Aaj Ka Rashifal, 3 अप्रैल 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

logo_app

मेष राशिसामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.नई आर्थिक नीति बनेगी.तत्काल लाभ नहीं होगा.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.कार्य में वृद्धि होगी.भाग्य की अनुकूलता रहेगी.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

मेष राशि

वृषभ राशिपुराना रोग उभर सकता है.बड़े खर्च होंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है.समय पर व्यवस्था नहीं होगी.तनाव रहेगा.क्रोध न करें.नकारात्मकता रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.

वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

वृषभ राशि

मिथुन राशिकोई बड़े काम की योजना बनेगी.लाभ में वृद्धि होगी.घर-बाहर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.शत्रुओं में कमी होगी.सुख के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि

कर्क राशिकीमती वस्तु गुम होने से तनाव रहेगा.अपेक्षाकृत कार्यों में विघ्न आ सकते हैं.आय में निश्चितता रहेगी.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.बेवजह विवाद हो सकता है.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

कर्क राशि

सिंह राशिनौकरी में मातहत सहयोग करेंगे.अच्छी खबर मिलेगी.प्रसन्नता रहेगी.पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.नए मित्र बनेंगे.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि

कन्या राशिव्यवसाय लाभदायक रहेगा.नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं.आय में वृद्धि होगी.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.नए अनुबंध हो सकते हैं.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि

तुला राशिआय में वृद्धि होगी.भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं.बेरोजगारी दूर होगी.विवेक से निर्णय लें.लाभ में वृद्धि तथा समस्या का निराकरण होगा.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला राशि

वृश्चिक राशिबेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.ईर्ष्यालु लोगों से सावधान रहें.व्यवसाय ठीक चलेगा.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि

धनु राशिशत्रुओं का पराभव होगा.प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें.राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी.व्यय बढ़ेगा.धनार्जन सहज होगा.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि

मकर राशिकिसी की बातों पर अधिक भरोसा न करें.आय में निश्चितता रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.आलस्य हावी रहेगा.अपने काम से काम रखें.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि

कुंभ राशिनलाभ होगा.समय पर काम बनने से प्रसन्नता रहेगी.किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.जोखिम व जमानत के कार्य टालें.चिंता रहेगी.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि

मीन राशिपारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.चोट व रोग से बाधा व हानि संभव है.कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता घट सकती है.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि