18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Gochar 2025: नए साल की शुरूआत में बुधदेव बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों को होगा फायदा

Budh Gochar 2025: नए साल 2025 की शुरूआत में ही बुध गोचर करेंगे. बुध के राशि परिवर्तन से व्यक्तियों के करियर, व्यापार, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इस संदर्भ में, हम आज आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं कि बुध का यह गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. बुध की कृपा से इन राशियों के लिए नए वर्ष की शुरुआत अत्यंत शुभ हो सकती है.

Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध ग्रह के गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. वर्ष 2025 में, नए साल के अवसर पर, बुध राशि परिवर्तन करने वाला है. यह राशि परिवर्तन नए साल के पहले सप्ताह में होगा, जब चार जनवरी को बुध धनु राशि में प्रवेश करेगा.

बुधदेव कब करेंगे गोचर

साल 2025 के जनवरी के पहले सप्ताह में बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेगा. बुध का गोचर 4 जनवरी की दोपहर में गुरु की राशि धनु में होगा. बुध के राशि परिवर्तन से लोगों के करियर, व्यापार, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.

Shukra Shani Yuti 2024: नए साल से ठीक पहले शुक्र और शनि की होगी युति, जानें राशियों पर होगा क्या प्रभाव

मेष राशि

बुध के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों को लाभ की प्राप्ति होगी. बुध मेष राशि के 9वें भाव में गोचर करेंगे. इस अवधि में मेष जातकों को पिता के सहयोग से महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. इस समय मेष राशि के जातकों की प्रयासों में तेजी देखने को मिलेगी. करियर में भी सफलता के संकेत हैं. व्यापारियों के लिए आर्थिक लाभ की संभावनाएं प्रबल हैं. धार्मिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़ेगी.

यहां देखें 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि

बुध का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा. यह भाव शिक्षा, प्रेम और भावनाओं से संबंधित है. तर्क के प्रतीक ग्रह बुध का इस भाव में होना आपको विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचा सकता है. व्यापारी अपनी वाणी के जादू से लोगों को आकर्षित कर सकते हैं, और वर्ष की शुरुआत में कोई लाभदायक डील प्राप्त हो सकती है.

तुला राशि

बुध आपके परिवार के वातावरण में आनंद का संचार करेंगे. आपको छोटे भाई-बहनों के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस अवधि में आपके साहस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके अतिरिक्त, सामाजिक स्तर पर आपकी मुलाकात प्रसिद्ध व्यक्तियों से हो सकती है. आर्थिक दृष्टि से यह समय अत्यंत लाभकारी रह सकता है.

धनु राशि

बुध राशि परिवर्तन कर धनु राशि में प्रवेश करेगा. धनु राशि में बुध का गोचर लग्न भाव में होगा. इस समय धनु राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार होगा. इस दौरान व्यवसाय और परिवार दोनों क्षेत्रों में धनु राशि के लोगों को समर्थन मिलेगा. इस अवधि में धनु राशि के जातक बेहतर निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें