22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,19 अक्टूबर 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों का दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 अक्टूबर 2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

Aaj Ka Rashifal, 19  अक्टूबर 2023: आज तारीख है 19  अक्टूबर 2023 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. देखें आज का राशिफल

मेष
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा.आपके सारे पुराने काम आसानी से हो जाएंगे.आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.रिश्तेदारी में आप किसी के काम आ सकते हैं.

लकी नंबर -5
लकी कलर- पीला

Also Read: Meen Rashifal: आज का मीन राशिफल 19 अक्टूबर 2023, यहां देखें दैनिक राशिफल

वृष
परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं. लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं. याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता.

लकी नंबर -1
लकी कलर –   लाल

Also Read: Kumbh Rashifal: आज का कुम्भ राशिफल 19 अक्टूबर 2023, दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें, देखें दैनिक राशिफल

मिथुन

आज राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष अधिक सबल होगा. आज आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे. परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा. स्थिति लगातार मजबूत होगी.

 लकी नंबर – 5
 लकी कलर – ग्रे

Also Read: Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल 19 अक्टूबर 2023, बिगड़े काम बन सकते हैं, देखें दैनिक राशिफल

कर्क
आज आपका दिन महत्वपूर्ण बना रहेगा.आप दूसरों के काम आ सकते हैं. लोग आपके व्यव्हार से प्रसन्न होंगे. आपकी नए लोगों से मुलाकात हो सकती है.अधिकारियों से संबंध बेहतर बने रहेंगे.

 लकी नंबर – 1
 लकी कलर – नीला

Also Read: Dhanu Rashifal: आज का धनु राशिफल 19 अक्टूबर 2023, कोई शुभ समाचार मिलेगा, यहां देखें दैनिक राशिफल

सिंह
चनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. कोई आपको दिल से सराहेगा.

 लकी नंबर –   5
 लकी कलर – ऑरेंज

Also Read: Vrishchik Rashifal: आज का वृश्चिक राशिफल 19 अक्टूबर 2023, पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, देखें दैनिक राशिफल

कन्या
जितना हो सके घर में रहने का प्रयास करें और घर से बाहर ना निकले. आज का दिन आपके लिए बाहर जाना शुभ नही हैं इसलिये इसका मुख्यतया ध्यान रखें.मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पठन-पाठन व लेखन आदि के काम सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.

 लकी नंबर – 8
 लकी कलर – लाल

Also Read: Tula Rashifal: आज का तुला राशिफल 19 अक्टूबर 2023, शुभ समाचार प्राप्त होंगे, यहां देखें दैनिक राशिफल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
 आज कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले आपको उससे जुड़े जोखिम के उपर भी विचार करना चाहिए. यात्रा पर जाने से आपको खुशी होगी और पैसा फायदेमंद होगा. आपके सारे बिगड़े और रुके काम अचानक बन जायेंगे.

 लकी नंबर – 7
 लकी कलर – लाल

Also Read: Singh Rashifal: सिंह राशिफल 19 अक्टूबर 2023, आज घर में सभी की नज़र अवश्य उतार लें, देखें दैनिक राशिफल

वृश्चिक
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा.इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन थोड़ा सामान्य रहेगा.सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.कोई भी कार्य करने से पहले अपने अधिकारियों या सहकर्मियों की सलाह लेना बेहतर रहेगा.

 लकी नंबर –   9
 लकी कलर – स्लेटी

Also Read: Kark Rashifal: आज का कर्क राशिफल 19 अक्टूबर 2023, दुखद समाचार मिल सकता है, यहां देखें दैनिक राशिफल

धनु
 आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है. इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है.

 लकी नंबर – 6
लकी कलर- हरा

Also Read: Mithun Rashifal: आज का मिथुन राशिफल 19 अक्टूबर 2023, यहां देखें दैनिक राशिफल

मकर
परिवार में किसी सदस्य के साथ पुरानी अनबन चल रही हैं तो आज के दिन उससे खुलकर बात करें. सभी गलतफहमी मिट जाएगी और रिश्ते मजबूत बनेंगे.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. बाहरी व्यक्ति की बातों में न आएं. बड़ा काम करने का मन बनेगा. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. जीवन सुखमय गुजरेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.

लकी नंबर –  7
 लकी कलर- पर्पल

Also Read: Vrishabh Rashifal: वृषभ राशिफल 19 अक्टूबर 2023, आज कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है, देखें दैनिक राशिफल

कुंभ
आज व्यापारियों को पैसों का निवेश अच्छी जगह करने से अधिक लाभ होने की सम्भावना बन रही हैं. अपने मन में जुनून की भावना बनाये रखें और आप देखेंगे की हालात आपसे बहुत कुछ करवा भी लेंगे.

 लकी नंबर – 6
 लकी कलर – हरा

Also Read: Mesh Horoscope: आज का मेष राशिफल 19 अक्टूबर 2023, यहां देखें दैनिक राशिफल

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन भाग्य आपका पूरा-पूरा साथ देगा. आपके लिए दिन फायदेमंद साबित होगा.काम में मन लगेगा.व्यापार में मुनाफा होगा.साथ ही इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा.

लकी नंबर-  7
 लकी कलर –  आसमानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें