August Rashifal 2021: इस राशि के जातक के लिए सबसे शुभ रहने वाला है अगस्त महीना, हर क्षेत्र में तरक्की के योग

August Rashifal 2021, Singh Rashi, Leo Horoscope: अगस्त का महीना मुख्य रूप से सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद फलदायी होने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि ज्योतिष गणना के मुताबिक बताया जा रहा है. दरअसल, 17 अगस्त के बाद इन राशि वालों को बेहद शुभ समाचार मिलने की संभावना है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 7:47 AM

August Rashifal 2021, Singh Rashi, Leo Horoscope: अगस्त का महीना मुख्य रूप से सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद फलदायी होने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि ज्योतिष गणना के मुताबिक बताया जा रहा है. दरअसल, 17 अगस्त के बाद इन राशि वालों को बेहद शुभ समाचार मिलने की संभावना है. 17 अगस्त 2021, मंगलवार को सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य का आगमन होने वाला है. जो इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ समाचार लेकर आएगा.

अगस्त का महीना इस मायने में लाभदायक

  • इस दौरान सिंह राशि वालों के काम-धंधे में काफी तरक्की मिलेगी.

  • आप कोई भी काम बड़े उत्साह से करेंगे जिसका दीर्घकालिक लाभ होगा.

  • जो जातक नौकरी की तलाश में थे या जिनकी नौकरीपेशा जीवन में दिक्कतें आ रही थी उनकी समस्याएं समाप्त होंगी.

  • शिक्षा के क्षेत्र में मन भी लगेगा और बच्चों को इस दौरान सफलता भी मिलेगी.

  • नौकरी में है बावजूद इसके अन्य धनामगन के स्रोत आपके लिए खुलेंगे.

  • इस दौरान आए नए विचार पर अगर आप मेहनत करते हैं तो बुलंदियों पर पहुंच सकते है.

  • यही नहीं निवेश के लिहाज से भी यह समय काफी लाभदायक नजर आ रहा है.

  • ऐसे में यदि कोई प्रोपर्टी खरीदने की सोच रहे है या कहीं पैसे लगाने की सोच रहे तो यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा.

Also Read: August 2021 Vrat Tyohar: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज समेत ये प्रमुख व्रत-त्योहार, जानें तिथि व महत्व
क्या आ सकती है समस्याएं

  • वैसे तो इस दौरान सिंह राशि वालों के लिए लगभग सबकुछ अच्छा रहेगा.

  • लेकिन, फिजूलखर्चों से बचना होगा.

  • अन्य स्त्रोत से कमाए धन टिक नहीं पाएंगे.

  • आलस्य को इस दौरान खुद पर हावी होने न दें.

  • ऑफिस में कुछ विरोधी आपकी तरक्की से नाखुस होकर परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं.

Also Read: Rashi Parivartan August 2021: अगस्त में इन 4 ग्रहों का राशि परिवर्त्तन मेष, मिथुन, तुला, सिंह को पहुंचाएगा लाभ
Also Read: Horoscope Today 29 July 2021: देखें मेष से मीन तक का राशिफल, पंचांग, जानें आज किनके लिए खुशियों वाला दिन

Next Article

Exit mobile version