19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ank Jyotish/Numerology, 2 July 2021: व्यर्थ के कार्यों में आज इनका समय होगा बर्बाद, खर्चे भी होंगे फिजूल के, जानें आज किन्हें यात्रा से करना चाहिए परहेज

Numerology, 2 July 2021, Ank Jyotish 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal, Horoscope: आज 02 जुलाई 2021, शुक्रवार है. आइए जानते हैं अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन. देखें 1 से 9 तक का मूलांक, भाग्यांक. जानें किन्हें किन बातों का रखना होगा ख्याल, कैसे निकाले अपना मूलांक, भाग्यांक, देखें अपना शुभ अंक व लकी रंग.

Numerology, 2 July 2021, Ank Jyotish 2021, Mulank, Bhagyank, Rashifal, Horoscope: आज 02 जुलाई 2021, शुक्रवार है. आइए जानते हैं अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन. देखें 1 से 9 तक का मूलांक, भाग्यांक. जानें किन्हें किन बातों का रखना होगा ख्याल, कैसे निकाले अपना मूलांक, भाग्यांक, देखें अपना शुभ अंक व लकी रंग.

कैसे निकाला जाता है मूलांक, भाग्यांक

दरअसल, अंक ज्योतिष की गणना के मुताबिक किसी व्यक्ति का जन्म आज यानी 02 जुलाई 1990 में हुआ है तो उनके जन्म की तारीख के अंकों के योग यानि 0+2=2 होगा, यानी इनका मूलांक भी 2 ही होगा. वहीं, जन्म तिथि, माह और वर्ष के कुल योग भाग्यांक कहा जाएगा. अर्थात 02.07.1990 में जन्में व्यक्ति का भाग्यांक 0+2+0+7+1+9+9+0=28=2+8=10=1+0=1 मतलब ऐसे व्यक्ति का भाग्यांक 1 होगा….

अंक 1

निवेश के लिए आज का दिन सही है. पूरे दिन किसी काम में व्यस्त रहेंगे. नौकरी में तरक्की की संभावना है. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. शरीर के किसी हिस्से में चोट लगने की संभावना है.

शुभ अंक: 5

शुभ रंग: पीला

अंक 2

भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. पूरे दिन मानसिक तनाव व थकान महसूस होगा. परिवार के साथ वाद-विवाद हो सकता है. हालांकि सब्र रखें. आने वाला समय आपके लिए शुभ होगा.

शुभ अंक: 16

शुभ रंग: क्रीम

अंक 3

गलत लोगों की संगत छोड़ दें. धन हानि होने की संभावना है. किसी गलतफहमी का शिकार होकर जीवन साथी के साथ मनमुटाव कर सकते हैं. रुका हुआ कोई धन वापस मिलेगा. पारिवारिक माहौल सही रहेगा.

शुभ अंक: 12

शुभ रंग: गोल्डन

Also Read: Rashifal, Panchang, 2 July 2021: आज किन राशियों को स्वास्थ्य और लेन-देन के मामले में रहना होगा सतर्क, देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग
अंक 4

अचानक से खर्च बढ़ सकती है. घर घरेलू परेशानी धीरे-धीरे खत्म होगी. कार्य क्षेत्र में भी माहौल सुधरेगा. रुके हुए सरकारी कार्य पूर्ण होंगे.

शुभ अंक: 5

शुभ रंग: ग्रीन

अंक 5

संभव हो तो यात्रा ना करें या कर रहे तो थोड़ी सावधानी बरतें. ब्लड प्रेशर के मरीज आज सावधान रहें. अचानक से हाई होने से आपकी. आपका सेहत डाउन हो सकती है. व्यर्थ के कार्यों में आज समय बर्बाद होगा. खर्चे भी फिजूल होंगे. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव की भी संभावना है.

शुभ अंक: 12

शुभ रंग: ब्राउन

अंक 6

बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. मेहनत से किया गया कार्य पूर्ण होगा. सरकारी अटके हुए कार्य भी जल्द पूर्ण होंगे. पूरा दिन घर के कामकाज में व्यस्त रह सकते हैं. व्यापार में लाभ होने की संभावना है.

शुभ अंक: 13

शुभ रंग: ग्रे

अंक 7

अचानक से कहीं से धन मिल सकता है. हालांकि आपके हाथ में टिकेगा नहीं फिजूल खर्चो में बर्बाद हो सकता है. व्यापार में आज थोड़ी रिस्क ले सकते हैं. इंटरव्यू अगर देने जा रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए मशक्कत भरा हो सकता है.

शुभ अंक: 6

शुभ रंग: लाल

अंक 8

सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय शुभ रहने वाला है. परिवार का माहौल चिंता का विषय बन सकता है. जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा. समाज में आपकी मान सम्मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.

शुभ अंक: 9

शुभ रंग: पीला

अंक 9

किसी पार्टी या समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का जरूर पालन करें. आंख में इंफेक्शन होने की संभावना है. पानी से होने वाली कुछ बीमारियां हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर ध्यान दें. व्यापार और करियर में लाभ होगा.

शुभ अंक: दो

शुभ रंग: लाइट लेमन

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें