Loading election data...

Budh Gochar 2022: बुध मेष राशि में करेगे गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या होगा असर

Budh Gochar 2022: बुध ग्रह को सूर्य के सबसे निकट का ग्रह माना गया है जिसे ज्योतिष में राजकुमार ग्रह की उपाधि प्राप्त है.. 08 अप्रैल 2022, शुक्रवार के दिन 11:50 बजे मीन राशि से अपना स्थान परिवतर्न करते हुए मेष राशि में अपना गोचर करेगे और ये यहाँ 25 अप्रैल 2022, सोमवार तक इसी राशि में स्थित रहेगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 8:06 AM

Budh Gochar 2022: बुध ग्रह बुद्धि और विद्या का ग्रह माना गया है और बिना बुध की कृपा से कोई भी व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में शुभ परिणाम नहीं प्राप्त कर सकता है. यह ग्रह भूमि को दर्शाता है. एक बच्चे की जब शिक्षा का सफर शुरू होता है तो उसके लिए विद्यारंभ किया जाता है. बुध ग्रह को सूर्य के सबसे निकट का ग्रह माना गया है जिसे ज्योतिष में राजकुमार ग्रह की उपाधि प्राप्त है. बुध जातक की कुंडली में तर्कशक्ति, गणित, संचार, लेखन, व्यापार, वाणी और बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है.

इसके अलावा ये देखा गया है कि कुंडली के छठे, आठवें और बारहवें भाव में स्थित बुध जातक को प्रतिकूल परिणाम देने का कार्य करता है. वहीं बुध को संचार के ग्रह के रूप में भी जाना जाता है जो वाणिज्य, व्यापार, एकाउंट्स, बैंकिंग और कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्र का कारक होता है. ऐसे में जिस भी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है तो उस जातक को इन क्षेत्रों में अपार सफलता की प्राप्ति होती है.

कब करेगे गोचर

08 अप्रैल 2022, शुक्रवार के दिन 11:50 बजे मीन राशि से अपना स्थान परिवतर्न करते हुए मेष राशि में अपना गोचर करेगे और ये यहाँ 25 अप्रैल 2022, सोमवार तक इसी राशि में स्थित रहेगे.

ज्योतिष अनुसार बुध दूसरे ग्रहों के मुकाबले सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह होता है. इसलिए इसके गोचर की अवधि अन्य ग्रहों से सबसे कम होती है. यही मुख्य कारण है कि बुध प्रत्येक राशि में लगभग 14 दिन तक स्थित रहता है.

बुध के मेष राशि मे गोचर करने से बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

मेष :-

आपका कार्यस्थल पर किसी के साथ तर्क-वितर्क या झगड़ा हो सकता है और आप अपने कठोर शब्दों से किसी को चोट भी पहुंचा सकते हैं.आमदनी के स्रोत बढ़ाने के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. क्योंकि धन पक्ष के लिए यह अवधि आपके लिए उत्तम रहेगी. वहीं निजी जीवन में आप अपने करीबियों से उचित सहयोग नहीं प्राप्त कर सकेंगे.

वृष :-

छात्र जो विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहता है, उन्हें इस दौरान उत्तम फल मिलने की संभावना है.आप मान-सम्मान और प्रसिद्धि का आनंद लेंगे और कार्यक्षेत्र पर परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में भी सफल होंगे.खान-पान लेने की कोशिश करें और जितना संभव हो बाहर के खाने से परहेज करें.

मिथुन :-

आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से आप बहुत अधिक धन अर्जित करने में सक्षम होंगे और खासतौर से शेयर बाजार में निवेश करने वाले जातकों को इस गोचरकाल से अच्छा रिटर्न प्राप्त होने की संभावना अधिक रहने वाली है उन्नति होने के योग बनेंगे. आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से आप बहुत अधिक धन अर्जित करने में सक्षम होंगे और खासतौर से शेयर बाजार में निवेश करने वाले जातकों को इस गोचरकाल से अच्छा रिटर्न प्राप्त होने की संभावना अधिक रहने वाली है.

कर्क :-

कड़ी मेहनत करने से सफलता मिलेगी तथा लाभ होगा खर्चा ज्यादा होगा सोच समझ कर खर्चा करे छोटे भाई -बहन के साथ तकरार होगा सेहत ठीक नही रहेगी. व्यापार से जुड़े हैं, वे इस अवधि के दौरान कई लाभदायक सौदे अपने हक में करने में पूरी तरह सफल होंगे.स्वास्थ्य जीवन की दृष्टि से आपके माता-पिता की इस अवधि के दौरान सेहत से जुड़ी कुछ समस्या संभव है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस गोचरकाल के दौरान कोई भी छोटी यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहें.

सिंह :-

पेशेवर जीवन में अपार सफलता की प्राप्ति होगी.इस समय आपका अपना समय प्रबंधन करने का कौशल काफी उत्तम होगा और इससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. ये वो समय होगा जब आप अपना नाम, पहचान और प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए शुरुआत से ही बेहद आक्रामक रूप से काम करते हुए कोई भी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटेंगे और इससे उन्हें अपने कार्यक्षेत्र पर सफलता अर्जित करने में भी मदद मिल सकेगी.खुद को स्वस्थ और तंदुरुस्त महसूस करेंगे.

कन्या :-

व्यापार से जुड़े जातकों को ये गोचर अच्छा लाभ देगा. जिससे आपके व्यवसाय में अच्छी गति आएगी और इस दौरान आप उसमे विस्तार करने में भी सफल रहेंगे.खर्चा के साथ पैसा का नयें स्त्रोत होगा दोस्तो के साथ समय ठीक से निकलेगा. पारिवारिक जिमेदारी रहेगा. अपने प्रियतम के साथ संबंधों में कुछ नीरसता महसूस हो सकती हैं.स्वास्थ्य की दृष्टि से इस अवधि में आप खुद को अधिक तंदुरुस्त और स्वस्थ महसूस करेंगे, क्योंकि इस समय आप भरपूर ऊर्जा से भरे रहेंगे.

धनु :-

आपको जीवन में अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जहां तक करियर की बात है तो आपको कार्यक्षेत्र पर भी कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. क्योंकि इस समय आपकी वाणी में कुछ कड़वाहट होगी. जिससे आप न चाहते हुए किसी की भावनाओं को आहत कर करते हैं या कार्यस्थल पर किसी के साथ टकराव व बहस में पड़ सकते हैं. ऐसे में सबसे अधिक आपके लिए खुद को इस दौरान शांत रखने और हर प्रकार की लड़ाई से आपको खुद को दूर रखने की सलाह दी जाती है. निजी जीवन में आपको अपने दोस्तों व घर के सदस्यों का पूरा समर्थन मिलेगा. इसके परिणामस्वरूप उनके साथ आपके संबंध और समझ और अधिक मजबूत दिखाई देंगे. हालांकि स्वास्थ्य जीवन के दृष्टिकोण से आपकी सेहत कुछ खराब या कमजोर रहने की आशंका अधिक रहेगी.

मकर:-

पेशेवर जीवन में बेहद अनुकूल फल प्राप्त होंगे.परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. साथ ही आपके माता-पिता की सेहत में भी सुधार आएगा. कुछ जातक अपने रिश्तेदारों व करीबियों से मुलाकात करने के लिए किसी छोटे समारोह का आयोजन भी कर सकते हैं,सम्पति के लिए विवाद होगी जो आप सुलझा ले बढ़िया होगा. रचनात्मक क्षमता का विकास करते हुए, आपको अपने प्रतिस्पर्धियों व विरोधियों पर विजय दिलाएगा.खांसी, जुकाम और सीने में जकड़न जैसी कुछ छोटी-मोटी समस्याओं से परेशान रहेंगे.

कुम्भ :-

अपने प्रभावी संवाद कौशल के माध्यम से कार्यक्षेत्र पर लाभकारी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. क्योंकि ये समय आपकी रचनात्मक क्षमता का विकास करते हुए, आपको अपने प्रतिस्पर्धियों व विरोधियों पर विजय दिलाएगा. हर प्रयासों के साथ आप अपने करियर में रफ़्तार से आगे बढ़ते दिखाई देंगे. अब बात करें आपके आर्थिक जीवन की तो यह अवधि आपके लिए धन पक्ष के लिहाज़ से काफी फायदेमंद साबित होगी. हालांकि आप कुछ छोटी अवधि की यात्राओं पर अपना अच्छा-ख़ासा धन भी खर्च कर सकते हैं.आप कुछ लोगों के साथ नए एवं सार्थक रिश्ते बनाने में सफल रहेंगे. साथ ही ये गोचर आपको अपने भाई-बहनों और अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने के भी कई अवसर देने वाला है.

मीन :-

कार्यक्षेत्र पर स्थितियां कुछ स्थिर रहने की संभावना है और आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से भी ये समय धन पक्ष के लिए समृद्धि लेकर आ रहा है. इसके अलावा जहाँ वो जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने और अच्छा लाभ कमाने के कई अवसर मिलने वाले हैं. तो वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कार्यस्थल पर तरक्की के मौके मिल सकेंगेपरिवार में खुशियां लाएंगे और आप उनके साथ कुछ यादगार समय बिताने में सफल होंगे. ये समय आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में कुछ स्थिरता भी लेकर आएगा और वे आपके अच्छे काम से खुश होकर, आपकी जमकर प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. प्रेम संबंधों में यूँ तो आपका दांपत्य जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहेगा. बावजूद इसके कुछ छोटे-छोटे तर्क-वितर्क को लेकर आपकी अपने जीवनसाथी के साथ अनबन संभव है.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version