12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आज का दिन, जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

Aaj Ka Rashifal, 26 August Ka Rashifal, Horoscope Today: आज 26 अगस्त का दिन मेष से लेकर मीन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा, हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज का राशिफल

मेष-रोजी-रोजगार की स्थिति में सुधार,भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक समस्याओं का समाधान,व्यापार वृद्धि.चतुर्दिक हर्ष तथा उल्लास का वातावरण बनेगा.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,नये वाहन खरीदने का योग है.


वृष-कार्यक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति होगी.संकल्पित काम पूरे होंगे,भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी,उद्योग-धंधे में सफलता.अधिकांश समय आमोद-प्रमोद से व्यतीत होगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.

Saptahik Rashifal 25 to 31 August: इन राशि वालों के लिए मिलेगा भाग्य का साथ, देखें साप्ताहिक राशिफल


मिथुन-परिश्रम-प्रयत्न से रूके हुए काम पूरे होंगे,आर्थिक स्थिति सुदृढ़,निर्माण कार्य में प्रगति.धनलाभ के अवसर बनेंगे,नये व्यवसाय का आरंभ हो सकता है.नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी.राज्यपक्ष से समर्थन मिलेगा.


कर्क-अनायास काम बनेंगे.आर्थिक स्थिति सुधरेगी,मान-सम्मान मिलेगा. नये लोगों से सम्पर्क,महिला मित्र के माध्यम से लाभ,शुभ समाचार मिलेगा.गृह-भूमि-वाहन का सुख,सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा.


सिंह-आज का दिन काफी अच्छा तथा प्रगतिवर्धक रहेगा.विपरीत स्थितियों में सुधार,सामयिक-सामाजिक विकास,शत्रुओं पर विजय मिलेगा.मानसिक शक्तियों में वृद्धि,मित्रों का सहयोग मिलेगा.घरेलू समस्याओं का निवारण होगा.


कन्या-व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी.कामकाज अच्छा चलेगा. धनागम के अवसर बढ़ेंगे,अवसरों का फायदा उठावें,परिवार में मांगलिक कार्य होगा.सगे-सम्बन्धियों का आवागमन बना रहेगा.मन प्रसन्न रहेगा.


तुला-अपने सोचे अनुसार काम कम होंगे.नौकरी में स्थानातंरण अथवा अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना. कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा,आर्थिक परेशानी दूर होगी,सेहत में सुधार होगा.


वृश्चिक-संतान,परिवार तथा स्वजन मित्रों से सम्पर्क ठीक रहेगा,रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में सफलता,नवीन व्यापारिक योजना सफल,आर्थिक लाभ होगा.नौकरी में पदोन्नति होने का संभावना बन रहा है,धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

धनु-आज का दिन आपके लिए प्रगतिकारक रहेगा.निराशा दूर होगी,विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास,बिगड़े कार्य बनेंगे.प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलन होगा जो बाद में लाभकारी सिद्ध होगा.परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.


मकर-थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे,वाहन सुख,यात्रा सुखद.धन लाभ के अवसर बनेंगे,संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी.आपका सेहत अच्छा रहेगा,आपकी बहुत पुरानी अभिलाषा की पूर्ति होने का योग है.


कुंभ-अव्यवस्थित दिनचर्या,शारीरिक कष्ट,वाहन दुर्घटना भय,खर्च अधिक होगा.किसी प्रकार की कोई नवीन समस्या आ सकता है परन्तु आप अपनी सूझ-बूझ से सुलझा लेंगे.संतान संबंधी समस्या हल होगी,बकाये रकम की प्राप्ति होगी.


मीन-घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा,मानसिक चिंता बढ़ेगी.दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी,दिमागी तनाव रहेगा.व्यापार-व्यवसाय में कुछ समस्याएँ हो सकता है,जबावदारीपूर्ण कामों में सावधानी रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें