19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 30 July 2024: आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा या कष्टकारी, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 July 2024: आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभ. यह जानने के लिए पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 July 2024 मेष राशि – आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है.आज आप अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें.जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे.अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचे. आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला

वृष राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है.आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन आपके लिए बहुत ख़ूबसूरत रहने वाला है.आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार अवश्य करें. लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—काला

मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपके हंसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को बहुत प्रभावित करेगा. घर में उल्लास का माहौल रहेगा, जो आपके तनावों को कम कर देगा.आज का दिन आपके प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा तथा पार्टनर के साथ कुछ आनंद वाले पल व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.जो आपको नई ऊर्जा से भर देगा.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— हरा

कर्क राशि – आज घर में खुशी का माहौल रहेगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें.आज का दिन आपके लिए सोच समझकर काम करने का है. वाहनों का प्रयोग सावधानी से करें, नहीं तो जल्दबाजी में कोई दुर्घटना हो सकती है.आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था,तो आज उसके मिलने की संभावना है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है.आज कार्यस्थल पर आपका उत्साह बढे़गा. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं.कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है,इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें.आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—ब्लू

कन्या राशि- आज आपकी धन संबंधी परेशानी दूर होगी . लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं.किसी नयी परियोजना पर धन खर्च कर सकते हैं. आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.आज आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं नहीं तो इससे समस्याएं बढ़ सकती है पार्टनरशिप में किसी काम को लेकर आज आपको चिंता रहेगी.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—गुलाबी

तुला राशि- आज आप अपने साथी के प्यार को समझेंगे.आज का दिन आपके लिए बिजनेस में कोई खुशखबरी लेकर आएगा.आपकी कोई पुरानी डील यदि लंबे समय से अटक रही थी,तो वह आज फाइनल हो सकती है.आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.आज आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे.अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— हरा

Also Read: Hariyali Teej 2024: सावन में कब मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. कुछ छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभरेंगे.योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा होगा. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो उसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा. संतान की पढ़ाई को लेकर कोई चिंता सता सकती हैं.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—उजला

धनु राशि- आज अगर आप अपने जीवनसाथी पर क्रोध ज़ाहिर करेंगे, तो आपको तुरन्त प्रतिक्रिया मिल सकती है.इसलिए अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखें . सेहत से जुड़ी समस्याएं आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं.आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए.बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हे स्नेह से दुलारें.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—ब्लू

मकर राशि- आज प्यार-मोहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. दफ़्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है.जिससे काम में आपका मन नहीं लगेगा.आज आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं,इससे आपका मन अशांत हो सकता है.ख़ुद पर क़ाबू रखने की कोशिश करें. .
शुभ अंक—6
शुभ रंग— हरा

कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. व्यापारी अपने व्यापार में धन लगाकर नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे और भविष्य के लिए योजना भी बना पाएंगे.किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं इससे सात्विकता में वृद्धि होगी. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग—पीला

मीन राशि- मानसिक शांति के लिए आज ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. आपकी खाली बैठने की आदत आपके लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो सकती है.संवेदनशीलता और प्रेम की भावनाओं से भरा मन आज किसी अजनबी की तरफ अधिक आकर्षित होगा.व्यापार कर रहे लोगों को किसी को पार्टनर बनाने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको घोखा दे सकता है.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—गुलाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें