Aaj Ka Rashifal, 31 मार्च 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 31  मार्च  2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, पढ़ें अपना आज का राशिफल ...

By Shaurya Punj | March 31, 2023 11:17 AM

Aaj Ka Rashifal,31  मार्च 2023:आज तारीख है 31  मार्च  2023 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

Also Read: Aaj Ka Love Rashifal, 31 मार्च 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन  कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

Also Read: Aaj Ka Rashifal, 31 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

परिवार के साथ संबंधों को बेहतर करने में सहायता मिलेगी. किसी पुराने मित्र से मिलना भी हो सकता हैं जो पुरानी यादों को भी ताजा कर देंगे. सभी से सहयोग प्राप्त होगा तथा मन खुश रहेगा.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकते हैं. बेवजह तनाव रह सकता है. सिर में चोट लग सकती है. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

 लकी नंबर 6

 लकी कलर केसरी

Also Read: Aries Horoscope Today: आज का मेष राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

घर पर किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता हैं और ज्यादातर समय उसी में लगा रहेगा. रिश्तेदारों का आना भी लगा रहेगा. शाम होते-होते कुछ ऐसा घटित होगा जो सभी को प्रसन्न कर देगा.जल्दबाजी से चोट लग सकती है. कुसंगति से बचें. कोई अप्रत्याशित खर्च सामने आएगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. असमंजस की स्थिति बनेगी. लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें.
 

लकी नंबर 4
 लकी कलर नीला

Also Read: Taurus Horoscope Today: आज का वृषभ राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

रिश्तों में चल रही गलतफहमियां बढ़ जाएगी. यदि समय रहते उन्हें दूर नही किया गया तो रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती है. आर्थिक मामलों में सजगता रखने की बहुत आवश्यकता है.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.

लकी नंबर 8
लकी कलर पीला

Also Read: Gemini Horoscope Today: आज का मिथुन राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती है तथा मन भी बेचैन रहने की संभावना है. मन किसी काम में कम ही लग पाएगा तथा क्या किया जाये और क्या नही, इसी दुविधा में फंसे रहेंगे.किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. बातचीत में संयम रखें. शत्रुता में कमी रहेगी. स्थायी संपत्ति की खरीदी-बिक्री की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.

 लकी नंबर 1
 लकी कलर गुलाबी

Also Read: Kark Horoscope Today: आज का कर्क राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

चीज़ों को सही तरीके से समझने की आवश्यकता हैं अन्यथा वे और ज्यादा उलझ जाएगी. यदि आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी हैं तो उसको हल्के में ना ले और डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर ले.यात्रा लंबी तथा मनोरंजक रह सकती है. अप्रत्याशित लाभ के योग हैं. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत होगा.

 लकी नंबर 4
 लकी कलर भूरा

Also Read: Leo Horoscope Today: आज का सिंह राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कॉलेज में पढ़ते हैं तो आज के दिन कुछ ऐसा प्राप्त होगा जिससे मन में खुशी का भाव रहेगा. पिता का सहयोग प्राप्त होगा तथा उनसे उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा. व्यापार में उन्नति देखने को मिलेगी.ऐश्वर्यादि पर खर्च होगा. यश बढ़ेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नए काम मिल सकते हैं. आर्थिक वृद्धि के लिए योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा.

 लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे

Also Read: Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

भाग्य का साथ मिलेगा तथा अड़चने दूर होंगी. करियर को लेकर एक साफ दृष्टिकोण बनेगा तथा मन भी पहले की अपेक्षा शांत रहेगा. यदि किसी के साथ वाद-विवाद चल रहा है तो वह भी दूर होगा.बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. सृजनशीलता का विकास होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. व्यापार-व्यवसाय सुखद रहेगा. जल्दबाजी न करें.

लकी नंबर 5
लकी कलर मैरूम

Also Read: Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ फल देने वाला होगा तथा उन्हें अपने ग्राहकों का साथ मिलेगा. बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा तथा छवि में सुधार देखने को मिलेगा.शत्रु पीठ पीछे षड्यंत्र रच सकते हैं. प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. पुराने रोग को नजरअंदाज न करें.

 लकी नंबर
3

 लकी कलर आसमानी

Also Read: Scorpio Horoscope Today: आज का वृश्चिक राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

संगीत, कला और फैशन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा तथा नए अवसर प्राप्त होंगे जो उनका करियर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे.परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.
 लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी

Also Read: Sagittarius Horoscope Today: आज का धनु राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताएंगे तथा उन्हें अच्छे से जानने का अवसर प्राप्त होगा. माता-पिता आपको लेकर आशान्वित रहेंगे. रिश्तेदारों का घर पर आना हो सकता है.सुख के साधन जुटेंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. मित्रों का साथ मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. किसी विवाद में विजय मिल सकती है. सामाजिक काम करने का मन बनेगा.

लकी नंबर 7
 लकी कलर हरा

Also Read: Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आर्थिक तंगी दूर होगी तथा धन लाभ मिलेगा. विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ कही बाहर जाना होगा तथा उनका आपके प्रति विश्वास मजबूत होगा. सामाजित जीवन अच्छा रहने के संकेत है.विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. किसी धार्मिक स्थल के दर्शन का कार्यक्रम बन सकता है. मित्रों से भेंट होगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत

Also Read: Aquarius Horoscope Today: आज का कुम्भ राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

माँ का स्वास्थ्य ढीला रह सकता हैं. विवाहित हैं तो पत्नी का स्वास्थ्य भी खराब रहने की संभावना है. ऐसे में उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखे और समय पर भोजन इत्यादि दे.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अनहोनी की आशंका निर्मूल नहीं हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों के मामलों में हाथ न डालें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

लकी नंबर 1
लकी कलर स्लेटी

Also Read: Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 31 मार्च, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Next Article

Exit mobile version