Aaj Ka Rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल

Aaj Ka Rashifal, 20 फरवरी 2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, पढ़ें अपना आज का राशिफल...

By Bimla Kumari | February 20, 2023 3:46 PM
undefined
Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 13

मेष- प्राइवेट जॉब करते है तो ऑफिस में कुछ लोग आपसे ईर्ष्या की भावना रख सकते है. उनके द्वारा आपके बारे में भ्रांति फैलाने का भी प्रयास किया जायेगा. ऐसे में आप ऑफिस की पॉलिटिक्स से खुद को दूर रखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 14

वृष राशि- आज के दिन आपका अपने प्रेमी के साथ मिलना होगा और आप उनके साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. दोनों के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ेगा तथा पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 15

मिथुन राशि- आज आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है. यदि आपने आज के दिन अच्छे से काम किया तो बात बन जाएगी और व्यापार को एक नयी गति मिलेगी.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 16

कर्क राशि- पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर चिंता रह सकती है. उनका अपनी पढ़ाई से मोहभंग भी हो सकता है तथा वे अपना करियर किसी और क्षेत्र में बनाने का विचार कर सकते है.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 17

सिंह राशि- यदि आपने ठंडे दिमाग से काम नही लिया तो यह मतभेद आगे चलकर एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकते है.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 18

कन्या राशि- आपके भाई या बहन है तो किसी तीसरे के द्वारा आप दोनों के रिश्तो के बीच कड़वाहट पैदा करने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए किसी पुरानी बात का सहारा लिया जायेगा.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 19

तुला राशि- बड़ा काम करने का मन बनेगा.यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो आज आप अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा लगाव महसूस करेंगे.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 20

वृश्चिक राशि- यदि आप 11वीं या 12वीं में है तो आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. अध्यापकों से उचित सहयोग प्राप्त होगा और मित्रों से भी सहायता मिलेगी.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 21

धनु राशि- यदि आप सिंगल है और किसी जीवनसाथी की तलाश में है तो आज के दिन सोशल मीडिया पर किसी के साथ सकारात्मक बातचीत शुरू हो सकती है जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल जाएगी.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 22

मकर राशि- कुछ बातों को लेकर तनाव रह सकता है जिस कारण नींद कम आने, बेचैनी रहने या कुछ ऐसी समस्याएं परेशान कर सकती है.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 23

कुंभ राशि- कुछ बातों को लेकर तनाव रह सकता है जिस कारण नींद कम आने, बेचैनी रहने या कुछ ऐसी समस्याएं परेशान कर सकती है.

Aaj ka rashifal,20 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों में किसकी किस्मत देगी साथ, पढ़ें अपना भाग्यफल 24

मीन राशि- प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन उत्तम परिणाम देने वाला रहेगा और दोनों के बीच रिश्तो में गर्माहट बनी रहेगी. ऐसे में धैर्य से काम ले और कोई भी निर्णय सोच-समझ कर ही करे.

Exit mobile version