Aries Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मेष राशि वाले स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Aries Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: दिसंबर 2024 का दूसरा सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आएगा. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aries Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aries Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
मेष- इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.कुछ वक्त आप खुशनुमा माहौल में रहेंगे.साथ ही अनावश्यक चीजों से दूरी बनाए रखें जिनसे संपर्क में आने से आपको परेशानी हो सकती है.सभी क्षेत्रों में सुधार देखने को मिलेगा.खानपान आपको आकर्षित करेगा,घरेलू सामानों पर खर्च कर सकते हैं.
कैरियर/बिजनेस- आपके अच्छे कार्य को देखते हुए कार्यालय प्रबंधन आपको पदोन्नति,प्रोत्साहन राशि, पुरस्कार आदि प्रदान कर सकता है.इससे आपका मनोबल मजबूत होगा.छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल है. छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा.स्कोलरशिप या आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है.आपके आत्मविश्वास में वृद्घि होने की संभावना है. लेकिन, अति आत्मविश्वास के कारण आपको नुकसान होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- आपको संबंधों में संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी.आपके वाणी व्यवहार के कारण किसी दूसरे व्यक्ति को मानसिक रूप से ठेस न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें. आप संबंधों को लेकर बिन बात चिंता कर सकते हैं.इससे आपको मानसिक तौर पर विचलित होंगे.
हेल्थ- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक दबाव में अपनी बुद्धि-विवेक का प्रयोग करें, क्योंकि इस दौरान आप अक्रामक हो सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में पिताजी का स्वास्थ्य आपको थोड़े समय के लिए परेशान कर सकता है. कार्य की अधिकता के कारण आप सप्ताह थकान भी महसूस करेंगे.आपको कुछ ज्यादा ही खाने की तरफ आकर्षित है इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें.माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. नियमित चेकअप करवा लें.स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने से और लापरवाही ना बरतने से आपको कुछ राहत अवश्य मिल सकती है.
लकी डेट-08,09,14
लकी कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी-अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखें. तथा इधर- उधर के विषयों में अपनी व्यस्तता में कमी करे.
उपाय- जीवन में मनवांछित सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से अपने माता – पिता और बड़े बुजर्गो का आशीर्वाद लें कर ही अपने दिन की शुरुआत करें और तभी घर से कहीं बाहर जाएं ,याद रखिये उनका कभी भी किसी भी दशा में दिल न दुखाएं.