Loading election data...

Horoscope Today 9 July 2021: देखें आषाढ़ अमावस्या पर मेष से मीन तक का राशिफल, पंचांग, किनके भाग्य में धन योग

Horoscope Today, Rashifal Video, Aaj Ka Rashifal, Panchang, 9 July 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 9 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि पड़ रही है. जिसे हरिहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है. कहा जाता है कि यह व्रत अन्न-धन संपन्न रहने के लिए रखा जाता है. साथ ही साथ पितृ दोष से निवारण के लिए भी पूजा की जाती है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2021 11:13 AM

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Horoscope Today, Rashifal Video, Aaj Ka Rashifal, Panchang, 9 July 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 9 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि पड़ रही है. जिसे हरिहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है. कहा जाता है कि यह व्रत अन्न-धन संपन्न रहने के लिए रखा जाता है. साथ ही साथ पितृ दोष से निवारण के लिए भी पूजा की जाती है…

09 जुलाई 2021, शुक्रवार का पंचांग

  • आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या समस्त उपरांत अमावस्या

  • श्री शुभ संवत -2078,शाके-1943 हिजरी सन-1442-43 सूर्योदय-05:15

  • सूर्यास्त-06:45

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-आद्रा उपरांत पुनर्वसु,ध्रुव -योग, च-करण,

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-मिथुन, चंद्रमा-मिथुन, मंगल-कर्क, बुध-मिथुन, गुरु-कुंभ, शुक्र-कर्क, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

आज के उपाय

उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

Also Read: आज का मेष राशिफल 9 जुलाई, पारिवारिक रिश्ते बिगड़ सकते है, ऑफिस से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है
आज के मंत्र

  • आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

  • राहु काल: 10:30 से 12:30 बजे तक.

  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: Horoscope Today 9 July 2021: देखें आषाढ़ अमावस्या पर मेष से मीन तक का राशिफल, पंचांग, किनके भाग्य में धन योग
Also Read: आज का वृषभ राशिफल 9 जुलाई, ऑफिस में किसी साथी कर्मचारियों के साथ बहस हो सकती, रिश्तों में अहंकार न आने दें
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 9 जुलाई, जानें आज किन कारणों से आपके घर में खुशियां आयेंगी, व्यापार में कैसा रहेगा दिन
Also Read: आज का कर्क राशिफल 9 जुलाई, उधार दिया धन वापस मिलेगा, पैतृक संपत्ति के विवाद में मिल सकती है सफलता
Also Read: आज का सिंह राशिफल 9 जुलाई, किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी, प्रेम संबंध में इन बातों का रखें ख्याल
Also Read: आज का कन्या राशिफल 9 जुलाई, आज अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी, रिश्तों में तनाव आ सकता है, ध्यान रखें
Also Read: आज का तुला राशिफल 9 जुलाई, सरकारी काम में लापरवाही करना भारी पड़ सकता है, आंखों में दर्द की समस्या उठ सकती है
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 9 जुलाई, जल्दबाजी में लिए फैसले हानिकारक साबित होंगे, नया निवेश करने से जांच-परख लें
Also Read: आज का धनु राशिफल 9 जुलाई, आज भावनाओं पर कंट्रोल रखें, जानें आर्थिक और पारिवारिक मामले में कैसा रहेगा दिन
Also Read: आज का मकर राशिफल 9 जुलाई, किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी, जॉब में इन बातों का ख्याल रखें वरना हानि हो सकती है
Also Read: आज का कुम्भ राशिफल 9 जुलाई, अधिकारी से अनबन न करें, फिजूल खर्च बढ़ेगा, जानें प्रेम मामलों के लिए क्या है खास
Also Read: आज का मीन राशिफल 9 जुलाई, कार्य का दबाव अधिक रहेगा, व्यापार और रिश्तों के मामले में सावधान रहें

Next Article

Exit mobile version