Aaj Ka Rashifal 26 June 2024: आज इन 5 राशि वाले लोग क्रोध और वाणी पर संयम रखें, घर में कलह का योग, जानें 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 26 June 2024: आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. आज आपका शुभ रंग और शुभ अंक क्या होगा. आज आपको किन जगहों पर सतर्क रहने की जरूरत है. पढ़ें आज का राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | June 26, 2024 6:55 AM

Aaj Ka Rashifal 26 June 2024: मेष राशि- आज मेहनत का फल मिलेगा. कम समय में अधिक लाभ पाने के विचार में आप फंस न जाएं इसका ध्यान रखें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में न पड़ें. मानसिक रूप से एकाग्रता कम रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य संभालें. धन संबंधित लेन-देन में ध्यान रखें.
शुभ अंक-1
शुभ रंग- सफ़ेद

वृषभ राशि – आज दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा. आज का दिन लाभदायी है. व्यवसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. व्यापार में आय बढऩे की संभावना है. धन लाभ की भी संभावना है.
शुभ अंक-2
शुभ रंग-काला

मिथुन राशि – आज जीवनसाथी के साथ तालमेल स्थापित होगा. उच्च अधिकारियों के साथ बात करते समय वाणी और व्यवहार में संयम रखें. शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रहेगी.व्यापार में विघ्न की संभावना है. आर्थिक दृष्टि से भी लाभ होगा.
शुभ अंक-3
शुभ रंग-हरा

कर्क राशि- आज अनजाने में कोई बड़ी गलती हो सकती है.आज क्रोध और वाणी पर संयम रखें. अपनी सेहत का ध्यान रखें.सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहें. मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रहेगी. परिजनों के साथ कलह हो सकता है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
शुभ अंक-4
शुभ रंग- पीला

सिंह राशि – आज शांति से अपनी बारी का इंतजार करें. भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. मध्याहन के बाद आपको प्रतिकूलता का अहसास होगा. सेहत खराब हो सकती है. आकस्मिक खर्च हो सकता है. साथ-साथ धन लाभ भी आपकी चिंता को कम कर देगा.
शुभ अंक-5
शुभ रंग- गुलाबी

कन्या राशि – आज संतों के दर्शन से लाभ होगा.आज दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ प्रत्येक कार्य को सफल बनाएं. गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. स्वभाव में उग्रता रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें. प्रवास या पर्यटन का योग है.
शुभ अंक-7
शुभ रंग-काला

तुला राशि – आज आप में भावुकता अधिक रहेगी. विद्यार्थिगण आज अभ्यास और करियर संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. घर के वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी. व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी.
शुभ अंक-2
शुभ रंग- क्रीम

वृश्चिक राशि- आज पारिवारिक शांति बनाए रखें और निरर्थक वाद-विवाद ना पड़े. माता का स्वास्थ्य खराब रहेगा. धन और प्रतिष्ठा में हानि होने की संभावना है. मध्याहन के बाद स्वभाव में भावुकता बढ़ सकती है.
शुभ अंक-1
शुभ रंग- गुलाबी

Also Read: Rahu Nakshatra Gochar 2024: शनि के नक्षत्र में राहु का दुर्लभ संयोग, इन लोगों की बदलेगी तकदीर, ये राशियां पाएंगी नए कार्य और बड़ी जिम्मेदारियां…

धनु राशि- आज मित्रों और प्रियजनों के साथ भेंट होगी. छोटे से प्रवास का आयोजन हो सकता है. भाईयों के साथ संबंधों में निकटता आएगी.मध्याहन के बाद अरुचिकर घटनाओं से मन अस्थिर रह सकता है.इस समय अपना धैर्य बनाए रखें.
शुभ अंक-9
शुभ रंग- पीला

मकर राशि- आज बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं. आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. नकारात्मक विचार मन में न आने दें.खान-पान में भी संयम बरतें. वैचारिक स्थिरता के साथ हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे. मान-सम्मान प्राप्त होगा.
शुभ अंक-2
शुभ रंग-काला

कुम्भ राशि – आज का दिन शुभ फलदायी है. आज दूसरों के प्रति आकर्षित होंगे. नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है.परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा. धार्मिक कार्यों में खर्च होगा. धन संबंधित लेन-देन में सावधानी बरतें.
शुभ अंक-6
शुभ रंग- हरा

मीन राशि- आज अनजान लोगों पर भरोसा न करें. घर और संतान संबंधी शुभ समाचार मिलेंगे. पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंद छाया रहेगा. नए मित्र भी बन सकते हैं. व्यवसायिक और आर्थिक रूप से लाभ होगा. धन खर्च हो सकता है.
शुभ अंक-9
शुभ रंग- मैरून

Next Article

Exit mobile version