Aquarius Monthly Horoscope December 2024: कुंभ राशि वाले वर्कप्लेस पर अधिकारी के साथ संभलकर रहें, वाद-विवाद हो सकता है
Aquarius Monthly Horoscope December 2024: साल 2024 के अंतिम माह दिसंबर की शुरूआत होने जा रही है. कुंभ राशि के लिए इस महीने क्या कुछ खास और नया होगा, इसे जानने के लिए पढ़ें दिसंबर 2024 का मासिक कुंभ राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope December 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि दिसंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
Aries Monthly Horoscope December 2024: मेष राशि वाले खान पान ठीक रखें, पढ़ें मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope December 2024: वृषभ राशि वाले शत्रु पराजित होंगे, पढ़ें मासिक राशिफल
पारिवारिक जीवन
कुम्भ राशि वाले के लिए दिसंबर का महिना कुछ मुश्किल भरी हो सकती है. शनि पहला भाव में केतु आठवें भाव में बैठे है. दूसरे भाव में राहू बैठे है पारिवारिक जीवन में परेशानी हो सकती है. परिवार का माहौल बहुत बढ़िया नहीं रहने वाला है. परिवार के सदस्यो के साथ अनबन की स्थति बनेगी. अपने से बड़ो लोग के साथ अनबन हो सकता है, इसलिए इस माह प्रयास करें सबके साथ रिश्ता बनी रहे. खर्च पर नियंत्रण करें.
Leo Monthly Horoscope December 2024: सिंह राशि वाले जल्दबाजी में निर्णय ना लें, पढ़ें मासिक राशिफल
Virgo Monthly Horoscope December 2024: कन्या राशि वाले झगड़ा झंझट से दूर रहें, पढ़ें मासिक राशिफल
व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी वर्ग के लिए इस माह व्यापार में वाणी पर नियंत्रण करें तब चल सकता है. ग्राहक के साथ बात करते समय सावधानी रखें. सातवें भाव के स्वामी सूर्य 16 दिसंबर तक दशम भाव में रहेंगे, जो आपको व्यापार में मदद करेंगे. जिससे बीच बीच में उच्च का लाभ मिल सकता है. जो लोग साथ में व्यापार किए है उनको सतर्क रहना पड़ेगा. नौकरी में आपको परेशानी होगी. कार्य का बोझ रहेगा साथ में अधिकारी के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थी के लिए इस माह अच्छा लाभ मिलने वाला है पढाई में उन्नति करेंगे. पंचम भाव के स्वामी दशम भाव में बैठे है. वृहस्पति की दृष्टी बुध पर है जिसे शिक्षा के क्षेत्र आप उन्नति करेंगे. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र को अच्छा लाभ मिलेगा. करियर में आपको थोड़ी परेशानी बनेगा. मंगल छठे भाव में वक्री होकर बैठे है, कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा. आपका प्रदर्शन खुश खास नहीं रहेगा. जो लोग खेल कूद में है उनके लिए उत्तम रहने वाला है.
Capricorn Monthly Horoscope December 2024: मकर राशि वालों पर काम का दबाव बनेगा, पढ़ें मासिक राशिफल
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन में इस माह प्रेमी आपसे नाराज रहेगी. प्रेम भाव के स्वामी सूर्य के साथ 16 दिसंबर तक विराजमान रहेगें, जिससे प्रेम सम्बन्ध में अनबन की स्थति बनी रहेगी. प्रेमी के साथ बात करते समय सावधानी रखें. वैवाहिक जीवन में कई तरह से खुशियां प्रदान करने वाला है. पत्नी के साथ घूमने फिरने का प्लान बन सकता है.
स्वास्थ्य
दिसंबर के महीने में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. चौथे भाव में वृहस्पति है मुंह तथा गले में इन्फेक्शन हो सकता है. लेकिन शनि केंद्र में है कोई बड़ा बीमारी का भय नहीं रहेगा. अगर पहले से बीमारी से जूझ रहे है इस माह ठीक हो जाने की संभवाना है.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: केसरी
उपाय
प्रत्येक शनिवार को शनि महराज का पूजन करें, शनि चालीसा का पाठ करें.
मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद में बूंदी चढ़ाए.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847