Aaj 5 December 2024 Ka Rashifal: तुला राशि वाले आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे, जानें आज 5 दिसंबर 2024 का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 5 December 2024: आज गुरुवार 5 दिसंबर 2024 का दिन जातकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आने वाला है. यहां से जानते हैं ज्‍योतिषी डॉ एन के बेरा से आज का राशिफल

By Shaurya Punj | December 5, 2024 7:08 AM

Aaj Ka Rashifal 5 December 2024: ग्रहों और नक्षत्रों की गति के आधार पर राशिफल का मूल्यांकन किया जाता है.5 दिसंबर को गुरुवार का दिन है.आइए, जानते हैं कि 5 दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.जानें ज्‍योतिषी डॉ एन के बेरा से आज का राशिफल

Aaj Ka Panchang: आज 5 दिसंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय 

मेष-सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए समय लाभप्रद रहेगा,प्रियजनों का आवागमन,सुख-सम्पदा,लोकप्रियता की वृद्ध् होगी,रोग-शोक-दुःश्चिन्ताओं से छुटकारा मिलेगा,जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान मिलेगा,

वृष-सुख-सुविधा के साधन बनेंगे.आर्थिक लाभ.व्यापारिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी,पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.विपरीत स्थितियों में सुधार होगा,प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. लोकप्रियता का विस्तार,अधूरा कार्य पूरा होगा.

मिथुन-धन लाभ,मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति,विरोधियों पर विजय मिलेगा.रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी,लाभकारी वातावरण की शुरूआत है,नये काम में लाभ मिलेगा.गुप्त विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा.

कर्क-माता पिता का सहयोग,प्रभावशाली व्यक्तियों से वांछित सहयोग मिलेगा.मन प्रसन्न रहेगा.सदभावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त होगा,उद्योग-व्यापार में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे.भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी.

सिंह-पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता,मनोकामनाएं पूरी होगी.इच्छित कार्य में सपलता मिलने की संभावना,सामाजिक आदर-सम्मान एवं कर्मबल की वृद्धि होगी,परिस्थितियों में सुधार होगा.

कन्या-विगड़ा काम बनेगा,व्यवसाय में आशातीत लाभ,सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.वाहन-सुख.बेरोजगारों को रोजगार संबंधी नई आशाओं का उदय होगा,धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे,धनागम के अवसर बढ़ेगें,

तुला-नौकरी में उल्लास, दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा,स्वास्थ्य ठीक रहेगा.भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.घर-गृहस्थी में विविध समस्याओं का समाधान,परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे.आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे.

वृश्चिक-पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा.मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.नौकरी में स्थानातंरण पदोन्नति की संभावना,राजनीतिक सम्पर्क प्रभाव बढ़ेगा,चिन्तित मनोरथ की सिद्धि होगी,बिजनेस में शुभ परिवर्तन होगा.

धनु-आर्थिक लाभ,सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा,मित्र-कुटुम्बियों का सहयोग,जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल होगा.विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा,आत्मविश्वास की वृद्धि,रूके कामों में प्रगति,सरकारी सेवा से जुड़े जातकों को अनुकूल परिस्थितियों का लाभ मिलेगा.

मकर-सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए कुछ कर दिखाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा,किसी बृहद योजना को साकार करने में कई लोगों का साथ मिलेगा.परिश्रम-प्रयत्न से आजीविका संबंधी चिंता दूर होगी,साहसिक कार्य में सफलता,पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी.

कुंभ-विरोधियों पर विजय,सामाजिक-राजनीतिक सम्पर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा.बकाये रकम की प्राप्ति होगी.लाभकारी प्रयास सफल होगा,स्वजन-मित्रों का सहयोग,स्वाभिमान और स्वावलम्बन बढ़ेगा,आमदनी में वृद्धि होगी,नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा,घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण,मनोकामनाएं पूरी होगी.

मीन-विना-विचारें कोई काम न करें,चिन्तनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी,परिश्रम का फल मिलेगा, कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा,आपके धैर्य,गम्भीरता एवं सहनशीलता से परिवार में महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा.

Next Article

Exit mobile version