23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Uday 2024: बुध ग्रह का होगा उदय, ये राशियां होंगी मालामाल

Budh Uday 2024: आज 11 दिसंबर, बुधवार को बुध ग्रह का उदय होगा. इस अवसर पर तीन राशियों के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं वे तीन भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

Budh Uday 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है, जिसकी गति निरंतर परिवर्तित होती रहती है. चंद्रमा के बाद, यह सभी ग्रहों में सबसे तेज गति वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी बुध ग्रह अपनी राशि या नक्षत्र में परिवर्तन करता है या किसी अन्य ग्रह के साथ युति और योग बनाता है, तो इसका उदय, अस्त और वक्री-मार्गी स्थिति जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालती है.

कब होगा बुध का उदय

आज 11 दिसंबर, बुधवार को ग्रहों के राजकुमार बुध शाम 07 बजकर 44 मिनट पर उदित होंगे. वर्तमान में बुध वृश्चिक राशि में अस्त अवस्था में हैं. बुध के उदय से 12 राशियों में से 3 राशियों को लाभ मिलने की संभावना है. इसके शुभ प्रभाव इन राशियों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.

बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में मार्गी होना तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. मिथुन, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को इस समय आकस्मिक धन, संपत्ति, कार्य में उन्नति, नौकरी में पदोन्नति, विदेश यात्रा और विदेश में नौकरी जैसे लाभ प्राप्त होंगे.

बुध का उदय इन राशियों को पहुंचाएगा फायदा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध देव 16 दिसंबर की रात 1:52 बजे वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे. बुध की इस मार्गी चाल से मिथुन राशि के जातकों को अपनी मधुर वाणी के कारण आय में वृद्धि और नौकरी में पदोन्नति का अवसर प्राप्त होगा.

सिंह राशि

बुध ग्रह की मार्गी चाल का सिंह राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे उन्हें विशेष लाभ प्राप्त होगा. बुध देव के मार्गी होने पर सिंह राशि के जातकों को विदेश यात्रा और विदेश में नौकरी के अवसर मिलेंगे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को बुध देव की सीधी चाल (मार्गी) से कई लाभ होंगे. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से कुंभ राशि केंद्र में होगी, जिससे जातकों को विशेष धन लाभ, आय में वृद्धि, परिवार में सुख-शांति और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें