Aaj Ka Rashifal 9 December 2024: ग्रहों और नक्षत्रों की गति के आधार पर राशिफल का मूल्यांकन किया जाता है.9 दिसंबर को सोमवार का दिन है.आइए, जानते हैं कि 9 दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.जानें दैवज्ञ ज्योतिषी डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का राशिफल
Aaj Ka Panchang: आज 9 दिसंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय
मेष
आज कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.अपने कार्य क्षेत्र से जुड़े किसी भी कार्य को कल पर न छोड़ें. किसी बड़े अधिकारी के कारण पदोन्नति या वेतन वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. व्यवसाय में जितना परिश्रम करेंगे उससे अधिक फल प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
शुभ अंक—5,शुभ रंग—गुलाबी
वृषभ
आज आपमें ऊर्जा का प्रवाह अधिक रहेगा.आपके कार्यक्षेत्र में सहायक भी सिद्ध होगा.जरूरत पड़ने पर आपका कोई सहकर्मी आपकी सहायता करेगा.आपको खास ख्याल रखना है कि किसी भी व्यक्ति से अपना कोई भेद नही खोलना है.अगर नए व्यवसाय का आरम्भ करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं, फलदायक रहेगा. अपने व्यवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें.
शुभ अंक—6,शुभ रंग—हरा
मिथुन
आज आपके पिछले सभी कार्य पूर्ण हो सकते हैं,लेकिन आपको धैर्य से काम लेना होगा.हो सकता है मानसिक श्रम अधिक करना पडे. आज क्रोध करने से बचें और तनावमुक्त वातावरण में रहें.व्यापार को बढ़ाने के लिए उसमे कुछ नयापन लाने का प्रयास करें.अपने प्रयासों और दृढ निश्चय से आप जल्दी ही सफलता भी प्राप्त कर सकेंगे.आमदनी के नए मार्ग बनेंगे.जीवनसाथी के साथ किसी सुखद यात्रा पर जा सकते हैं.
शुभ अंक—3,शुभ रंग—ब्लू
कर्क
आज कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है.व्यवसाय को अगर बढ़ाने की सोच रहे हैं तो सावधानी बरतने की आवश्यकता है.सुख सुविधाओं पर आप अधिक ख़र्च करेंगे. संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा.वैवाहिक जीवन में वाद—विवाद कुछ अधिक बढ सकता है,अत: कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा समय जीवन साथी के साथ व्यतीत करें.
शुभ अंक—4,शुभ रंग—श्वेत
सिंह
आज कार्यक्षेत्र में मेहनत से आपको एक अलग पहचान मिलेगी और अधूरे कार्य पूरे होंगे.व्यवसाय में भाग दौड़ अधिक रहेगी.हो सकता की आपके प्रयासों के अनुसार आपको फल की प्राप्ति न हो.आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और धन के आगमन में वृद्धि होगी.सगे सम्बन्धियों से मिलना होगा,लेकिन किसी भी प्रकार की अनबन को अपने बीच न बढ़ने दें.
शुभ अंक—6,शुभ रंग—हरा
कन्या
आज कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको नए अवसर प्राप्त होंगे.जो लोग सरकारी नौकरी में हैं उन्हें भी सफलता प्राप्त हो सकती है. सफलता के कारण आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. व्यवसाय में आपकी समझदारी आपको प्रगति की ओर ले जाएगी. आमदनी में बढोतरी होगी.अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के साथ—साथ मनोरंजन पर धन भी अधिक ख़र्च करेंगे. किसी पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद का समाधान मिलने के संकेत मिल रहे हैं.
शुभ अंक—7,शुभ रंग—नीला
तुला
आज किसी नयी तकनीक से फिर से शुरू करें.कार्यक्षेत्र में वेतन वृद्धि के संयोग है.आपके लिये एक जो सबसे अच्छी बात होने वाली है वह यह कि आपके शत्रु भी आपसे मिल कर चलेंगे और आपके विरुद्ध नहीं जा पाएंगे.जो जातक रियल एस्टेट के क्षेत्र में हैं उन्हें पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.अपनी वैवाहिक जीवन में शांति बनाये रखने के लिए किसी भी बहस में पड़ने से बचें और जीवनसाथी को सम्मान दें.
शुभ अंक—3,शुभ रंग—आसमानी
वृश्चिक
आज सभी आर्थिक मामलों में आपके द्वारा उठाये गए क़दम सफलता दिलाएंगे.आप अपने व्यवसाय को और बढ़ा सकते हैं अथवा किसी नए क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं.आपको एक खास बात का ख्याल रखना है वह यह कि किसी को भी अपने संबंधों को बिगाड़ने का अवसर न दें. संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए अपनी वाणी पर सयंम रखें. मानसिक तनाव से बचना चाहते हैं तो क्रोध न करें और अच्छी नींद लें.
शुभ अंक—8,शुभ रंग—पीला
धनु
आज आपको सफलता प्राप्त होने वाली है.वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति का लाभ भी मिलेगा.सहकर्मियों से आपके अच्छे सम्बन्ध रहेंगे और आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.व्यवसाय में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.सफलता पाने के अपने प्रयासों को रुकने न दें और चिंता न करें.धार्मिक कार्यक्रमों की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा.किसी बड़े-बुज़ुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी आ सकती है.
शुभ अंक—9,शुभ रंग—गुलाबी
मकर
आज अपने आत्मविश्वास के बल पर आप अपनी असफलता को भी सफलता में बदल सकने में सक्षम होंगे.आपका यही आत्मविश्वास आपको कार्यक्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जायेगा. धन प्राप्ति के लिए बहुत सोच समझ कर निवेश करें.अभी बरती गयी सावधानी आपको दीर्घकालीन आर्थिक लाभ पहुंचाएगी.किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी संभव है.किसी को उधार देने से बचें, हानि हो सकती है.
शुभ अंक—6,शुभ रंग—हरा
कुंभ
आज आपके पास कार्यक्षेत्र से संबंधित नये विकल्प आयें.इन विकल्पों में क्या सही है और क्या गलत,इसका चुनाव आपको करना है.मित्रों के सहयोग से अपने अधूरे कार्य पूरे कर सकेंगे. मेहमान आने के कारण और घर के लिए ख़रीदारी की वजह से आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है.नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. व्यवसाय में लाभ की स्थिति रहेगी.आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी.
शुभ अंक—7,शुभ रंग—क्रीम
मीन
आज कार्यक्षेत्र और व्यवसाय दोनों में ही समस्याएं बनी रहें. कार्यक्षेत्र में हर प्रकार की सावधानी बरतें और संयम बनाएं रखें. किसी भी व्यक्ति पर बिना सोचे समझे विश्वास न करें.आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहें और फालतू ख़र्चों पर नियंत्रण बनाएं. बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
शुभ अंक—9,शुभ रंग—लाल