14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Gochar On February 2024: बुध का कुम्भ राशि में गोचर, मिलेगा इन राशि वाले को लाभ

Budh Gochar On February 2024: ज्योतिषशास्त्र में बुध को कुमार ग्रह की उपाधि दी गई है. इन्हें बुद्धि तथा वाणी का कारक माना जाता है. वयोक्ति के कुंडली में बुध अनुकूल होते है उनके जीवन में सुख -सुविधा तथा आश्वर्य से परिपूर्ण कर देता है बुध के कारण जातक के वाणी में सुधार होता है.

Budh Gochar On February 2024:अगर आपके कुंडली में बुध कमजोर है, आपके जीवन में कई तरह से परेशानी बन जाती है. मान सम्मान में असुरक्षित भावना बनी रहेगी. आपके पास एकाग्रता की कमी रहेगी. आपका यादयास्त कमजोर बन जाएगी यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है यह सूर्य के सबसे नजदीक रहने वाला ग्रह है.

कब करेगे बुध राशि परिवर्तन
20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार समय सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में गोचर करेंगे.

बुध शनि की राशि में गोचर कर रहे है जाने ज्योतिष में महत्व

जन्मकुंडली में बुध अगर शुभ स्थान पर बैठे है वयोक्ति के जीवन में सभी तरह का सुख प्रदान करता है बुध शनि के राशि में गोचर से लाभ मिलेगा ही साथ कुम्भ राशि में शनि के साथ बुध की युति होगा जिसे आपके जीवन में बने हुए परेशानी दूर होगा बुध और शनि दोनों मित्र ग्रह है जिसे समाज में मान सम्मान खूब मिलता है जिनके कुंडली में बुध और शनि शुभ है उन व्यक्ति के जीवन में साढ़ेसाती काल में लाभ मिलता है .इस अवधि में आपका वाणी में सुधार देखा जा सकता है.

बुध के कुम्भ राशि में गोचर करने से चन्द्र कुंडली के राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष :

आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा ,आय में वृद्धि होगी,व्यापारी के लिए उत्तम रहेगा नये निवेश से लाभ मिलेगा प्रेम संबंध में तनाव बना रहेगा ,बेवजह के बात में नहीं पड़े.

वृष:

स्थाई नौकरी करने वाले के लिए लाभ मिलेगा जो लोग व्योपार कर रहे है उनके लिए सुनहरा अवसर है ,आपको अच्छा धन की प्राप्ति होगी.आपका मान-सम्मान मिलेगा आप इस अवधि में खुश रहेगे.

मिथुन :

नौकरी में परिवर्तन का योग बनेगा.शेयर बाजार से लाभ मिलेगा,नये यात्रा बनेगे जिसे लाभ होगा,माता -पिता के साथ रिश्ता मधुर बनेगा.मित्र का पूरा सहयोग मिलेगा.

कन्या :

कार्य के क्षेत्र में नये समझौते करने होगे,कार्य के दौरान अपने साथी के साथ व्योहार ठीक रखे ,खर्च पर नियंत्रण करे ,प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए सफलदायक रहेगा.

तुला :

आय ठीक-ठाक बना रहेगा.जो लोग पत्रकारिता तथा अभिनय तथा लिखने का कार्य कर रहे हैआपके मन सम्मान बढ़ जायेगा छात्रो के लिए यह समय उतम रहेगा.

मकर :

अपनी वाणी पर नियंत्रण करे.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा.कार्य क्षेत्र में जो लोग अपना स्थातरण करना चाहते है आप सफल होंगे .पारिवारिक विवाद दुर होंगे .पत्नी के स्वास्थ बाधित रहेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें