Budh Gochar 2024: सितंबर का महीना ज्योतिषीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है और बुध का गोचर इस महीने का एक प्रमुख घटनाक्रम है. 4 सितंबर को बुध का सिंह राशि में प्रवेश होना कई राशियों के लिए शुभ संकेत है. बुध सूर्य का पुत्र है और सूर्य की राशि सिंह है. इसलिए, बुध का सिंह राशि में प्रवेश इन दोनों ग्रहों के बीच एक सकारात्मक संबंध बनाता है. वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक और मकर – इन सभी राशियों के लिए बुध का यह गोचर अत्यंत फलदायी रहने वाला है. हालांकि, अन्य राशियों के लिए भी यह गोचर मिश्रित फलदायी हो सकता है. कुछ राशियों को इस दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि कुछ को लाभ भी हो सकता है.
Haritalika Teej 2024: हरितालिका तीज पर बन रहा है शुभ संयोग, जानें क्या है मान्यता
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यापार में वृद्धि और नए अवसर मिल सकते हैं. संपत्ति संबंधी मामलों में भी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय संचार कौशल को निखारने का है. रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. यात्रा के योग भी बन सकते हैं.
कर्क: कर्क राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे. करियर में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं.
सिंह: सिंह राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. अनुसंधान कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. रहस्यमयी मामलों में भी रुचि बढ़ सकती है.
मकर: मकर राशि के जातकों को करियर में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. दायित्वों में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.
अन्य राशियां
मेष: मेष राशि वालों को साहस और उत्साह में वृद्धि होगी. धन का खर्च बढ़ जायेगा.
कन्या: कन्या राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.
समाज में मान सम्मान की कमी दिखाईं देगा.
तुला: तुला राशि वालों को साझेदारी में लाभ हो सकता है. लेकिन निवेश करने से पहले विचार विमर्श कर ले.
धनु: धनु राशि वालों को धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मित्र सहयोग करेगे. खर्च बढ़ जायेगा.
कुंभ: कुंभ राशि वालों को मित्रों का सहयोग मिलेगा. करियर पर ध्यान दे. मित्र सहयोग नहीं करेगे.
मीन: मीन राशि वालों को कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवारिक गतिविधि पर ध्यान रखें. नया कार्य आरम्भ करने से पहले विचार आरम्भ करे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847