14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभ: इस सप्ताह एकतरफा सोच आपके लिये कई मुश्किलें खड़ी करेगी, जानिये बचने का उपाय

आप दूसरों के हिसाब से खुद को बदलना होगा

दैनिक राशिफल चंद्र और ग्रहों की गणना पर आधारित है. आज का राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया गया है. ज्योतिर्विद ‘दैवज्ञ’ डॉ श्रीपति त्रिपाठी सभी 12 राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं. इस राशिफल को पढ़ कर आप दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं या फिर इसके आधार पर अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. जानिए कुंभ राशि के बारे में क्‍या कहते हैं आपके सितारे…

कुंभ (Aquarius):इस सप्ताह एकतरफा सोच आपके लिये कई मुश्किलें खड़ी करनेवाली हैं. सोच को विस्तार देने की दिशा में इस सप्ताह गंभीरता से विचार करें. खुद पर फोकस करें और यह बिल्कुल ना सोचें कि दूसरे आपके बारे में गलत सोच रहे हैं और आप दूसरों के हिसाब से खुद को बदलना है. आप जैसे हैं, अच्छे हैं और ऐसे ही बने रहें.

करियर / बिजनेस : असमंजस की स्थिति से बाहर आएं, क्योंकि अब कार्यक्षेत्र में बड़े और सख्त निर्णय लेने का समय है. आपकी चूक आपको अपने साथियों से काफी पीछे कर सकती है. सहकर्मियों की तारीफ को समझें और महज भावनाओं के आधार पर कोई बड़ा निर्णय ना लें.

रिलेशनशिप : रिश्तों को संभालने के क्रम में आप खुद को इतना भी कमजोर ना बना लें कि दूसरे आपका फायदा उठाएं. आपके आसपास के लोगों को पता है कि आप रिश्तों को लेकर कितने भावुक हैं और इस सप्ताह इसे लेकर लोग आपका फायदा उठा सकते हैं. सजग रहें, सतर्क रहें और आंखें खुली रखें.

हेल्थ : सांस से संबंधित परेशानी हो सकती है. नियमित दिनचर्या में व्यायाम को जरूर शामिल करें. योगा करें और अपने खान-पान पर इस सप्ताह विशेष निगाह रखें. अगर आपकी उम्र 40 पार है, तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

लकी डेट : 06, 07, 11

कलर : भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी : आपकी सोच आपको औरों से अलग बनाती है, लेकिन इस सप्ताह आपकी सोच में नकारात्मकता ज्यादा दिखायी देगी. खुद को ऐसे काम में लगाने की कोशिश करें, जिससे आपकी नकारात्मकता सकारात्मकता में बदल सके. क्योंकि, आपकी गलत सोच का असर आपके आसपास की सभी चीजों पर पड़ सकता है.

उपाय : महादेव की नाराजगी से आप वाकिफ हैं और इस सप्ताह आपका पूरा प्रयास उनको खुश रखने पर होना चाहिए. सोमवार के दिन साफ जल शिवमंदिर में स्थित शिवलिंग पर चढ़ाएं और शंभो मंत्र का जाप करें. अगर सोमवार का व्रत नहीं कर पा रहे हैं, तो बिना शिवलिंग पर जल चढ़ाए भोजन ग्रहण ना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें