23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aries Monthly Horoscope November 2024: मेष राशि के जातकों की माता के स्वास्थ्य नवंबर में ठीक नहीं रहेगा

Aries Monthly Horoscope November 2024: मेष राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल नवंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मेष राशि का मासिक राशिफल.

Aries Monthly Horoscope November 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नवंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मेष राशि वाले को पारिवारिक जीवन में उथल पुथल मचेगा चौथे भाव में मंगल दूसरे भाव में वृहस्पति सातवे भाव में सूर्य तथा शुक्र नवम भाव में रहेगें शनि एकादश भाव में है पारिवारिक जीवन कई तरह से परेशानी आएगी चौथे भाव में मंगल का होना कई तरह के समस्या पैदा कर सकते है. परिवार के सदस्य के साथ मतभेद बनेगा .बेवजह के बात में उलझे रहेगें जिसका कोई आधार नहीं रहेगा.16 नवम्बर को सूर्य आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे जिसे पारिवारिक जीवन में शांति बनेगी,भाई बहन सहयोग करेंगे.माता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी वर्ग के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है सप्तम भाव के स्वामी शुक्र नवम भाव में रहेगे.और सातवे भाव में सूर्य के होने से व्यापार ठीक चलेगा जिसे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा इस माह आप व्यापार को सही रास्ता देने में कामयाब होंगे जिसे आप एक सफल बिजनेस के रूप में जाने जायेगे, इस माह निवेश करें लाभ होगा खुदरा व्यापारी के लिए उत्तम रहने वाला है.नौकरी करने वाले अपना कार्य ठीक तरीके से करेंगे जिसे कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगा.राहु एकादश भाव में है विदेश में नौकरी करने का प्लान बनाए है उसमे सफलता मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह मेहनत करना पड़ेगा तब कुछ लाभ हो सकता है. पंचम भाव के स्वामी सूर्य सातवे भाव में रहेंगे शिक्षा को लेकर सहपाठी के साथ विवाद बन सकता है.उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र वाद -विवाद से दूर रहे,आप टेस्ट की परीक्षा दे रहे है उसमे सफलता मिलेगी परिवार वाले का शिक्षा में सहयोग मिलेगा, शिक्षा में ध्यान दे.करियर में खूब लाभ मिलेगा छठे भाव में केतु है नवम भाव के स्वामी वृहस्पति दूसरे भाव में है नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे माह के अंत तक प्रमोशन का योग बन रहा है.

प्रेम जीवन

प्रेम सम्बन्ध के स्वामी सूर्य सप्तम भाव में है प्रेम भाव पर शनि की दृष्टी बना हुआ है बारह भाव में राहु बैठे है प्रेम रिश्ते में अनबन बनेगा.एक दूसरे को कटाक्ष करेंगे 15 नवम्बर तक जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले जो लोग प्रेम विवाह की प्लान किये है नवम्बर में सफलता मिलेगा.विवाहिक जीवन में समस्या बनेगा छोटी -छोटी बात को लेकर विवाद बनेगा.

स्वास्थ्य

मेष राशि वाले को इस माह स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना पड़ेगा. ग्रह अनुकूल स्थति में नहीं होने के कारण खान पान पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा बारहवे भाव में राहु बैठे है.शनि एकादश भाव में है इनका दिर्ष्टि केंद्र पर है मंगल की दृष्टि शनि पर बना हुआ है नींद की शिकायत होगी हाथ पैर में दर्द बनेगा. मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकता है.

लकी नंबर : 9
लकी कलर: स्लेटी

उपाय

प्रतिदिन भगवान शिव का पूजन करें.
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें बूंदी का प्रसाद में भोग लगाएंस

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें