19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Kumbh Rashifal February 2022: फरवरी माह का कुंभ राशिफल, व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा

कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं मासिक राशिफल

सभी लोग जानना हैं कि नए साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का दूसरा महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन :

इस माह आपके घर में किसी चीज़ को लेकर मंत्रणा बैठ सकती है. किसी पुराने विवाद को सुलझाया जा सकता है. घर से संबंधित किसी काम से बाहर जाना होगा. इसमें आपको कुछ दिन भी लग अकते है. यदि कुछ वर्षों से घर में कोई काम नही हुआ है तो वह भी होगा.

व्यापार व नौकरी:

आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके और आपके व्यापार के लिए शुभ रहने वाला है. यदि व्यापारिक समझौते कुछ समय से अटके हुए पड़े थे तो वह इस माह पक्के हो जाएंगे. सभी आपके काम से प्रभावित तो होंगे ही और बाज़ार में आपके नए मित्र भी बनेंगे. आय सामान्य रहेगी लेकिन बचत ज्यादा होगी.नौकरी ढूँढ रहे है तो इस माह नौकरी तो हाथ लग जाएगी लेकिन आपको भी एक्टिव रहना पड़ेगा. कुछ ऐसे अवसर आएंगे जिनका यदि आपने सही समय पर उत्तर नही दिया तो अच्छी नौकरी हाथ से निकल जाएगी.

शिक्षा व करियर :-

यदि आप कॉलेज में है और घर के पास ही पढ़ते है तो इस माह पढ़ाई के काम से बाहर जाना होगा. जो पहले से ही अपने शहर से दूर किसी कॉलेज में पढ़ते है तो उन्हें अपनी पढ़ाई को लेकर किसी अनजान व्यक्ति का सहारा मिलेगा. ऐसे में उस व्यक्ति की सलाह बहुत काम आएगी जो भविष्य में आपका मार्गदर्शन करेगी.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे. उन्हें किसी ऐसे क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिनका उन्होंने सोचा भी ना हो.

प्रेम जीवन :

यदि विवाह को पांच वर्ष से कम का समय हुआ है तो अपने पार्टनर से कोई सरप्राइज मिलने के लिए तैयार रहे. पहले से रिलेशन वाले लोग अपने जीवनसाथी के प्रति रूखा रवैया अपना सकते है. पार्टनर के प्रति आकर्षण कम होगा और ऐसे में दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती है. यदि आप सिंगल है तो माह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी और सोशल मीडिया के किसी दोस्त के साथ बातचीत शुरू होगी. यह बातचीत आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल सकती है.

स्वास्थ्य जीवन :

माह की शुरुआत अच्छी रहेगी और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. आप पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे और जोश भी पूरा रहेगा. माह के मध्य में गले से संबंधित समस्या कुछ दिनों तक परेशान कर सकती है. ऐसे में डॉक्टर की बजाए आयुर्वेदिक चीजों का सहारा लेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे.

शुभ रंग – हरा

शुभ रंग- 6

उपाय:

हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए. इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें