आज का सिंह राशिफल 15 मार्च 2024: शत्रुओं के कारण मूड खराब हो सकता है

Today horoscope आज का सिंह राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 15 मार्च 2024 horoscope in hindi: सिंह राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें… सिंह- आज का दिन […]

By Shaurya Punj | March 15, 2024 12:50 AM
an image

Today horoscope आज का सिंह राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 15 मार्च 2024 horoscope in hindi: सिंह राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

सिंह- आज का दिन आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा. यदि आप किसी जमीन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो निसंकोच करें, क्योंकि यह आपके लिए लाभदायक रहेगी. सायंकाल के समय कार्यक्षेत्र में आपका आपके कुछ शत्रुओं के कारण मूड खराब हो सकता है, लेकिन आपको उसमें भी अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा. आज आप यदि किसी डील को फाइनल करें, तो ईमानदारी से करें, तभी वह आपको भरपूर लाभ दे सकेगी.

लव राशिफल- आज फैमिली लाइफ खुशनुमा रहेगी. संतान का सुख भरपूर मिलेगा. अंतरंग रिश्तों में मुखौटा ओढ़ कर रखना ही बेहतर होगा. भावनात्मक सहारा पाने की लालसा बनी रहेगी.

हेल्थ राशिफल-अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने पर अधिक जोर दें. स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, योजना बनाने और नई आदतें शामिल करने का यह अच्छा समय है. विभिन्न फिटनेस दिनचर्या का अन्वेषण और प्रयोग न करें. आप वह ढूंढ रही हैं, जो आपके शरीर और शेड्यूल के लिए सबसे उपयुक्त हो. रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए संतुलित आहार लें. याद रखें कि आत्म-देखभाल सेल्फिशनेस नहीं है. यह आवश्यक है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—लाल
सिंह राशिफल वालों के लिए आर्थिक राशिफल
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. स्वच्छ छवि का निर्माण होगा. आज आपको सभी कार्य में सावधानी रखने की जरूरत है. पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. ऑफिस में लोग आपके काम का विरोध कर सकता है.

शुक्रवार को करें ये उपाय
अगर आप अपने जीवन में सुख बनाये रखना चाहते हैं. तो इसके लिये शुक्रवार के दिन बाजार से मां लक्ष्मी की कमल के फूल पर बैठी हुई एक तस्वीर लाएं और अपने मन्दिर में स्थापित करें. इसके बाद देवी मां को सबसे पहले पुष्प अर्पित करें. फिर धूप-दीप आदि से उनकी पूजा करें. शुक्रवार के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में सुख बना रहेगा.शुक्रवार के दिन केसर का उपाय सबसे बेहतर माना जाता है. शुक्रवार को केसर दूध में डालकर या केसर की खीर बनाकर भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं और फिर परिवार के सदस्यों में बांटें. इससे जीवन में खुशहाली आती है और आर्थिक तंगी भी नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version