23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Rashi Parivartan 2022: कल बुध का मीन राशि में होने वाला है गोचर, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

Budh Rashi Parivartan 2022: एक राशि में लगभग 14 से 30 दिनों तक स्थित रहता है, जो कि इसकी चाल पर निर्भर करता है 24 मार्च 2022 को बुध कुम्भ राशि से निकालकर मीन राशि मे गोचर करेंगे वैदिक ज्योतिष में बुध को संचार का कारक ग्रह माना जाता है.

Budh Rashi Parivartan 2022: बुध का मीन राशि में गोचर (24 मार्च, 2022 को होने जा रहे है़ ज़्योतिष मे बुध की पहचान सौरमंडल में सबसे छोटे ग्रह के तौर पर की जाती है और यह सूर्य के सबसे नज़दीक भी है.वहीं वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध को सभी नौ ग्रहों के बीच राजकुमार का दर्जा प्राप्त है.यह ग्रह सभी 12 राशियों में गोचर करने में लगभग एक वर्ष का समय लेता है और एक राशि में लगभग 14 से 30 दिनों तक स्थित रहता है, जो कि इसकी चाल पर निर्भर करता है 24 मार्च 2022 को बुध कुम्भ राशि से निकालकर मीन राशि मे गोचर करेंगे वैदिक ज्योतिष में बुध को संचार का कारक ग्रह माना जाता है.

जिन जातकों की कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होती है वे अपनी उम्र से कम उम्र के दिखते हैं.ऐसे जातक बौद्धिक रूप से धनी होते हैं और उनके अंदर चीज़ों का विश्लेषण करने की अच्छी क्षमता होती है.वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह जातकों की संवाद शैली और संचार शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है.वहीं जिन जातकों का बुध कमज़ोर होता है, उनके स्वभाव में अस्थिरता और संवाद करने की क्षमता में गिरावट देखी जाती है.

Budh Rashi Parivartan 2022: क्या समय रहेगा गोचर का

बुध मीन राशि मे गोचर का 24 मार्च 2022 दिन गुरुवार समय दिन 11 बजकर 05 मिनट पर मीन राशि में गोचर होगा और 8 अप्रैल, 2022 की दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक यह मीन राशि में ही स्थित रहेगे.

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार बुध चंद्रमा व बृहस्पति की पत्नी तारा की संतान माने जाते हैं.इसलिये इनमें चंद्रमा व बृहस्पति की विशेषताएं भी पायी जाती हैं.ये बुद्धि, वाणी, शिक्षा, शिक्षण, गणित, तर्क, यांत्रिकी, ज्योतिष, लेखाकार, आयुर्वेद, लेखन, प्रकाशन, रंगमंच, एवं निजी व्यवसाय आदि के कारक माने जाते हैं.मातृपक्ष के सगे-संबंधियों का प्रतिनिधित्व भी बुध करते हैं.

बुध कीं गोचर से बारह राशियो पर क्या प्रभाव पड़ेगा

मेष :-

यह अवधि मेष राशि के पेशेवर जातकों के लिए अनुकूल न रहने की आशंका है.इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यताएं साबित करने के लिए कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है

वृष :-

जो जातक नौकरीपेशा हैं, उन्हें अपने वरिष्ठ प्रबंधन के लोगों से बात करते समय ज़्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आशंका है कि किसी वजह से उनके और उनके वरिष्ठों के बीच किसी प्रकार की गलतफहमी पैदा हो सकती है

मिथुन

अपनी परियोजनाओं पर काम करते समय ऐसा भी महसूस हो सकता है कि कहीं यह ग़लत न हो जाए या कुछ गड़बड़ न हो जाए यानी कि एक प्रकार का डर आपके अंदर इस अवधि में बना रह सकता है.कैरियर के लिए मेहनत करना .

कर्क :-

व्यवसाय के मालिक हैं, उन्हें इस दौरान अपने व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका है.साथ ही इस अवधि में आप अपने व्यवसाय में वृद्धि और विस्तार के लिए कुछ यात्राओं की योजना भी बना सकते हैं.

सिंह :-

ससुराल पक्ष के लोगों के साथ संबंधों में कुछ मतभेदों और ग़लतफ़हमियों के कारण रिश्तों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की भी आशंका हैअचानक धन का लाभ होगा.

कन्या :-

नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस दौरान थोड़ा और इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसी आशंका है कि इस दौरान आप अपनी योजनाओं में सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे.नयें यात्रा का योग बनेगा.

तुला :-

इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में कुछ विषम परिस्थितियों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.साथ ही इस अवधि में आपका स्थानांतरण होने के भी प्रबल योग बन रहे हैं.पारिवारिक सुख रहेगा.

वृश्चिक :-

वृश्चिक राशि के छात्रों के लिए बुध का यह गोचर शुभ साबित होगा व्योपार मे लाभ होगा पढ़ाई के मे झुकाव होगा सफल रहेगे यात्रा अनुकूल रहेगी घर का माहौल भी शांतिपूर्ण रहेगी

धनु :-

कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपकी कड़ी मेहनत को देखते हुए आपके उच्च अधिकारियों और वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा आपकी सराहना की जा सकती है.साथ ही आप कुछ ऐसे नए रचनात्मक विचार पेश कर सकते हैं

मकर :-

यह समय औसत रूप से फलदायी रहने की संभावना है.आपको अपने व्यवसाय से लाभ अर्जित करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है.वहीं नौकरीपेशा जातकों का स्थानांतरण होने की संभावना है.तथा विशेष लाभ मिलेगा.

कुम्भ :-

आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है जिसका आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है.साथ ही बातचीत में अंतर होने के कारण आपके रिश्ते में दूरियाँ बढ़ सकती हैं.

मीन :-

यह समय शुभ नही होगा जो जातक मार्केटिंग, पत्रकारिता, अकाउंटेंसी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने की संभावना है.आपको इस दौरान अपने कौशल को साबित करने और अच्छी कमाई करने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें