Numerology: इन बर्थ डेट में जन्में लोगों के लिए अगस्त महीना ला रहा बहुत कुछ, जॉब, व्यापार में मिलेगी तरक्की

August 2021 Numerology, Rashifal: अंक ज्योतिष के मुताबिक भविष्य की गणना की जा सकती है. जन्मतिथि के अनुसार से जाना जा सकता है कि अगला महीना कैसा रहने वाला है. तो आइए जानते हैं कैरियर, व्यापार, लव लाइफ, हेल्थ के लिहाज से कैसा रहेगा अगस्त का महीना...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 7:03 AM

August 2021 Numerology, Rashifal: अंक ज्योतिष के मुताबिक भविष्य की गणना की जा सकती है. जन्मतिथि के अनुसार से जाना जा सकता है कि अगला महीना कैसा रहने वाला है. तो आइए जानते हैं कैरियर, व्यापार, लव लाइफ, हेल्थ के लिहाज से कैसा रहेगा अगस्त का महीना…

मूलांक 1

  • अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 1 वालों के लिए अगस्त महीना बेहद शुभ रहने वाला है.

  • दरअसल, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है उनका मूलांक 1 होता है.

  • ऐसे लोगों का अगस्त माह में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

  • जॉब में किए गए मेहनत का फल मिलेगा.

  • प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं.

  • काम के चलते छोटी मोटी लाभदायक यात्राएं करनी पड़ सकती है.

  • इस दौरान आपके कारोबार में भी तरक्की मिलने की पूरी संभावना है.

  • घर परिवार में सब कुछ सुखद रहेगा.

मूलांक 3

  • जो लोग किसी भी महीने के 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लेते हैं. उनका मूलांक 3 होता है.

  • ऐसे लोगों के लिए भी अगस्त का महीना बेहद शुभ संकेत ला रहा है.

  • इस दौरान आप नए करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

  • निवेश के लिए भी समय सबसे शुभ रहेगा.

  • जॉब में आपकी प्रशंसा होगी, लोग आपके काम को सराहेंगे.

  • यदि नौकरी की तलाश में है तो एक से एक अवसर मिलेंगे.

  • व्यापार में अचानक से कोई बड़ी डील हो सकती है.

  • धन प्राप्ति के अन्य मार्ग भी आपके समक्ष होंगे.

  • भाग्य का भरपूर साथ रहेगा.

मूलांक 6

  • ऐसे लोग जो किसी भी महीने की 15 या 24 तारीख को जन्मे होते हैं. उनका मूलांक 6 होता है.

  • अगस्त का महीना इनके लिए भी काफी लाभदायक साबित होने वाला है.

  • अच्छे जॉब के ऑफर मिलेंगे.

  • अच्छी सुख सुविधाएं, सैलरी मिलेगी.

  • बिजनेस में भी मन लगेगा, मुनाफा होने की पूरी संभावना है.

Also Read: Rashi Parivartan August 2021: अगस्त में ये 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्त्तन, मेष, मिथुन, तुला, सिंह को होगा लाभ

  • इस दौरान आप बिजनेस में और पैसे लगा सकते हैं, आने वाले समय में लाभ देगा.

  • कोई प्रॉपर्टी या किसी प्रकार के निवेश निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए शुभ है.

  • विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है.

  • घर परिवार का माहौल सुखद रहेगा.

  • परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

Also Read: August Rashifal 2021: इन 5 राशियों को अगस्त महीने में जॉब-कारोबार में होगा जबरदस्त लाभ, धन वृद्धि के योग

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version