Aquarius Monthly Horoscope January 2025: कुंभ राशि वालों के परिवार में विवाद हो सकता है, पढ़ें मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope January 2025: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन आज हम बताने जा रहे हैं कि आने वाले जनवरी माह कुंभ राशि वालों के लिए कैसा बीतने वाला है. जानें कुंभ राशि का संजीत कुमार मिश्रा जी से मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope January 2025: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल का पहला जनवरी का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
परिवारिक जीवन
कुम्भ राशि वाले के लिए जनवरी का महिना परिवारिक जीवन में उथल पुथल मचा रहेगा. परिवार में खुशियों का कमी होगा पहला भाव में शनि और शुक्र बैठे है दुसरे भाव में राहू चौथे भाव में वृहस्पति बैठे है परिवार के सदस्य साथ मिलजुलकर कार्य करें परिवार के विरोध में कार्य नहीं करें, परिवार में विवाद हो सकता है, परिवारिक रिश्ता मजबूत नहीं रहेगा .कुटुंब के सुख में कमी होगा रिश्तेदार आपको सहयोग नहीं करेंगे.उनके ऊपर भरोसा नहीं करें. माह के अंतिम सप्ताह से परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा .
व्यापार में कुम्भ राशि को नया साल के पहला महिना अनुकूल नहीं रहेगा. पहले भाव में शुक्र और शनि का युति व्यापार में नुकसान दे सकते है. आप व्यापार में निर्णय नहीं ले पुराना व्यापार को अच्छे तरीके से चलाए.बाजार में विरोधी आपको परेशान करने का प्रयत्न करेंगे. इस माह व्यापार में कुछ नया समझौता नहीं करें आपका ग्राहक आपके पास जुडे रहेंगे. नौकरी करने वाले को साधारण रहने वाला है वृहस्पति चौथे भाव है शनि का दृष्टी सातवे तथा दशम भाव पर है नौकरी में समझदारी के साथ कार्य करें आधिकारी के साथ तालमेल ठीक रखे कार्य क्षेत्र में दबाव बनेगा.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थी के लिए जनवरी का महिना 15 जनवरी तक अनुकूल रहेगा विधार्थियों को पढाई में मन लगेगा .सहपाठी भी सहयोग करेंगे शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयत्न करेंगे. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले को उत्तम रहेगा मार्केटिंग तथा बीटेक की पढाई कर रहें हैं. अधिकांश आप अपने उद्देश्य प्राप्त करेंगे टेक्निकल क्षेत्र में पढाई कर रहें है उन्हें मेहनत करना पड़ेगा. ग्रह के अनुकूल नहीं रहने के कारण करियर में ध्यान देना पड़ेगा अपना व्यवहार अनुकूल रखे किसी के साथ विवाद नहीं करें आप नौकरी में कार्यरत है जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले. परेशानी बढ़ जाएगी.
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन में कुम्भ राशि वाले को मिला जुला रहेगा जितनी चादर उतनी पैर फैलाए अपने पार्टनर के साथ झूठा वादा नहीं करें,आप ज्यादा परेशान रहेंगें. वृहस्पति चौथे भाव में है दोनों के बिच आपसी समझदारी की कमी होगा .जो लोग प्रेम विवाह का प्लान किए है उनके लिए उत्तम नहीं रहेगा.रिश्ते में दरार हो सकता है .वैवाहिक जीवन में जनवरी के महीने में समस्या बनेगा .पति -पत्नी के व्यवहार में बदलाव होगा जिसे दोनों में तालमेल नहीं बैठेगा.
स्वास्थ्य
कुम्भ राशि वाले को स्वास्थ्य इस माह मिला जुला रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करें आगे और परेशानी बढ़ जाएगी वृहस्पति चौथे भाव में है राहु दुसरे भाव में शनि के साथ शुक्र पहला भाव में है नीद की समस्या बनेगा दांत दर्द की समस्या बनेगा .15 जनवरी के बाद स्वस्थ्य में थोड़ी राहत मिलेगा लेकिन इस समय आपको कमर के निचे समस्या बनेगा. जिन्हे डायबिटीज है अपना चेकअप समय से कराए.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: स्लेटी
उपाय
प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ करें .
शनिवार को दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें, तील के तेल का दीपक जलाएं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847