Budh Margi 2022: आज से बुध हो रहे हैं मार्गी, इन राशियों की बढ़ सकती हैं कई मुश्किलें

Budh Margi 2022: हिंदू ज्योतिष के मुताबिक जब कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है या अपनी स्थिति बदलता है, तो इसका असर सभी 12 राशियों पर होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक बुध ग्रह 10 मई से वक्री में चल रहे हैं और अब आज 3 जून को वृषभ राशि में गोचर करेंगे, इससे कई राशियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 5:59 AM

Budh Margi 2022: ग्रहों के युवराज आज 3 जून 2022 को दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि की यात्रा करते हुए मार्गी हो रहे हैं. इसके साथ ही मार्गी होते हुए 2 जुलाई को सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जून माह के शुरुआत में बुध के मार्गी होने से कई राशियों को खूब लाभ मिलेगा.

बुध के मार्गी होने से बढ़ेगी इन राशियों की मुश्किलें

वृषभ राशि

बुध वृषभ राशि में ही मार्गी हो रहे हैं और इस राशि के जातकों को शुभ फल देंगे. कामकाज में एक के बाद एक तेजी से सफलताएं मिलेंगी. कोई बड़े कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिल सकता है. मोटे पैकेज की नई जॉब मिलेगी. कॉम्‍पटीटिव एग्‍जाम में बैठ रहे लोगों को सफलता मिलेगी. लव मैरिज करने के इच्‍छुक जातकों के लिए यह समय बहुत अच्‍छा है.

मिथुन राशि

इस राशि में बुध बारहवें व्यय भाव में मार्गी अवस्था में गोचर कर रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बेकार के खर्चों का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य का थोड़ा अधिक ध्यान रखें. किसी भी विवाद को कोर्ट कचहरी में जाने से अच्छा है कि उसे बाहर की सुलझा लें. बिजनेस में बड़ा नुकसान हो सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के मार्गी बुध करियर में बड़ी सफलता दिला सकते हैं. जिन लोगों को प्रमोशन का इंतजार था, वो खत्‍म होगा. नौकरी बदलने के इच्‍छुक जातकों की इच्‍छा भी इस महीने पूरी हो जाएगी. इंवेस्‍टर्स को लाभ होगा. आय बढ़ेगी.

मीन राशि

इस राशि में बुध तृतीय भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं. इस कारण इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. किसी भी निर्णय को लेने से पहले थोड़ा सोचे जरूर. धर्म और अध्यात्म की ओर रुचि बढ़ेगी.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version