17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Gochar Effects Mesh To Meen: बुध का कर्क राशि में गोचर, मेष से मीन सभी राशियों पर क्या होगा असर ? जानें

भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा गया है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है. कुंडली में यह उच्च हो तो राजनीतिक क्षेत्र में जातक सफल होते हैं. बैंकिंग, कूटनीति, बहुमुखी योग्यता मिलती है. 8 जुलाई को बुध का गोचर कर्क राशि में हो रहा है. मेष से मीन राशि पर बुध राशि परिवर्तन का असर क्या होगा जानें.

Budh Gochar effects mesh to meen: सावन मास में कई ऐसे त्योहार मनाये जाते हैं जिसके कारण इस महीने को शुभ मास कहा जाता है वैसे तो इस महीने सभी लोग भगवान शिव की भक्ति में लगे रहते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. वहीं ग्रहों का राशि परिवर्तन भी अपने समय अनुसार होता रहता है. बुध अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल होते हैं, बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योग्यता मिलती है. बुध का रंग श्याम है वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है. इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है. बुध एक लाभकारी ग्रह है लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मजाकिया बना सकता है. शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाजिर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं. बुध कन्या राशि तथा मिथुन राशि के स्वामी हैं. बुध कन्या राशि में उच्च के होते हैं. जिनकी कुंडली में बुध ग्रह पर अशुभ ग्रहों का दृष्टि जैसे राहु केतु शनि तथा मंगल का प्रभाव होता है उसे कुंडली के अलग -अलग भाव में अलग फल देता है. शुभ ग्रह की दृष्टि बने तो जातक का सामाजिक स्तर उच्च का हो जाता है.

कब कर रहे है बुध गोचर

08 जुलाई 2023 रात्रि 12 बजकर 03 मिनट पर अपनी राशि मिथुन से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे. आइए जानें बुध के कर्क राशि में गोचर होने से कुंडली की बारह राशियों क्या प्रभाव पड़ेगा …

मेष

इस गोचर अवधि में कई तरह से समस्या उत्पन होगी. पारिवारिक सुख में कमी रहेगी. लेकिन मकान का सुख मिलेगा, जो लोग नौकरी कर रहे हैं कार्यस्थल पर ठीक तरह से ध्यान रखें. आपके सहयोगी आपका साथ नहीं देंगे.

वृष

इस राशि वाले व्यक्ति कार्य क्षेत्र में उन्नति करेंगे. आपका पराक्रम बना रहेगा. भाई बहनों के साथ रिश्ता ठीक रहेगा. यात्रा बनेगा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें स्किन संबधित समस्या बनेगी.

मिथुन

इस राशि वाले लोगों की आय के स्रोत में कमी होगी, अपनी वाणी को पर नियंत्रण रखें. बेवजह की बात में नहीं उलझें. काम का बोझ रहेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

कर्क

इस गोचर में आपके आय तथा व्यय पर मिला जुला असर रहेगा. दाम्पत्य जीवन में कठिनाई उत्पन होगी. इस समय आप अपना मानसिक संतुलन बनाकर रखें. करियर के लिए यह गोचर फायदेमंद रहेगा. व्यापारी के लिए समय बेहतर रहने वाला है.

सिंह

इस राशि के लिए यह गोचर अनुकूल नहीं रहने वाला है खर्च बढ़ जायेंगे, मानसिक पीड़ा होगी. कार्य स्थल में परेशानी होगी. आपके मित्र आपकी सहयोग नहीं करेंगे. अपने अधिकारी के साथ तालमेल बनाये रखें.

कन्या

इस राशि के व्यक्ति को कई तरह से लाभ मिलने वाला है करियर में लाभ मिलेगा. व्यापरी के लिए इस गोचर के दौरान आय ठीक रहेगा. कई तरह से नये अवसर मिलेंगे. प्रेम जीवन सुखमय रहेगा.

तुला

इस राशि वाले व्यक्ति को इस गोचर के अन्तर्गत कई तरह के अवसर मिलेंगे.जो नये नौकरी की तलाश में हैं उनको सफलता मिलेगी. जो नौकरी कर रहे हैं उनको प्रमोशन मिलेगा. ट्रेडिंग करनेवाले लोग जितना निवेश करें उतना लाभ मिलेगा. शत्रु पराजित होंगे.

वृश्चिक

इस राशि वाले व्यक्ति के लिए धार्मिक यात्रा का योग बनेगा. घर में मांगलिक कार्य होंगे लेकिन पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. आय के स्रोत में रुकावट होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. मानसिक तनाव रहेगा लेकिन आप धैर्य से कार्य करें.

धनु

इस राशि वाले जातकों पर काम का दबाव रहेगा लेकिन सहयोगी के कारण आपका कार्य पूरा हो जायेगा. व्यापारियों के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. खर्च बढ़ जायेंगे. प्रेम संबध बढ़ जायेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें गुप्त रोग से परेशान रहेंगे.

मकर

इस राशि वाले जातक के करियर को लेकर यह गोचर बहुत बेहतर रहने वाला है. आपकी वाणी मधुर होगी. आय का स्रोत ठीक रहेगा. कई तरह से आपको लाभ मिलने वाला है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए गोचर ठीक रहेगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शत्रु पराजित होंगे, दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा.

कुम्भ

यह गोचर इस राशि वाले व्यक्ति को कई तरह से परेशानी देगा. आय का स्रोत ठीक रहेगा लेकिन स्वास्थ्य में बाधा उत्पन होगी. आपके मन में कई तरह से विचार उत्पन्न होंगे. साथी का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यापरी के लिए यह गोचर ठीक रहेगा. आपके मेहनत की प्रशंसा की जाएगी.

मीन

इस राशि वाले जातक को संतान से लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. खर्च बढ़ जायेंगे. व्यापार प्रभवित होगा. परिवार में बेवजह के तनाव बनेंगे.

Also Read: Sawan 2023: सावन के महीने में नाग या कोई भी सांप दिखना शुभ होता है या अशुभ ? जानें
Also Read: Finger length reveal about you: आपकी उंगली की लंबाई आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताती है ? जानिए

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें