August 2024 Dhanu Monthly Horoscope: कैसा बीतेगा धनु राशि के लिए अगस्त माह, जानें शुभ रंग, तारीख

Masik Dhanu Rashifal August 2024: अगस्त माह की शुरुआत हो चुकी है. आइए जानें धनु राशि के लिए कैसा रहेगा ये माह

By Shaurya Punj | August 1, 2024 10:36 AM

August 2024 Dhanu Monthly Horoscope : धनु राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल अगस्त 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से धनु राशि का मासिक राशिफल.


सभी लोग जानना चाहते हैं कि अगस्त का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन


धनु राशि वाले के लिए यह माह मिला जुला रहने वाला है आपके कुटुंब भाव के स्वामी शनि तीसरे भाव में वक्री अवस्था में है जिसे रिश्तेदार से आपको सहयोग मिलेगा भाई बहन सहयोग करेगे.चौथे भाव के स्वामी देवगुरु वृहस्पति छठे भाव में बैठे है परिवार में आपसी भाई चारा बनेगा लेकिन चौथे भाव में राहु महराज है जिसे परिवार में थोड़ी अनबन बनेगा.लेकिन गुरु परिवार में खुशियां प्रदान करेगे.16 अगस्त के बाद पारिवारिक संपति को लेकर विवाद बनेगा पिता का स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए इस माह व्यापार में उत्तम लाभ मिलेगा. व्यापार खूब चलेगी व्यापार में आपको कुछ नए क्षेत्रो में निवेश करने की प्लान किए है उसमे सफलता मिलेगी भूमि तथा शेयर मार्किट से सम्बंधित निवेश किए है उनको लाभ होगा व्यापार को लेकर बाहर जाने की यात्रा बनेगी 26 अगस्त के बाद व्यापार में और उन्नति होगा व्यापार में खूब उर्जा के साथ कार्य करे नौकरी करने वाले के लिए यह माह मिला जुला रहेगा दशम भाव में केतु बैठे है कार्य क्षेत्र में थोड़ी परेशानी होगी ध्यान से कार्य करना पड़ेगा कार्य क्षेत्र में अचानक से समस्या बन सकती है माह के अंतिम सप्ताह में कार्य क्षेत्र में संभल कर रहे .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों को इस माह शिक्षा में खूब उन्नति करेगे आपके शिक्षा के स्वामी छठे भाव में है गुरु के साथ में है शिक्षा में उन्नति करेगे प्राइमरी शिक्षा के विधार्थियों को पढाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा.कालेज में पढाई करने वाले छात्र आप का ध्यान पढाई पर बनेगा जिसे माता पिता प्रसन्न रहेगे टेक्निकल पढाई करने वाले छात्र आप अपने प्रोजेक्ट पर ध्यान दे कुछ बाधा बनेगी लेकिन आप अपने परियोजना पर सफल रहेंगे करियर में आपको कठिन संघर्ष करना पड़ेगा दशम भाव में केतु परेशान करेगे छठे भाव में गुरु तथा मंगल का युति से आपको सहयोग मिलेगा नए नौकरी की तलाश में है अभी आपको इंतजार करना पड़ेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम सम्बन्ध के लिए इस माह अनुकूल नहीं है प्रेम सम्बन्ध में परेशानी बनेगी पंचम भाव के स्वामी मंगल छठे भाव में रहेंगे राहु चौथे भाव में अष्टम भाव में सूर्य है जिसे प्रेम सम्बन्ध में आप समय नहीं दे पाएंगे.इस माह आप समझदारी के कार्य करे रिश्ते को संभालने की प्रयत्न करे माह के अंतिम सप्ताह से प्रेम सम्बन्ध में नजदीकी बढ़ जायेगा आप खूब रोमांस करेगे वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेगें ग्रहों की अनुकूलता के कारण एक दुसरे में प्यार बढेगा दोनों का विचार मिलेगा माह के अंतिम सप्ताह में रिश्ते में कड़वाहट बनेगी.

स्वास्थ्य


स्वस्थ्य को लेकर सचेत रहे छठे भाव में चौथे भाव में राहु अष्टम भाव में सूर्य तीसरे भाव में वक्री शनि आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी देंगे आपके राशि स्वामी रोग भाव में होने के कारण स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे पेट सम्बंधित समस्या जॉइंट में दर्द की समस्या बनेगी.मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकती है आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है.

लकी नंबर: 6
लकी कलर: महरूम

उपाय


प्रतिदिन सुबह में भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल लेकर उसमे लाल फुल ,लाल चन्दन,डालकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दें.

गुरुवार को भगवन विष्णु का पूजन करे मस्तक पर पिला चंदन लगाए.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version