Aaj Ka Rashifal,11 अगस्त 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 11 अगस्त 2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, पढ़ें अपना आज का राशिफल...

By Shaurya Punj | August 11, 2023 8:24 AM

Aaj Ka Rashifal,11 अगस्त 2023: आज तारीख है 11 अगस्त 2023 दिन   शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

Also Read: Aaj Ka Love Rashifal, 11 अगस्त 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन  कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

Also Read: Aaj Ka Rashifal, 11 अगस्त 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.  घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. यात्रा व निवेश मनोनुकूल रहेंगे.  कानूनी मामलों में लापरवाही न करें.  सम्मान व कीर्ति में वृद्धि होगी. नयी नौकरी की तलाश में है तो आज आपको कुछ ऑफर तो आ सकते हैं लेकिन आप उसमे कम रुचि लेंगे.  आपका ध्यान किसी ऐसे अवसर की तलाश में रहेगा जिसके मिलने में शायद थोड़ी देरी लगे.

 लकी नंबर 6
 लकी कलर  हरा

Also Read: आज का मेष राशिफल  11 अगस्त 2023: आर्थिक रूप से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.  यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा.  प्रसन्नता रहेगी.  पारिवारिक जिम्मेदारी का पूर्ण ध्यान रखें. रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा.  व्यापार करते है तो आज कुछ घाटा तो होगा लेकिन समझदारी से काम लेंगे तो वही लाभ में बदल जायेगा. इसलिये सजग रहे और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.

 लकी नंबर  9
 लकी कलर श्वेत

Also Read: आज का वृषभ राशिफल  11 अगस्त 2023: जीवनसाथी का सख्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे.  संतान पर अनावश्यक रोक न लगाएँ. धन लाभ होने की भी संभावना है.  सामाजिक कार्यों में सीमित रहें. नए शत्रु बन सकते है जो आपका अहित करने का सोचेंगे. ऐसे में किसी के साथ ऐसी बात साँझा ना करे जो बाद में आपके लिए ही मुसीबत बन जाए.

लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 11 अगस्त 2023: परिवारजनों के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

मेहनत का फल मिलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.  प्रतिष्ठा बढ़ेगी.  निवेश.  यात्रा व नौकरी लाभ देंगे.  अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे. इच्छित काम पूर्ण हो सकेंगे परिवार में ही किसी के प्रति आकर्षण आएगा और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिससे रिश्तो में मजबूती आएगी.

 लकी नंबर 2
 लकी कलर  केसरी

Also Read: आज का कर्क राशिफल 11 अगस्त 2023: कोशिशों के पूरा होने में थोड़ी देर हो सकती है

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अतिथियों का आगमन होगा.  उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. स्वाभिमान रहेगा. प्रमाद न करें.  बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे. वैवाहिक अड़चनें समाप्त होंगी. आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.  और आप उसमे सफल भी होंगे. अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

लकी नंबर 3
लकी कलर  नीला

Also Read: आज का सिंह राशिफल 11 अगस्त 2023: आप में नया कार्य प्रारंभ करने की प्रेरणा जागृत होगी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.  भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. भौतिक विकास के कार्यों को बल मिलेगा.  भागीदारी के प्रस्ताव आएँगे.  दिनचर्या नियमित रहेगी. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का मन आज के दिन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा.  आप ज्यादातर अपनी रुचि के कार्य करेंगे जिसमे आपको अपने भाई-बहनों का भी साथ मिलेगा.

 लकी नंबर  5
लकी कलर  पीला

Also Read: आज का कन्या राशिफल 11 अगस्त 2023: आप अपना कुछ समय अपनी कला को निखारने में दे सकते हैं

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

क्रोध पर नियंत्रण रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों पर अतिविश्वास न करें.  नई योजनाओं का सूत्रपात होगा.  आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर में किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. घर में किसी के साथ कुछ शेयर करने का मन करेगा लेकिन कर नहीं पाएंगे.

लकी नंबर  1
 लकी कलर  गुलाबी

Also Read: आज का तुला राशिफल 11 अगस्त 2023: लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

लेन-देन में सावधानी रखें. पुरानी लेनदारी वसूल होगी.  यात्रा सफल रहेगी.  प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें.  नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी.  व्यवहार-कुशलता से समस्या का समाधान संभव है. मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आज आपके लिए कुछ अच्छे जॉब ऑफर आएंगे. इसलिये किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे और उस पर अच्छे से सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.

 लकी नंबर 8
 लकी कलर भूरा

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 11 अगस्त 2023: आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

योजना फलीभूत होगी.  धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी.  कार्यप्रणाली में सुधार होगा. अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे.  जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी.  विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो मन में उदासी का भाव आएगा. किसी के प्रति शत्रु भाव भी रख सकते है. परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है.

 लकी नंबर 3
लकी कलर ग्रे

Also Read: आज का धनु राशिफल 11 अगस्त 2023: अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.  सत्संग का लाभ मिलेगा.  व्यवसाय ठीक चलेगा.  प्रसन्नता रहेगी.  प्रमाद न करें. नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे.  सुखद यात्रा के योग हैं. रचनात्मक काम होंगे.  अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शाम के समय पेट दर्द की शिकायत रह सकती है. इसलिये बाहर का खाना ना खाए और घर का बना पौष्टिक भोजन ही ग्रहण करें.

 लकी नंबर  7
लकी कलर मैरून

Also Read: आज का मकर राशिफल 11 अगस्त 2023: अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें आप थोड़े भावुक हो सकते हैं

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यापार लाभप्रद रहेगा.  पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.  विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा. व्यापार अच्छा चलेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. शादी को एक वर्ष का कम समय हुआ हैं तो आज आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी और रिश्तों में मजबूती आएगी.

 लकी नंबर 4
 लकी कलर आसमानी

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 11 अगस्त 2023: बिजनेसमैन को बेहतर अपॉर्चुनिटिज मिलेगी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी.  कानूनी बाधा दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी.  परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएँगे. काम के प्रति लापरवाही न करें.  कॉलेज के छात्रों की आज अपने किसी सहपाठी के साथ नोकझोंक हो सकती हैं लेकिन समय रहते वह सुलझ जाएगी.  घर में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा.

लकी नंबर  2
 लकी कलर संतरी

Also Read: आज का मीन राशिफल 11 अगस्त 2023: कुसंगति से हानि होगी, वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें

Next Article

Exit mobile version