Loading election data...

Astrology Prediction for India: भारत के लिए कैसा रहेगा साल 2022, यहां देखें देश का भविष्‍यफल

Astrology Prediction for India: नए साल का आगाज शनिवार को हुआ है साथ ही इस साल का समापन भी 31 दिसंबर, 2022 को शनिवार के दिन ही होगा. 1 जनवरी की कुंडली के अनुसार, वर्ष का आरंभ आंशिक कालसर्प योग, कन्या लग्न, गंडमूल नक्षत्र तथा गंड योग में ही हो रहा है जिसके पूरे विश्व में अलग अलग प्रभाव होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 5:57 PM

Astrology Prediction for India: राजनीति और महामारी का भारत देश पर 2022 में कैसा रहेगा भविष्य?

वर्ष 2022 आ गया है वैसे लोग अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए और ज्यादा उत्सुक और जिज्ञासु होते जा रहे हैं, इसी बीच में बहुत से लोगों ने मुझे फोन और संदेश भेजे की मन में यह भी सवाल घूम रहा होगा कुछ मार्गदर्शन करें कि वर्ष 2022 यानी कि आने वाला साल भारत के लिए कैसा रहने वाला है? यह सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बीते 2 वर्षो से कोरोना वायरस ने भारत को ऐसे मोड़ पर ला दिया है जिसके बारे में हम में से कोई भी तैयार नहीं था.

अंक ज्योतिष के अनुसार

संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2022 पर शनि ग्रह का शासन होने वाला है और यदि हम इस वर्ष का जोड़ देखे तो यह बनता है अंक 6 (2+0+2+2= 6) ऐसे में संभावना बन रही है कि इस वर्ष महिलाओं का शासन रहने वाला है. इस साल ढेरों शादियों की भी संभावना है, वहीं बात अगर वैश्विक महामारी की करें तो महामारी का असर 2022 में ज्यादा प्रभावशाली नही रहेगा ना के बराबर प्रभाव दिखाएगा जिससे ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नही है.

2022 के संभावित बदलाव और परिवर्तन

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2022 में अप्रैल महीने में मीन राशि में बृहस्पति का गोचर होने वाला है और राहु और केतु का गोचर मेष और तुला राशि में होगा. वहीं शनि ग्रह अप्रैल 2022 से लेकर जुलाई 2022 तक कुंभ राशि में रहने वाले है, इन सभी कारणों की वजह से वर्ष 2022 की पहली छमाही बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाली है, इस दौरान देश में कई अहम उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, जुलाई 2022 तक यानी कि, सरल शब्दों में कहें तो इस साल की पहली छमाही तक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं और नए वायरस से जुड़ी दिक्कतें लोगों को थोड़ा बहुत तो परेशान कर सकती हैं.

हालांकि जुलाई 2022 के बाद देश की स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है वहीं देश की वित्तीय स्थिति की बात करें तो यह वर्ष के अंत तक देखने को अच्छा होगा, अगस्त के बाद नई तकनीकी विकास संभव हो सकते हैं. इस समय अवधि तक बृहस्पति शनि का संयोग खत्म हो चुका होगा और इसके बाद ग्रहों का कोई बड़ा संयोग नहीं होने वाला है. अप्रैल 2022 में बृहस्पति का गोचर मीन राशि में होगा और यह 2023 तक इसी स्थिति में रहने वाला है. बृहस्पति के इस गोचर से देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

वर्ष 2022 में राजनीति में आएंगे क्या बदलाव?

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जहां तक बात वर्ष 2021 की करें तो राजनीति के क्षेत्र में इस साल बेहद ही उतार-चढ़ाव वाली स्थिति देखने को मिली थी वहीं इसके विपरीत साल 2022 राजनीति के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है. विशेष तौर पर जुलाई के बाद सरकार हर क्षेत्र के लिए नीतियों के संबंध में राजनीतिक मोर्चे पर जुर्माने के फैसले ले सकती है. सरकार स्वास्थ्य मोर्चे और वायरस के संबंध में जुलाई के बाद और अधिक जन जागरूकता पैदा कर सकती है और इसके लिए मुमकिन है कि सरकार कोई अलग नीति भी बना दे.

वर्ष 2022 के लिए महत्वपूर्ण भविष्यवाणी

वर्ष 2022 में जुलाई के बाद का समय ज्यादा अनुकूल रहने वाला है क्योंकि इस दौरान मीन राशि में बृहस्पति का प्रमुख गोचर होगा और मकर राशि में शनि का गोचर होगा जो कि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की संभावना पैदा कर रहा है, इस साल में कर्क राशि, मकर राशि, और कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य के संदर्भ में ध्यान रखने की ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी, जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह साल शुक्र का है और साल की शुरुआत में ही शुक्र शनि के साथ रहेंगे ऐसे में व्यक्तिगत मोर्चे पर इसके अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे और इस वर्ष ज्यादा विवाह संपन्न होंगे.

जैसा कि राहु राशि चक्र की पहली राशि अर्थात मेष में प्रवेश करेगा और केतु सातवें भाव में, ऐसे में विदेशी निवेश की संभावनाएं अधिक रहेंगी और वायरस की तीव्रता में कमी देखने को मिलेगअप्रैल 2022 से बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में स्थित होगे जिससे देश और भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी, इसके अलावा दूसरा प्रमुख ग्रह यानि शनि भी जुलाई के दौरान कुंभ राशि से निकलकर वापस मकर राशि में प्रवेश करेगा जिसके कारण देश में रोजगार के नए अवसर, व्यापार में वृद्धि, और सभी अच्छी चीजों के साथ साथ देश में अच्छी और सकारात्मक बदलाव की सौगात देखने मिलेगी,

वैश्विक आर्थिक संकट से दूर

जो एक अहम संकट दुनिया और भारत को लंबे समय से सता रहा था वह जुलाई के बाद हल होना शुरू हो जाएगा और अगस्त या वर्ष के अंत तक देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक होने लगेगी. अपनी अनुकूल राशि मीन में बृहस्पति की स्थिति से वैश्विक मंदी की स्थिति भी धीरे-धीरे हल होनी शुरू हो जाएगी, भारत के साथ-साथ विभिन्न देशों के बीच जो भ्रम की स्थिति देखने को मिल रही थी वह भी खत्म होने लगेगी. भारत चीन के बीच युद्ध भी 2022 में खत्म हो जाएगा और उनसे जुड़ी सभी परेशानियां भी कम हो जाएंगी सीमाओं पर कोई बड़ी समस्या नही रहेगी.

वर्ष 2022 में होगा कोरोनावायरस का अंत :-

वर्ष 2020 से पूरी दुनिया को सता रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस साल 2022 की दूसरी छमाही यानी अगस्त के बाद धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है. हालांकि अभी वायरस की एक और लहर यानी तीसरी लहर आ सकती है लेकिन यह बहुत ज्यादा विकराल नहीं होगी और इसी के साथ महामारी का अंत हो जाएगा. हालाँकि यह वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं होगा और मलेरिया आदि के रूप में अपना सिर दोबारा उठा सकता है, नई दवाएं और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए इस वायरस से काफी हद तक रोकने में सहायक साबित हो सकते हैं.

इस समय वायरस के संदर्भ में सरकार और स्वास्थ्य संस्थाओं की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस और नियमों का पालन करना अनुकूल रहेगा दूसरे देश में पाया गया ओमीक्रॉन वायरस से भारत निपट सकता है और दवाएं इस वायरस से निपटने में मदद कर सकती हैं. इस वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार कुछ कड़े और महत्वपूर्ण नियम लागू कर सकती है. वायरस से बेहतर ढंग से लड़ा जा सके और उस पर नियंत्रण पाया जा सके इसके लिए बेहद आवश्यक है कि सरकार द्वारा जारी मानदंडों और गाइडलाइंस का पालन किया जाए.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version