23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astorlogy Tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील

Astorlogy Tips: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. जातकों पर इन राशियों का प्रभाव काफी पड़ता है. दैनिक जीवन में भी हम राशिफल देखकर दिन का अनुमान लगाते हैं. आज पुरुष दिवस पर हम आपको बताने वाले हैं कि राशि के अनुसार पतियों को कैसे खुश रखा जा सकता है.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 13

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की पत्नियां अपने पति के साथ रोड़ ट्रिप की योजना बना सकता हैं. उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी होती है. ऐसे में आप उन्हें किसी एडवेंचरस ट्रिप पर भी ले जा सकते हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 14

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों को स्पोर्ट्स और खाने में काफी दिलचस्पी होती है. ऐसे में इस राशि के जातकों की पत्नियां उन्हें घर पर स्वादिष्ट पकवान खिलाकर उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं और खुश कर सकती हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 15

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को सोशल कनेक्ट होना काफी पसंद है. अगर आप उनके दोस्तों के साथ घुलमिल कर पार्टी थ्रो करें तो ये उनके लिए सरप्राइज हो सकता है. इसके अलावा आप अगर उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उनके साथ स्टेज शो या फिर किसी कॉमेडी शो देखने का प्लान कर सकते हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 16

कर्क

कर्क राशि के जातक आपके हर एक कोशिश की सरहना करते हैं. उनमें ऐसा गुण होता है. अगर आपके पार्टनर की राशि कर्क है तो आप उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें ऑफिस से पिक कर उनके फेवरेट प्लेस पर ले जाकर डिनर या लंच का प्लान कर सकती हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 17

सिंह

सिंह राशि के जातकों को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें लव लेटर या स्पेशल मैसेज भेज सकते हैं. ये उनके लिए जादू का काम कर सकता है. सिंह राशि के जातकों को अगर स्पेशल फील करवाया जाए तो वो खुश हो जाते हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 18

कन्या

कन्या राशि के जातकों को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें रोमांटिक प्लेस पर ले जाकर लंच या डिनर प्लान कर सकते हैं. किसी रेस्टोरेंट और बीच साइड पर ये प्लानिंग की जा सकती है.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 19

तुला

तुला राशि के जातक खुद को परिवार और दोस्तों के बीच संतुलित रखते हैं. इस राशि के पति के लिए आप उनके रिलेटिव्स को बुलाकर पार्टी प्लान कर सकते हैं. ये उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 20

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उनके फेवरेट कलर की ड्रेस पहनकर आप उनके साथ डेट पर जा सकती हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 21

धनु

धनु राशि के जातकों को स्पेशल फील करवाने और सरप्राइज देने के लिए आप उनके ड्रीम डेस्टिनेशन पर ले जा सकते हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 22

मकर

अगर आपके पति मकर राशि के हैं तो आप उनके साथ रोजॉट में क्वालिटि टाइम बिता सकते हैं. साथ ही ये ध्यान रहे कि अगर रिसॉट में स्पा, मेडिटेशन और योग की सुविधा हो तो ये सब उन्हें काफी पसंद आएगा.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 23

कुंभ

अगर आपके पति कुंभ राशि के हैं तो उन्हें सरप्राइज देने के लिए आप उन्हें योग और मेडिटेशन से रिलेटेड बुक्स गिफ्ट कर सकते हैं.

Undefined
Astorlogy tips: राशियों के अनुसार आप अपने पति को इन सरप्राइजेज से करवाएं स्पेशल फील 24

मीन

अगर आपके पार्टनर की राशि मीन है तो आप उन्हें पौधे गिफ्ट कर सकते हैं. मीन राशि के जातकों को पेड़ पौधों से काफी प्रेम होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें