Horoscope Today 23 July 2021: देखें गुरु पूर्णिमा से पहले, आज का मेष से मीन तक का राशिफल, पंचांग

Horoscope Today 23 July 2021, Rashifal: आज 23 जुलाई, शुक्रवार है. कल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. जिस गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में पंडित त्रिपाठी के मुताबिक जानें आज का मेष से मीन तक का राशिफल, पंचांग. जानें क्या कहते हैं आपके सितारे, क्या खास है आपके भाग्य में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 6:41 AM

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Horoscope Today 23 July 2021, Rashifal: आज 23 जुलाई, शुक्रवार है. कल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. जिस गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में पंडित त्रिपाठी के मुताबिक जानें आज का मेष से मीन तक का राशिफल, पंचांग. जानें क्या कहते हैं आपके सितारे, क्या खास है आपके भाग्य में…

23 जुलाई 2021, शुक्रवार का पंचांग

  • आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी दिन 09 बजकर 34 मिनट के उपरांत पुर्णिमा तिथि हो जाएगी

  • श्री शुभ संवत -2078,शाके-1943, हिजरी सन-1442-43

  • सूर्योदय-05:20

  • सूर्यास्त-06:40

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-पूर्वाषाढ़ा उपरांत उत्तराषाढ़ा, वैधृति- योग,व- करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कर्क, चंद्रमा-धनु, मंगल-सिंह, बुध-मिथुन, गुरु-कुंभ, शुक्र-सिंह, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

Next Article

Exit mobile version