लेकर बेचैन रहेगा.

लकी नंबर 9

लकी कलर स्लेटी

Also Read: Leo Horoscope Today: आज का सिंह राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पुराना रोग उभर सकता है.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. आय में कमी रहेगी. धैर्य रखें.स्वास्थ्य की समस्या हल होगी. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी.आवश्यकता से अधिक किसी चीज़ के बारे में सोचना आपके लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न कर सकता है. ऐसे में किसी अपने के साथ उस बात को साँझा करेगे तो बेहतर रहेगा.

लकी नंबर 7

लकी कलर केसरी

Also Read: Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नई योजना बनेगी. कार्य का विस्तार होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी.अपनी प्रेमिका से अच्छे संबंध स्थापित करने की कोशिश करेंगे. घरवालो को किसी बात से समस्या हो सकती है. बच्चों को लेकर आशान्वित रहेंगे.

लकी नंबर 5

लकी कलर नीला

Also Read: Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं.नौकरी की राह आसान होगी और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे.घर में किसी के साथ मतभेद उभर कर सामने आएंगे लेकिन समझदारी से वह सुलझ भी जाएंगे.

लकी नंबर 6

लकी कलर पीला

Also Read: Scorpio Horoscope Today: आज का वृश्चिक राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

कुसंगति से बचें.लेन-देन में सावधानी रखें. शारीरिक कष्ट संभव है. व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. विवाद न करें. सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा. आज के दिन मंगल थोड़ा भारी हैं जिस कारण छोटी-मोटी परेशानियों से आमना-सामना हो सकता है. ऐसे में हनुमान मंदिर होकर आए.

लकी नंबर 3

लकी कलर गुलाबीमकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

Also Read: Sagittarius Horoscope Today: आज का धनु राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा संभव है. विवाद न करें.रोजगार मिलेगा.भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी.किसी योजना पर कुछ दिनों से काम कर रहे हैं तो आज उसमे सफलता मिलेगी जिससे मन खुश होगा. पड़ोस में किसी का व्यवहार पसंद आएगा.

लकी नंबर 1

लकी कलर भूरा

Also Read: Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सुख के साधन जुटेंगे.प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी. किसी जानकार पर आपका आकर्षण आ सकता हैं लेकिन आप उससे कह नहीं पाएंगे. ऐसे में उत्तेजित होने से बचे और उन्हें पूरा समय दे.

लकी नंबर 8

लकी कलर ग्रे

Also Read: Aquarius Horoscope Today: आज का कुम्भ राशिफल 26 अगस्त, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा. उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा।आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो आपको परेशान करेगा. रिश्तो को सँभालने के चक्कर में आप कुछ गलती कर सकते है.

लकी नंबर 6

लकी कलर मैरुन

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version