Aquarius Yearly Horoscope 2025: भूमि भवन की खरीदारी करने से पहले जांच जरूर करें, जानें कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल

Aquarius Yearly Horoscope 2025: नए साल यानी 2025 का आगाज जल्द ही होने जा रहा है. मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए नया साल नई नई चीजें लेकर आएगा. यहां से जानें कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल.

By Shaurya Punj | December 17, 2024 10:55 AM

Aquarius Yearly Horoscope 2025: कुंभ राशि के व्यक्तियों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है? वित्तीय स्थिति, करियर, व्यापार, नौकरी, संबंध, रिश्ते और स्वास्थ्य के संदर्भ में कुंभ राशि का वर्ष 2025 कैसा रहेगा? आइए, हम ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल समझते हैं.

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

कुम्भ राशि वाले के साल 2025 में सोच -विचार कर निर्णय लेना पड़ेगा. पहले भाव में शनि दूसरे भाव में राहु है मार्च में शनि परिवर्तन करके दूसरे भाव में जायेगे. दूसरे भाव में राहु और शनि मई तक रहेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगी. परिवार के सदस्य के साथ छोटी -छोटी बात पर विवाद रहेगा, परिवार की दृष्टी आपके ऊपर ठीक नहीं रहेगी. परिवार के सदस्य का आपके ऊपर शंका रहेगी. शनि की दृष्टी पारिवारिक सुख पर पड़ेगी, जिससे आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. मई 2025 में वृहस्पति पंचम भाव में जायेंगे पारिवारिक जीवन में थोडी राहत मिलेगा.परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी को साल 2025 मिलाजुला रहेगा.जनवरी से मार्च तक ठीक नहीं चलेगा. मार्च 2025 के बाद व्यापार में लाभ होगा. वृहस्पति के राशि परिवर्तन के बाद व्यापार अच्छी स्थिति में चलेगी. इस समय आप व्यापार में उन्नति करेंगे. व्यापार में निवेश करते है अच्छा लाभ मिलेगा.व्यापार में उन्नति होगी. अगर किसी को कर्ज दें दिया है, तो वह पैसा आपको वापस मिलेगा .नौकरी करने वाले के लिए नया साल 2025 मिलाजुला रहेगा. मई तक राहु की दृष्टी छठे भाव पर रहेगा. बीच बीच में नौकरी में परेशानी होगी. लेकिन वृहस्पति आपके नौकरी को संभालेंगे परेशानी नहीं होगी. मई के बाद नौकरी में सावधानी रखनी पड़ेगी. इस समय सहकर्मी सहयोग करेंगे लेकिन अधिकारी के साथ बात चीत करते समय सावधानी रखें.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम लाभ देंने वाला है. शिक्षा के स्वामी गुरु मई तक अनुकूल स्थति में है. प्राइमरी शिक्षा के पढ़ाई करने वाले उन्नति करेंगे. उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए अच्छा प्रदर्शन रहेगा. मई के बाद जो लोग विदेंश में पढाई कर रहे है या विदेश में पढाई करने का प्लान बनाए है, उनके लिए समय उत्तम रहेगा. डाक्टर या इंजीनियरिंग ,या अनुसंधान से जुड़े हैं या पढाई कर रहें है, तो आपको सफलता मिलेगी. करियर के मामले में आपका जीवन अनुकूल रहेगा.करियर में आप अच्छा उन्नति करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगी. आपके करियर में उन्नति के लिए किसी रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा, जो आपके लिए अच्छा मार्गदर्शन बनेगा .

प्रेम जीवन एवं वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में साल 2025 में बेहतर परिणाम मिलेगा. प्रेम सम्बन्ध आपके लिए अनुकूल रहेगा. प्रेमी का सहयोग मिलेगा. वृहस्पति पंचम भाव में मई 2025 में जायेंगे. राहु केंद्र भाव में बैठकर प्रेम भाव को दिखेंगे. जिससे थोड़ी परेशानी बनेगी, लेकिन आपके प्रेम सम्बन्ध में शक बनेगा. अविवाहित लोग के लिए बहुत उत्तम समय इस साल विवाह के लिए अच्छा योग बन रहा है .जिनका विवाह लग गया है. वैवाहिक जीवन में मार्च तक परेशानी होगी. उसके बाद वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा .

भवन तथा वाहन सुख

भूमि भवन के लिए साल 2025 मिला जुला रहेगा, क्योंकि वृहस्पति चौथे भाव में है शनि मार्च में गोचर करेंगे. उनकी दृष्टी चौथे भाव पर पड़ेगा. इस समय भूमि भवन की खरीदारी कर रहे है, उसमें आपको परेशानी बनेगी. इसलिए भूमि भवन की खरीदारी करने से पहले उसके बारे में पता करें, तभी खरीदारी करें.साल 2025 में वाहन खरीदारी के लिए भी उत्तम समय नहीं है शनि, राहु, केतु तथा वृहस्पति अनुकूल स्थिति में नहीं है. इसलिए साल 2025 में वाहन की खरीदारी का शुभ समय नहीं है.

स्वास्थ्य

साल 2025 में कुम्भ राशि वाले के वर्ष के शुरुआत में ठीक नहीं रहेगा. शनि मार्च में दूसरे भाव में जायेंगे. मई 2025 में राहु तथा केतु भी शुभ स्थान पर नहीं है. जिससे स्वास्थ्य को लेकर आपको सचेत रहना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में गोचर करेंगे. आपको बीच बीच में स्वास्थ्य में राहत देंगे. राहु के कारण मानसिक स्थति ठीक नहीं रहेगा. मार्च 2025 से मई 2025 तक शरीर में दर्द रहेगा तथा मुख से सम्बंधित समस्या बनेगा .मई 2025 के बाद वृहस्पति आपके स्वस्थ में सहयोग करेंगे जिसे कोई बड़ी बीमारी से परेशानी नहीं होने देंगे .

लकी नंबर: 01
लकी कलर: नीला

उपाय

शनि महराज का पूजन करें शनिवार को काला तिल दान करें.
राहु को ठीक रखने के लिए गले में चांदी धारण करें.
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें.

रत्न

नीली रत्न शनिवार को दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version