Budh Gochar July 2021: सावन के मौके पर बुध करेंगे कर्क में गोचर, जानें किन्हें करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की

Budh Gochar July 2021, Budh Rashi Parivartan 25 July 2021: ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक बुध ग्रह 25 जुलाई 2021, रविवार को चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करेंगे. इस राशि में पहले से ही सूर्य देव मौजूद हैं. ऐसे में इस माह भी बुधादित्य योग बन रहा है. जिसका सकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने वाला है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 6:04 AM

Budh Gochar July 2021, Budh Rashi Parivartan 25 July 2021: ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक बुध ग्रह 25 जुलाई 2021, रविवार को चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करेंगे. इस राशि में पहले से ही सूर्य देव मौजूद हैं. ऐसे में इस माह भी बुधादित्य योग बन रहा है. जिसका सकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने वाला है…

दरअसल, बुध गोचर से एक दिन पहले गुरु पूर्णिमा पड़ रहा है. वहीं, बुध के राशि परिवर्त्तन के दिन से सावन माह की शुरूआत भी हो रही है. ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो सभी राशियों के लिए यह योग बेहद शुभ रहने वाला है.

आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध को ज्ञान, धन, बुद्धि और व्यापार का प्रतिक माना गया है. बुध ग्रह 9 अगस्त तक कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. जहां पहले से ही सूर्य विराजमान है.

बुध राशि परिवर्त्तन इन राशियों पर डालेगा शुभ प्रभाव


मेष राशि

  • इस दौरान रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं.

  • परिवार में बना कलह वाला माहौल समाप्त होगा.

  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

  • व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी.

  • रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.

वृषभ राशि

  • बड़े शख्सियतों से मुलाकात हो सकती है.

  • बिगड़े कार्य बनेंगे.

  • लोगों को आपके विचार भायेंगे.

  • परिवार के साथ किसी यात्रा पर निकल सकते हैं.

  • व्यापारियों को इस दौरान लाभ होगा.

Also Read: Guru Purnima 2021 Date: कब है आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग, महत्व, पूजा विधि
मिथुन राशि

  • आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

  • निवेश का लाभ मिलेगा.

  • वाणी, लेखन से जुड़े क्षेत्र के लोगों को करियर में तरक्की मिलेगी.

  • अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.

  • कारोबार में कोई बड़ी डील हो सकती है.

Also Read: Shani Dosh Nivaran: सावन इसी सप्ताह से हो रहा शुरू, शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए इस सोमवार ऐसे करें शिव पूजा
धनु राशि

  • इस गोचर से धनु राशि के जातकों को भी लाभ होगा.

  • इस दौरान समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा.

  • धार्मिक कार्यों में रूची बढ़ेगी, घर पर कोई मांगलिक कार्य भी करवा सकते हैं.

  • आपके आय में भी वृद्धि के योग है.

  • किसी लाभ वाले यात्रा पर ऑफिस से जाना पड़ सकता है.

Also Read: विरोधी ग्रह Shukra Guru एक महीने होंगे एक-दूजे के सामने, बुरे प्रभाव से बचने के लिए सभी राशि वाले करें ये उपाय
मीन राशि

  • बुध राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी सुखद रहने वाला है.

  • इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.

  • धन लाभ के योग भी बन रहे है.

  • पैतृक संपत्ति संबंधी अटके मामले में भी तरक्की मिलेगा.

  • परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version