Budh Ast 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक ग्रह एक अवधि के बाद अस्त और उदित होते हैं. ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध 13 दिसंबर को धनु राशि में वक्री होने जा रहे हैं, इसके ठीक तीन दिन बाद यानी 16 दिसंबर को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. बुध के अस्त होने से कुछ राशियों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों के लिए कष्टकारी समय शुरू हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार बुध ग्रह के अस्त होने के कारण मेष-मिथुन और कर्क राशि के जातक बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं, इसके साथ ही सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. अगर ग्रहों की स्थिति के अनुसार बात करें तो मेष-मिथुन और कर्क राशि के जातक के लिए कष्टकारी समय शुरू होने वाला है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह 16 दिसंबर की शाम 6 बजकर 24 मिनट पर अस्त हो रहे हैं और 29 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर अस्त हो जाएंगे. ऐसे में 13 दिनों तक 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव जरूर पड़ेगा. आइए जानते है कि मेष-मिथुन और कर्क राशि के जातक के लिए यह 13 दिन कैसा रहने वाला है.
ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह अस्त होने से व्यक्ति में विश्वास की कमी, शरीर में ऐंठन, श्वास, चर्म रोग व गले में रोग से पीड़ित हो जाते है. वहीं युवाओं का दिमाग भ्रमित हो जाता है, उनका किसी काम में मन नहीं लगता है. युवा नशे का आदि होकर अपना अधिकांश धन नशेबाजी में खर्च कर देता है.
Also Read: ग्रहों के सेनापति मंगल करने जा रहे धनु राशि में प्रवेश, मेष-कर्क, तुला-धनु और मीन राशि वालों का होगा भाग्योदय
मेष राशि के जातक के लिए बुध का अस्त होना शुभ नहीं होगा. इस राशि के जातकों को नौकरी में परेशानी, रिश्तों में खटास, बॉस से टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है. वहीं कोई पुरानी बीमारी फिर से उभरकर आपको कष्ट दे सकती है. काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करने का योग बनेगा, इससे आप अधिक थकान से भर रहेंगे. अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रोजाना तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें.
बुध ग्रह के अस्त होने से मिथुन राशि के जातकों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मिथुन राशि के आठवें भाव में बुध अस्त हो रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अचानक पैसों के खर्च से परेशान होंगे, इसके साथ ही धन हानि का योग बनेगा. संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान होंगे. रिश्तों में मतभेद बढ़ेगा. अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रोजाना मां दुर्गा की पूजा करने के साथ महिषासुर मर्दिनी का पाठ करें.
कर्क राशि के छठे भाव में बुध अस्त होंगे. अपने शब्दों पर थोड़ा ध्यान दें, क्योंकि विवाद होने का योग बनेगा, इसलिए थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है. कानूनी मामलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो 29 दिसंबर तक न प्लान बनाएं, क्योंकि यह आपके लिए अच्छा साबित नहीं होगा. निवेश और शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें, इससे धन हानि होने का योग दिखाई दे रहा है.
Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.