Aaj Ka Rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 मार्च  2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, पढ़ें अपना आज का राशिफल...

By Bimla Kumari | March 19, 2023 6:50 AM
undefined
Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 13

मेष राशि- घर में किसी बात को लेकर गहन चर्चा संभव है.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ होगा. नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 14

वृष राशि- किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी. आर्थिक समस्या बनी रहेगी. व्यसनाधीनता से बचें. व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा. यात्रा सफल रहेगी. आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 15

मिथुन राशि- आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलगे तथा नए कार्यों को करने का जोश आएगा.घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. जल्दबाजी न करें. नई योजना बनेगी. नए अनुबंध होंगे. 

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 16

कर्क राशि- ऐसे में किसी भी विचार को मूर्त रूप देने से पूर्व किसी अपने के साथ विचार-विमर्श करेंगे तो बेहतर रहेगा.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा. पूँजी निवेश बढ़ेगा. 

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 17

सिंह राशि- परिवार वालों का साथ मिलेगा लेकिन वह संतोषप्रद नही होगा.फालतू खर्च होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. चिंता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. नवीन मुलाकातों से लाभ होगा. आमदनी बढ़ेगी.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 18

कन्या राशि- किसी बात को लेकर डांट सुननी पड़ सकती हैं. जोड़ों का दर्द हो सकता हैं.शारीरिक कष्‍ट से बाधा संभव है. भागदौड़ रहेगी. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. राजकीय सहयोग मिलेगा. कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 19

तुला राशि- किसी अपने के द्वारा आपकी सहायता की जाएगी लेकिन संतोष नहीं मिल पाएगा.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 20

वृश्चिक राशि- .भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. रोजगार मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा. सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी. व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 21

धनु राशि- स्वयं पर विश्वास मजबूत होगा तथा प्रियजनों के साथ संबंधों में और मजबूती आएगी. घर का काम अधिक होगा. माता का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है.पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 22

मकर राशि- मित्र के द्वारा आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिस कारण संबंधों में भी खटास उत्पन्न होगी. व्यापार में उन्नति संभव है तथा बाजार में आपको लेकर अच्छा माहौल बनेगा.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. 

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 23

कुंभ राशि- प्रतिभा में निखार आएगा तथा अपनों की बात सहायक सिद्ध होगी. आकस्मिक रूप से धन लाभ मिलने के संकेत हैं.प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा प्राप्त होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा.

Aaj ka rashifal,19 मार्च 2023: मेष-मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना आज का राशिफल 24

मीन राशि- करियर में बदलाव की इच्छा होगी तथा कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. आलोचकों की संख्या बढ़ सकती हैं तथा उनकी कोई बात आपके मन को खिन्न-भिन्न भी कर सकती हैं.

Exit mobile version