![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/dc2e07b3-eeab-4160-ac4f-23d71a259714/1_mesh.jpg)
मेष
रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी.आज आपको अपने पार्टनर पर बहुत प्यार आएगा. उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास किया जा सकता हैं जिससे दोनों के बीच संबंधों में मजबूती आएगी. वे भी आपको अच्छे से समझेंगे.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/21dc036f-6fdb-412e-b0af-5a46e7da4805/2vrish.jpg)
वृष
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें.आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी जो आपको अपना काम सुचारू रूप से चलाने के लिए नयी प्रेरणा देगी.यदि कोई बात कुछ दिनों से परेशान कर रहीं हैं तो उससे लड़ने की इच्छा-शक्ति जागृत होगी.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/249dae6e-88eb-4083-a7af-f74b2cc0fc6f/3mithun.jpg)
मिथुन
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. किसानों के लिए आज का दिन अत्यंत लाभकारी रहेगा.कहीं से आपको अपनी फसल का उचित दाम मिलेगा या बैंक से लाभ मिलेगा.अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखें और किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/e0951d23-f471-4aca-931c-5506e5b445f5/4kark.jpg)
कर्क
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी.कुछ दिनों से की गयी कड़ी मेहनत का परिणाम आज मिल सकता हैं. रचनात्मकता में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा अध्यापकों के द्वारा भी आपकी प्रशंसा की जाएगी.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/71075480-c2a9-47f4-868c-ea18c79f03b6/5singh.jpg)
सिंह
तीर्थदर्शन हो सकता है.सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. नौकरी में चैन रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. काम के बोझ के कारण मानसिक थकान का अनुभव कर सकते हैं. इसलिये आपको विश्राम करने की सलाह दी जाती हैं अन्यथा मानसिक संतुलन बिगड़ सकता हैं जो आपके लिए और आपके परिवार के लिए उचित नही रहेगा.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/6bd76665-bcb7-48bb-90ec-e0115a2b9d73/6_kanya.jpg)
कन्या
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें.आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें.आर्थिक क्षेत्र में नुकसान होने की संभावना हैं लेकिन यह ज्यादा नहीं होगा.आज के दिन आय-व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता हैं. मित्र की सलाह बहुत काम आ सकती हैं.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a5788f26-6756-4bf4-b335-918de992ed9a/7tula.jpg)
तुला
शत्रुओं का पराभव होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है.कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. कार्यसिद्धि होगी.संयुक्त परिवार में रहने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. घर में मस्ती का माहौल रहेगा तथा कोई फंक्शन भी आयोजित हो सकता हैं. आज के दिन ज्यादातर समय परिवार वालों के साथ ही व्यतीत होगा.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/aed594af-d713-4c19-92d1-94f42dadeb80/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें.आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें.आर्थिक क्षेत्र में नुकसान होने की संभावना हैं लेकिन यह ज्यादा नहीं होगा.आज के दिन आय-व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता हैं. मित्र की सलाह बहुत काम आ सकती हैं.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/b2877b46-0c85-41b6-bddc-8533bfc7e27d/9_dhanu.jpg)
धनु
तीर्थदर्शन हो सकता है.सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. नौकरी में चैन रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. काम के बोझ के कारण मानसिक थकान का अनुभव कर सकते हैं. इसलिये आपको विश्राम करने की सलाह दी जाती हैं अन्यथा मानसिक संतुलन बिगड़ सकता हैं जो आपके लिए और आपके परिवार के लिए उचित नही रहेगा.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/51ea4152-5f55-4055-8e5f-d1f8f0598b5d/10makar.jpg)
मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी.कुछ दिनों से की गयी कड़ी मेहनत का परिणाम आज मिल सकता हैं. रचनात्मकता में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा अध्यापकों के द्वारा भी आपकी प्रशंसा की जाएगी.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a96780d0-a2aa-4c59-9e23-8a7b224bc357/11kumbh.jpg)
कुंभ
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. किसानों के लिए आज का दिन अत्यंत लाभकारी रहेगा.कहीं से आपको अपनी फसल का उचित दाम मिलेगा या बैंक से लाभ मिलेगा.अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखें और किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे.
![आज का राशिफल,18 अक्टूबर 2022: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों का आज किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/2aeb117d-7730-4ba1-9b90-4a23975787ef/12meen.jpg)
मीन
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें.आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी जो आपको अपना काम सुचारू रूप से चलाने के लिए नयी प्रेरणा देगी.यदि कोई बात कुछ दिनों से परेशान कर रहीं हैं तो उससे लड़ने की इच्छा-शक्ति जागृत होगी.