April 2023 Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अप्रैल का महीना

April 2023 Rashifal, Monthly Horoscope in Hindi: अप्रैल का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद खास होने वाला है. कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. अप्रैल माह ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से काफी खास होने वाला है. आइये जानें आपके लिए कैसा रहेगा अप्रैल, मासिक राशिफल 2023.

By Shaurya Punj | April 1, 2023 7:57 AM

मेष राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना मिला जुला रहेगा. 22 अप्रैल, 2023 से मेष राशि में बृहस्पति की स्थिति और सातवें भाव में राहु और केतु की स्थिति के चलते जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ग्यारहवें भाव में शनि की स्थिति अच्छा फल देगी, लेकिन इसका लाभ जातक को धीरे धीरे मिलेगा.

वृष राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, वृष राशि के जातकों को करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करनी होगी. इसके बाद ही मनचाही सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य के मामले में 15 महीने के बाद इन जातकों सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. काम के बोझ के चलते आराम न करने की वजह से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों को महीने की 15 तारीख के बाद अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी. यह समय जातक के लिए काफी अच्छा रहेगा. क्योंकि 15 तारीख के बाद सूर्य शुक्र और बुध 11 वे भाव में अनुकूल स्थिति में विराजमान रहेंगे व शनि नवम भाव में स्थित रहेगा जिसके चलते स्थिति अनुकूल रहेगी.

कर्क राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, कर्क राशि के जातकों को करियर, धन और स्वास्थ्य तीनों क्षेत्र में मिलाजुला परिणाम मिलेगा. दशम भाव में बृहस्पति के साथ सूर्य और बुध स्थित है. जिसके चलते आपको अपने वर्तमान नौकरी में कम संतुष्टि महसूस होगी. काम का दबाव ज्यादा होगा. जिसके चलते आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं. अष्टम भाव में शनि की स्थिति के चलते आपको परिवारिक जीवन में भी थोड़ा मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में वाद विवाद की संभावना पैदा हो सकती है. ऐसे में आपको खुद पर धैर्य रखने की आवश्यकता होगी.

सिंह राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह महीना नई उम्मीद लेकर आने वाला है. करियर व परिवारिक दृष्टि से भी महीना शुभ रहेगा. इस महीने बृहस्पति नवम भाव में गोचर करेगा और शनि सातवें भाव में स्थित है और आपकी चंद्र राशि में दृष्टि डालेगा. जिसके चलते दांपत्य जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह कन्या राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा. संबंधों की बात करें तो इस मामले में यह महीना मध्यम परिणाम देगा, क्योंकि राहु दूसरे व केतु आठवें भाव में स्थित है, जिसके चलते संबंधों में थोड़ी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वही शनि चंद्र राशि से छठे भाव में स्थित होगा. इस वजह से जातक को कठिन परिश्रम करके ही सफलता प्राप्त होगी.

तुला राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह तुला राशि वाले जातकों के लिए हर क्षेत्र में मिलाजुला रहेगा. राहु पहले और केतु सातवें भाव में स्थित होने की वजह से जातक असुरक्षा की भावना महसूस करेंगे, जबकि महीने के अंत में बृहस्पति सप्तम भाव में स्थित है. जिसके चलते जातक को धन लाभ की प्राप्ति होगी वहीं करियर के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी और परिवार में भी शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.

वृश्चिक राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह वृश्चिक राशि वाले जातकों का मिलाजुला रहेगा. राहु छठे भाव में स्थित है जिस वजह से आप सभी समस्याओं का आसानी से सामना कर सकेंगे, वहीं राहु की यह स्थिति आपको स्वास्थ्य के मामले में भी फिट रखेगी. केतु के बारहवें भाव में स्थित होने के कारण आपका मन अशांत रहेगा और आप असुरक्षित महसूस करेंगे.

धनु राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह धनु राशि वालों के लिए वित्तीय मामले में व करियर के मामले में बेहतर रहेगा. तीसरे भाव में शनि की उपस्थिति के चलते जातक को आर्थिक रूप में धन लाभ होगा. वही महीने के अंत में जातक को करियर आर्थिक विकास में और भी ज्यादा लाभ मिलेगा. शनि तीसरे भाव में स्थित है जिसके चलते जातक को काम के सिलसिले से विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और यह मौका जातकों के लिए करियर में बेहद लाभदायक सिद्ध होगा.

मकर राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह में मकर राशि के जातको को आर्थिक जीवन में थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बृहस्पति चौथे भाव में तीसरे भाव के स्वामी के रूप में स्थित है. ऐसे में धन का प्रभाव तो होगा लेकिन बचत की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं.

कुंभ राशि

मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह कुंभ राशि के जातकों का करियर, परिवार और स्वास्थ्य के मामले में मिले-जुले परिणाम देगा. जातक को करियर और स्वास्थ्य दोनों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि करियर के दबाव के चलते जातक तनाव महसूस करेगा. जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा. इस महीने ग्रहों की स्थिति अनुकूल नजर नहीं आ रही है. शनि अपनी ही राशि में स्थित है. बृहस्पति तीसरे भाव में हैं जिसके चलते खर्चे बढ़ेंगे.

मीन राशि

अप्रैल 2023 मासिक राशिफलमासिक राशिफल 2023 के अनुसार, अप्रैल माह में मीन राशि के जातकों का स्वास्थ्य, आर्थिक व करियर के क्षेत्र में मिलाजुला रहने वाला है. राहु, केतु और शनि की प्रतिकूल स्थिति के चलते इन राशि के जातकों को इस महीने संयम रखने की जरूरत है. इस महीने इस राशि के जातक की राशि में शनि पहले भाव में स्थित है जो की साढ़ेसाती का संकेत देता है.

Next Article

Exit mobile version