Aaj Ka Rashifal,21 नवंबर 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 नवंबर 2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

By Shaurya Punj | November 21, 2023 6:35 AM

Aaj Ka Rashifal,21 नवंबर 2023: आज तारीख है 21 नवंबर 2023 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मन में संशय की स्थिति उत्पन्न होगी और विश्वास में कमी आएगी. ऐसे में किसी सीनियर का मार्गदर्शन काम में आएगा.स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स समय का लाभ ले सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. धनार्जन सुगम होगा.

 लकी नंबर-   3
लकी कलर-संतरी

Also Read: Aries Horoscope Today: आज का मेष राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
घर की बात को बाहर ना कहे. पेट संबंधी समस्या हो सकती है इसलिये बाहर का खाना बिल्कुल ना खाए. घर का बना हल्का भोजन करें.पठन-पाठन व लेखन आदि कामों में मन लगेगा. सफलता प्राप्त होगी. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. मस्तिष्क में नए-नए विचार आएंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.

 लकी नंबर – 1
 लकी कलर -स्लेटी

Also Read: Taurus Horoscope Today: आज का वृषभ  राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रेम संबंधो में खटास उत्पन्न होगी और आपका ध्यान भी इधर-उधर भटकेगा. किसी अनजान व्यक्ति के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता हैं जिससे तनाव होगा.कम मेहनत से ही कार्यसिद्धि होगी. काफी समय से रुके कार्य पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी. कार्य की प्रशंसा होगी. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे.

लकी नंबर-6

 लकी कलर-भूरा

Also Read: Gemini Horoscope Today: आज का मिथुन राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
काम में सफलता मिलेगी और अचानक से धन लाभ हो सकता है. अनजान व्यक्ति के साथ निजी बातों को साझा करने से बचें.घर में भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी. निवेश आदि मनोनुकूल लाभ देंगे. प्रमाद न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. भागदौड़ रहेगी.

 लकी नंबर-  2
 लकी कलर -लाल

Also Read: Kark Horoscope Today: आज का कर्क राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अकेलापन महसूस होगा जिस कारण मन अशांत रहेगा. किसी मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करें या बाहर घूमने निकले. भगवान के सामने ध्यान लगाए.नए मित्र बनेंगे. नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. अच्‍छी खबर मिलने से प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. किसी भी तरह के विवाद में भाग न लें.
लकी नंबर- 6
लकी कलर-पीला

Also Read: Leo Horoscope Today: आज का सिंह राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिस कारण सभी का मन थोड़ा उदास रहेगा. धैर्य से काम ले और अपने शब्दों का चुनाव सही से करे.भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. कारोबार अच्‍छा चलेगा. पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा.

 लकी नंबर – 1
 लकी कलर – हरा

Also Read: Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिस कारण सभी का मन थोड़ा उदास रहेगा. धैर्य से काम ले और अपने शब्दों का चुनाव सही से करे.आर्थिक नीति का परिवर्तन सुखद रहेगा. कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे. किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए काम मिल सकते हैं.

 लकी नंबर –   1
 लकी कलर –   हरा

Also Read: Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भाई-बहन के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. व्यापार में घाटा हो सकता हैं. मन में किसी बात को लेकर उलझन वाली स्थिति बनी रहेगी.महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. समय शीघ्र ही बदलेगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें.

लकी नंबर –  4
 लकी कलर –काला

Also Read: Scorpio Horoscope Today: आज का वृश्चिक राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
नौकरी में कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता हैं जिस कारण मन भारी रहेगा. घर में समय कम देने के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं.शारीरिक कष्ट की आशंका प्रबल है अत: लापरवाही न करें. अध्यात्म तथा तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. किसी विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा.

 लकी नंबर – 2

 लकी कलर-
श्वेत

Also Read: Sagittarius Horoscope Today: आज का धनु राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी के साथ अनबन हो सकती हैं जो एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकती हैं. इसलिये पहले से ही सावधान रहे और किसी के भी साथ उलझने से बचे.व्ययवृद्धि होगी. बजट बिगड़ेगा. दूसरों से अपेक्षा पूरी नहीं होगी. कार्य की गति धीमी रहेगी. नौकरी में कार्यभार रहेगा.

 लकी नंबर – 9
 लकी कलर-गुलाबी

Also Read: Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोई बात मन ही मन में परेशान करेगी लेकिन आप किसी से कह नहीं पाएंगे. ऐसे में अपना ध्यान एक जगह एकाग्र करें और शांत मन से उसे हल करने का प्रयास करें.रुका पैसा मिल सकता है. यात्रा में जल्दबाजी न करें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सभी कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. उत्साह बना रहेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें.

 लकी नंबर – 8

 लकी कलर – नारंगी

Also Read: Aquarius Horoscope Today: आज का कुम्भ राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन थोड़ा नीरस रहेगा और कुछ नही करने का मन करेगा. आलस ज्यादा होगा और काम कम. घर में मेहमान भी आ सकते हैं.पारिवारिक मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ता‍व मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है. घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.

लकी नंबर -7
 लकी कलर-आसमानी

Also Read: Pisces  Horoscope Today: आज का  मीन राशिफल 21 नवंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Next Article

Exit mobile version