15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 19 April 2024: आज मेष समेत ये 5 राशि वाले रहे सतर्क, जानें 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 19 April 2024: आज 19 अप्रैल दिन शुक्रवार है. आज का दिन मेष से मीन राशि के जातक के लिए कैसा रहने वाला है, इसके बारे में ग्रहों की स्थिति और चाल के अनुसार आकलन किया गया है. यहां पढ़ें दैनिक राशिफल-

Aaj Ka Rashifal 19 April 2024 मेष राशि- आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी जनक रहने वाला है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. चिंताओं और शारीरिक समस्याओं से जूझते हुए आज के दिन को बिताएंगे, लेकिन अपनी बुद्धि कौशल और कार्यकुशलता के बल पर काम और रिश्ते में तालमेल बिठाकर हर स्थिति को अपने पक्ष में करना आपको आता है और इसी खूबी से आपको आज सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन सुख से भरपूर रहेगा. प्रेम जीवन में तनाव के बावजूद स्थिति काबू में रहेगी. काम के सिलसिले में आज दिन मजबूत रहेगा.
शुभ अंक-8
शुभ रंग-हल्का पीला

वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया है. आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे. अपने लवर से काफी अच्छी बातें करेंगे, जिससे आज का दिन उन्हें भी प्रेम का एहसास होगा और रिश्ता मजबूत बनेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज काफी अच्छा रहेगा और रिश्ते में आत्मीयता बढ़ेगी और रोमांस बढ़ेगा. काम के सिलसिले में आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी तरक्की हो सकती है और आप के कार्यभार में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, जो लोग विदेश रहते हैं, उन्हें कुछ अच्छा लाभ मिल सकता है. आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी.
शुभ अंक-7
शुभ रंग-नीला

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा. आप खुद पर विश्वास रखेंगे और कामों को बड़े अच्छे तरीके से निपटा देंगे, जिससे आप आसानी से ही हर काम में बढ़ जाएंगे. काम के सिलसिले में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और पारिवारिक जीवन सुख देने वाला साबित होगा. प्रेम जीवन में आप अपने बुद्धि कौशल से आज के दिन को अच्छा बनाएंगे और उनसे खूब बातें करेंगे. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सामान्य रूप से बीतेगा. काम के सिलसिले में आपको और थोड़ा ध्यान देकर काम करना होगा और अपनी चिंताओं से मुक्त रहना होगा.
शुभ अंक-3
शुभ रंग-हरा

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए मजबूत रहेगा. किसी दोस्त या पड़ोसी से कुछ खास विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसमें उनकी राय लेकर आप काम करेंगे. नौकरी पेशा लोगों को बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और उनके काम में सफलता दिखाई देगी. उनका काम लोगों की नजरों में आएगा. व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे. शादीशुदा जीवन में आज का दिन अच्छा रहेगा और जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उनके लिए आज दिन रोमांटिक होने वाला है.
शुभ अंक-4
शुभ रंग-पीला

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपको संपत्ति संबंधित कोई फायदा हो सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा. जीवनसाथी थोड़ा गुस्से वाला होगा, जिस पर आपको ध्यान देना होगा. परिवार का माहौल सुखद रहेगा. घर परिवार में प्रेम बढ़ेगा. प्रेमी लोगों को आज थोड़ा ध्यान से चलना होगा और रिश्ते में नीरसता रहेगी. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपका व्यापार बढ़ेगा, इसलिए खर्चे अधिक होंगे.
शुभ अंक-5
शुभ रंग-गुलाबी

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आप अपने आप पर भरोसा करेंगे और खुद में आत्मविश्वास महसूस करेंगे, जिसके बल पर आज आप विजय हासिल करेंगे. भाग्य का सितारा भी बुलंद रहेगा, जिससे कामों में कम मेहनत से ही सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को भी आज अपनी बुद्धि का फल मिलेगा. व्यापारी वर्ग को बिजनेस में कोई नई डील हाथ लग सकती है, जिससे उन्हें मुनाफा होगा. खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे, लेकिन इनकम अच्छी रहेगी. सेहत कमजोर हो सकती है.
शुभ अंक-2
शुभ रंग-क्रीम

