Aries Yearly Horoscope 2025: मेष राशि के व्यक्तियों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है? वित्तीय स्थिति, करियर, व्यापार, नौकरी, संबंध, रिश्ते और स्वास्थ्य के संदर्भ में मेष राशि का वर्ष 2025 कैसा रहेगा? आइए, हम ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मेष राशि का वार्षिक राशिफल समझते हैं.
Gemini Yearly Horoscope 2025: विवादित भूमि नहीं खरीदें, जानें मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
पारिवारिक जीवन
मेष राशि वाले के लिए वर्ष 2025 में कई क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा, वहीं कुछ क्षेत्र में आपको नुकसान भी होगा. वृहस्पति मई तक दूसरे भाव में रहेंगे.राहू 18 मई तक द्वादश भाव में रहेंगे, उसके बाद एकादश भाव में रहेंगे. केतु पंचम भाव में आयेंगे. शनि मार्च तक एकादश भाव रहेगें फिर शनि महराज द्वादश भाव में जायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा. परिवार के सदस्यो के साथ अनबन बनेगा. लेकिन आप समझदारी के साथ कार्य करेंगे सब ठीक हो जायेगा आपको मेहनत करना पड़ेगा. मई महीने के बाद आपकी आर्थिक स्थति अनुकूल होगी. धन की बचत होगी.
Leo Yearly Horoscope 2025: नौकरी में परेशानी बढ़ सकती है, जानें सिंह राशि का वार्षिक राशिफल
Virgo Yearly Horoscope 2025: व्यापार धीमी गति से चलेगा, जानें कन्या राशि का वार्षिक राशिफल
व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी वर्ग को साल 2025 मे मई तक आय ठीक रहेगी. व्यापार में लाभ होगा. शनि मार्च में द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिससे व्योपारी के लिए उत्तम नहीं रहने वाला है. द्वादश भाव में शनि जो लोग अपने शहर में व्यापार किए हैं, उनको अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा. विदेश में व्यापार किए है, या ट्रेडिंग कर रहे है उनको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. कांट्रेक्ट से सम्बंधित व्यापार किए है उनको लाभ होगा. नौकरी करने वाले को मार्च तक अच्छा लाभ मिलेगा. शनि द्वादश भाव में जाने में नौकरी में परेशानी बढ़ जाएगी, लेकिन राहु सहयोग करेंगे. जो लोग मिडिया या टेलीकम्युनिकेशन में नौकरी कर रहे है, उनको लाभ होगा, अन्य लोगो को सतर्क रहना पड़ेगा.
शिक्षा तथा करियर
मेष राशि वाले को वर्ष 2025 में विधार्थियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. नवम भाव के स्वामी वृहस्पति 18 मई तक दूसरे भाव में रहेंगे जिसे उच्च शिक्षा के पढाई करने वाले के लिए उत्तम रहने वाला है. मई के बाद विधार्थियों को पढाई में विशेष ध्यान देंना पड़ेगा. टेलीकम्युनिकेशन तथा इलेक्ट्रिक की पढाई कर रहे हैं, उनको लिए उत्तम रहेगा डॉक्टर की पढाई करने वाले को मेहनत करना पड़ेगा. करियर में मई के महीने से परेशानी बढ़ जाएगी शनि का दृष्टी छठे भाव पर होने से करियर में परेशानी बढ़ जायेगा. माता पिता का सहयोग मिलेगा. कार्य स्थल पर किसी के साथ विवाद नहीं करें.
Libra Yearly Horoscope 2025: पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा, जानें तुला राशि का वार्षिक राशिफल
Scorpio Yearly Horoscope 2025: पुराना विवाद सुलझ जाएगा, जानें वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल
Sagittarius Yearly Horoscope 2025: स्वस्थ्य में समस्या बनेगी, जानें धनु राशि का वार्षिक राशिफल
प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन
प्रेम जीवन वर्ष 2025 में मिलाजुला रहने वाला है. पंचम भाव में मई महीने से केतु आयेगे राहु का दृष्टी पांचवे भाव पर है. समझदारी के साथ प्रेम सम्बन्ध को निर्वाह करें खूब प्रेम मिलेगा, लेकिन आपके मित्र आपके प्रेम सम्बन्ध में दखल देंगे. आप दोनों में खूब विश्वास बनेगा.आप दोनों अपनी ईमानदारी बनाए रखें. जो लोग अविवाहित है 18 मई 2025 तक विवाह के बंधन में बंध जायेंगे. वैवाहिक जीवन में साल 2025 बहुत सुखमय रहने वाला है. वृहस्पति का पंचम दृष्टी सप्तम भाव पर है वैवाहिक जीवन मे खूब आनन्द लेंगे .
भवन तथा वाहन सुख
मेष राशि वाले को भूमि का लाभ होगा. मार्च के पहले भूमि भवन का खरीदारी का योग बन रहा है. भवन निर्माण का प्लान किए है उनको सफलता मिलेगा. नए वाहन पर खर्च नहीं करें तो अनुकूल रहेगा. वाहन के लिए शुभ योग नहीं है.
स्वास्थ्य
मेष राशि वाले का स्वास्थ्य साल 2025 के शुरूआत के दिन में बहुत उत्तम रहने वाला है. मार्च के बाद शनि द्वादश भाव में जायेंगे, जिससे साढ़ेसाती का आरंभ होगा. इस समय से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, पैर सम्बंधित समस्या आएगी. कार्य को लेकर भागदौड़ होने के कारण थकान बनेगा.
Pisces Yearly Horoscope 2025: वाहन की खरीदारी सोच विचार कर करें, जानें मीन राशि का वार्षिक राशिफल
लकी नंबर: 8
लकी कलर: संतरी
उपाय
प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी का पूजन करें.
दुर्गासप्तशी का पाठ करें.
रत्न
लाजवर्द रत्न चांदी के अंगूठी में बनाकर शनिवार को दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847