जनवरी 2023 में शनि-गुरु की बदलेगी चाल, सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी नये साल की शुरुआत, इनके लिए रहेगा शुभ
Shani Gochar 2023: साल 2023 की शुरुआत में शनि अपना राशि मकर में रहेंगे. बुध और शुक्र की युति मकर राशि में रहेगा. योग सर्वार्थ सिद्ध बन रहा है. जिसे इस साल करोना बीमारी खत्म होने के बाद से लोगों का दैनिक जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
Shani Gochar 2023: माना जाता है कि दिन की शुरुआत अगर शुभ रहे तो पूरा दिन सुकून मिलता है. वैसा ही इस साल की शुरुआत कई तरह से शुभ मुहूर्त, शुभ योग, शुभ नक्षत्र तथा शुभ ग्रह के साथ इस साल 2023 की शुरुआत हो रही है. 2023 बहुत ही अद्भुत साल रहेगी. साल की शुरुआत और सप्ताह का पहला दिन रविवार से शुरु हो रहा है, जो ग्रहों का पहला स्वामी सूर्य है. इस दौरान अश्वनी नक्षत्र रहेगा, जो 27 नक्षत्रों में पहला नक्षत्र है. साल का पहला दिन त्रिग्रही योग रहेगा. इस दिन शनि अपना राशि मकर में रहेंगे. बुध और शुक्र की यूति मकर राशि में रहेगा. योग सर्वार्थ सिद्ध बन रहा है. जिसे इस साल करोना बीमारी खत्म होने के बाद से लोगों का दैनिक जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लोग बहुत मौज मस्ती के साथ दिन निकालेगे.
नये साल में शुभ ग्रह गुरु और शनि की चाल
साल 2023 में शनि 17 जनवरी को अपनी राशि कुम्भ में गोचर करेंगे तथा अगले साल तक इसी राशि में स्थित रहेंगे. देव गुरु बृहस्पति अपनी राशि मीन में 21 अप्रैल तक रहेंगे. उसके बाद मेष में पूरे साल विराजमान रहेंगे.
नये साल में छाया ग्रह राहु की स्थिति
छाया ग्रह राहु मेष राशि में विराजमान रहेंगे. 30 अक्टूबर 2023 तक उसके बाद मीन राशि में गोचर करेंगे. वहीं चातुर्मास का शुरुआत 29 जून 2023 से लेकर 23 नवम्बर 2023 तक रहेगा. इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
Also Read: साल 2023 में राहु चलेंगे उल्टी चाल, मेष-वृषभ, कन्या-मकर और मीन राशि के लिए कष्टकारी, जानें ज्योतिषीय उपाय
साल 2023 रहेगा खास
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नये साल में 14 पुष्य योग बन रहा है.162 सर्वार्थ सिद्ध योग, 143 रवि योग, 33 अमृत योग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र बहुत उतम रहता है. जिसमे खरीदारी करने के लिए उतम रहता है. साल के शुरुआत महीने में 16 बार सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहा है. अमृत सिद्ध योग अप्रेल में 6 बार आयेंगे.
करियर और बिजनेस में मिलेगा लाभ
नक्षत्र तथा प्रथम वार आने के कारण नक्षत्र अश्वनी इस नक्षत्र का स्वामी अश्वनी कुमार है, जो मंगल कारक है. वही दिन रविवार है. जिसे इस दिन का स्वामित्व सूर्य है. जिसे आपके जीवन मेंसंपता, उन्नति करियर ,बिजनेस में खुशहाली देगा. इस सभी के प्रभाव से भारत में इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847