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपके खर्चे अधिक रहेंगे. मानसिक तनाव आप पर भारी रहेगा. घर परिवार की चिंता आपको परेशान कर सकती है. आपको यह महसूस होने लगे कि आपके काम का आपको इस समय में अच्छा प्रतिफल नहीं मिलेगा या आपकी तनख्वाह कम मिले, इससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ मिलेगा. सरकार से भी कोई फायदा मिल सकता है. टैक्स बचत का भी कोई लाभ इस समय में आपको प्राप्त हो सकता है. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन जीने वाले लोगों लोगों में आज तनाव की स्थिति रहेगी.
शुभ अंक-7
शुभ रंग- आसमानी

वृश्चिक राशि- आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा रहेगा. आपकी इनकम बढ़ेगी और इनकम को और कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में आप काफी विचार करेंगे. प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा आप काफी क्रिएटिव रहेंगे और अपने प्रिय को खुश रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे, जिससे रिश्ता मजबूत रहेगा. शादीशुदा लोगों का जीवन संतुष्ट रहेगा. आपका दिन अच्छा जाएगा. परिवार में कुछ नई खरीद-फरोख्त की बातें हो सकती हैं. आपकी सेहत मजबूत होगी. काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपको अपने साथी कर्मचारियों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वह आपके बहुत काम आएंगे.
शुभ अंक-8
शुभ रंग-श्वेत

Also Read: Pradosh Vrat in April 2024: कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत 20 या 21 अप्रैल, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और अपने सवाल का जवाब

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए मजबूत रहेगा. आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे और उसी में ज्यादा व्यस्त रहेंगे, जिससे अन्य क्षेत्रों से थोड़ा दूर रह सकते हैं. इस मेहनत का आपको फल भी मिलेगा और आपकी इनकम बढ़ेगी. कुछ लोग नई नौकरी के प्रयास कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आप जब भी किसी से बात करें, थोड़ा सोच समझ कर बात करें. क्योंकि आज कुछ किसी को ऐसा कह सकते हैं, जो उन्हें बुरा लग जाए. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. शादीशुदा लोगों को आज तोलमोल कर बोलना ठीक रहेगा.
शुभ अंक-9
शुभ रंग-पीला

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप किसी लंबी यात्रा की प्लानिंग में लगे हुए हैं, लेकिन याद रखें कि अभी यात्रा के लिए उचित समय नहीं आया है. थोड़ा विश्राम करें और उचित समय आने पर इस काम को अंजाम दें, लेकिन आप तैयारी शुरू कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी मेहनत सर चढ़कर बोलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. परिवार में समझदारी बढ़ेगी. एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अपने दिल की बात प्रिय से कहने में आसानी होगी.
शुभ अंक-3
शुभ रंग-नीला

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपको बेवजह की चिंताओं से बाहर निकलकर आगे के बारे में सोचना चाहिए ताकि समस्याओं से मुक्ति मिल सके. सेहत कमजोर रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें दांपत्य जीवन में गुस्सा बढ़ने से स्थिति बिगड़ सकती है, इसलिए सावधानी रखनी जरूरी होगी. प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. स्वयं पर भरोसा बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर किसी की मदद जरूर करें.
शुभ अंक-7
शुभ रंग-बैंगनी

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इससे आपके रिश्ते में और रोमांस और अपनापन बढ़ेगा. प्रेमी युगल के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा. फिर भी उन्हें अपनी बात अपने प्रिय को बताने में आसानी होगी, जिससे आपसी समझ बढ़ेगी. सेहत मजबूत रहेगी. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इनकम भी अच्छी होगी. काम के सिलसिले में आपको अच्छा काम करने का मौका मिलेगा और आपकी तारीफ होगी.
शुभ अंक-9
शुभ रंग-लाल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें