18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 28 May 2024: आज का दिन इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा कष्टकारी, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 28 May 2024: आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा बीतने वाला है आज आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी या नहीं सबकुछ जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 28 May 2024: मेष राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से संभलकर रहें. व्यापार में शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. प्रियजन से भेंट मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा. माता-पिता से शुभ समाचार मिलेंगे. घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन कर सकते हैं.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— सफेद

वृष राशि-आज कार्यक्षेत्र में आप वाणी पर संयम रखें. विवाद हो सकता है. व्यापार में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा. जमीन और संपत्ति के कागजात का खास ध्यान रखें. पारिवारिक परिस्थितियों में सुधार होगा. शारीरिकऔर मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— भूरा

मिथुन राशि– आज का दिन कार्यक्षेत्र में शांतिपूर्वक बीतेगा. व्यापार में भाइयों के साथ मेलजोल से आपको लाभ होगा. रिश्तों के प्रति आज आप अधिक भावुक हो सकते हैं. इस कमी को मजबूरी ना बनने दें और किसी को अपना गलत फायदा न उठाने दें.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— हरा

कर्क राशि– आज का दिन कार्यक्षेत्र में काफी व्यस्त रहने वाला है. समय से भोजन का ध्यान अवश्य रखें. व्यापार में आर्थिक लाभ मनमुताबिक होने से मन में प्रसन्नता होगी. जीवनसाथी द्वारा आज कुछ ज्यादा देखभाल मिलने पर स्वयं को आंतरिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— लाल

सिंह राशि– आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा. सहकर्मियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. व्यापार में आज निवेश कम ही रखें. परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा. शाम को परिवार के साथ बाहर घूमने की योजना बनाएंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—नारंगी

कन्या राशि– आज का दिन आपके लिए अनुकूलता भरा होगा. व्यापार में आज आपका व्यवहार आपके काम आयेगा और लाभदायी रहेगा. बड़ो से लाभ होगा. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में मेलजोल बना रहेगा.आज खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— सफेद

तुला राशि– आज व्यापार में आपको पिता और बड़ो से सहायता मिलेगी. मन से चिंता का भार कम होगा. परिवार के किसी सदस्य के साथ बेवजह विवादों में ना उलझें. किसी तरह का मतभेद न हो इसका भी ध्यान रखें. आय से अधिक खर्च बढ़ सकता है.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— भूरा

Also Read: Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी कब है 2 या 3 जून? जानें सही तिथि शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

वृश्चिक राशि– आज कार्यक्षेत्र में आपका मन वैचारिक स्तर पर अटका सा रहेगा और आप अपने मनोबल की दृढ़ता में कमी भी महसूस करेंगे. व्यापार में आज नये कार्य का प्रारंभ न करें. मित्रों से आज आपको विशेष लाभ होगा. रिश्तों के प्रति भावुकता से मन परेशान हो सकता है.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— ग्रे

धनु राशि– आज कार्यक्षेत्र में काफी संभल कर रहने की आवश्यकता है. सहकर्मी से विवाद होना संभव है. व्यापार से संबंधित दस्तावेज के प्रति लापरवाही न बरतें. आज आपकी जरा सी चूक बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की संभावना है.
शुभ अंक — 4
शुभ रंग —गुलाबी

मकर राशि– आज कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की प्रशंसा होगी. कार्य बहुत सरलता से पूरे होंगे. प्रमोशन का योग है. सरकारी कार्यों में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में मधुरता रहेगी. मित्रों से लाभ होगा. किसी से अचानक उपहार मिल सकता है.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— हल्का हरा

कुम्भ राशि-आज कार्यक्षेत्र में आपका दिन सामान्य रहने वाला है. सहकर्मी आज आपसे खर्च करा सकते है. सोच-समझकर और बजट को ध्यान में रखकर ही खर्च करें. व्यापार में विस्तार करने के बारे में विचार करेंगे. परिवार का सहयोग न मिलने पर हताश रहेंगे.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी

मीन राशि—कार्यक्षेत्र में आज आपका दिन शुभ फलदायी रहेगा. बिना किसी के सहयोग से आप स्वयं से कार्य पूर्ण करने में सफल होंगे.परिवार के सदस्यों के साथ आज मेलजोल बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं. अत: क्रोध और वाणी में संयम रखें.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— काला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें