Aquarius September Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि सितंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .
पारिवारिक जीवन
कुम्भ राशि वाले को सितम्बर का महिना अनुकूल नहीं रहेगा. शनि स्वगृही होकर केंद्र में है राहु दुसरे भाव में है. मंगल पंचम भाव में है. जिसे परिवार में असमंजश की स्थिति बन जायेगी. परिवार में कलह बनेगा. एक दुसरे में गलतफहमी बनेगा. राहु के कारण कुटुंब के साथ विवाद बनेगा.17 सितम्बर के बाद पारिवारिक रिश्ते मजबूत बनेगा.माह के अंतिम सप्ताह में मांगलिक कार्य होंगे. 18 सितम्बर से परिवार में और मधुरता बनेगा.आय ठीक रहेगा.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी के लिए यह माह अनुकूल रहेगा व्यापार में लाभ होगा. जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. व्यापार में उन्नति होगी. इस माह निवेश करे.नए व्यापार करने के लिए यह माह उत्तम रहेगा. सप्तम भाव के स्वामी सूर्य स्वग्रही होकर बैठे है.समय का उपयोग करे.नौकरी करने वाले को मिला जुला रहेगा.नौकरी में बदलाव हो सकता है. दशम भाव के स्वामी मंगल पंचम भाव में बैठे है.अपने क्रोध पर नियंत्रण करे.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए यह माह बहुत बढ़िया रहने वाला है.लेकिन मेहनत करना पड़ेगा.मंगल पंचम भाव में है सहपाठी के साथ लड़ाई झगडा से दूर रहे.इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की पढाई करने वाले छात्र विवाद से दूर रहे. पढाई में अपना ध्यान रखे. करियर में उन्नति होगा.अधिकारी के साथ अपना रिश्ता ठीक रखे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगी. नौकरी का इंतजार कर रहे है आपको सफलता मिलेगी.
प्रेम जीवन
प्रेम सम्बन्ध में तनाव बनेगा मंगल पंचम भाव में है प्रेमी के साथ तनाव बनेगा.इस माह अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखे .प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है.माह के अंतिम सप्ताह में प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा. सप्तम भाव में शनि केंद्र में सूर्य है 17 सितम्बर से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनेगी.
स्वास्थ्य
इस माह स्वास्थ्य ठीक रहेगा. मौसमी बीमारी से परेशान रहेंगे. 17 सितम्बर के बाद स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बनेगा.छाती में दर्द की समस्या बनेगी.सुबह में टहले सेहत में सुधार होगा.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: गुलाबी
उपाय
शनिवार को शनि महराज का पूजन करे.काला कपड़ा दान करे.
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी प्रसाद में बूंदी चढ़ाए. बजरंग बाण का पाठ करे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847