Capricorn Monthly Horoscope January 2025: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल का पहला जनवरी का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
परिवारिक जीवन
परिवारिक जीवन जनवरी के महिना में बहुत अनुकूल रहेगा. परिवार के सभी सदस्य मिलजुलकर रहेंगे पंचम भाव में वृहस्पति, सातवें भाव में मंगल बैठे है घर में बहुत सारे खुशियां प्रदान होगा. परिवार के रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. परिवार के प्रति आपका समर्पण रहेगा परिवार के सदस्य आपको सहयोग करेंगे. 15 जनवरी के बाद परिवार में थोड़ा विवाद उत्पन्न हो सकता है. इस समय आप संतुलन बनाकर रखे परिवार में शांति बनाकर रखें. माता -पिता के स्वास्थ्य ठीक रहेगा, आर्थिक स्थति ठीक रहेगा.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में जनवरी के महीने में मेहनत करना पड़ेगा. मंगल वक्री होकर सप्तम भाव में बैठे हैं. सूर्य और बुध द्वादश भाव में शुक्र शनि के साथ दूसरे भाव में हैं व्यापार में लाभ के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तब आप व्यापार में उन्नति करेंगें, सूर्य अनुकूल स्थति में नहीं है इस समय साझे में व्यापार नहीं करें,परेशानी होगी. व्यापार में किसी बात को जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले. नौकरी करने वाले को संभल कर कार्य करना पड़ेगा. नौकरी में परेशानी होगी अधिकारी के साथ तालमेल में कमी बनेगा.नौकरी में विवाद के कारण नौकरी से त्यागपत्र देना पड़ सकता है. इसलिए कार्य क्षेत्र के राजनीति से दूर रहें.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियो को शिक्षा में ध्यान देना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है केतु नवम भाव में है. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले अच्छा उन्नति करेंगे आप किसी परियोजना पर कार्य करेंगे उसमे आप सफल रहेंगे. दोस्त का भरपूर सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा जैसे एमबीए की पढाई तथा काला के क्षेत्र में पढाई करने वाले को अच्छा संकेत मिल रहा है. अध्यापक का सहयोग मिलेगा.करियर में उतर चढ़ाव बनेगा.,जनवरी में करियर में मेहनत करना पड़ेगा, किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें है इस माह अच्छी तैयारी करना पड़ेगा.
प्रेम जीवन
प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा प्रेमी के साथ मिलजुलकर रहेंगे पंचम भाव में वृहस्पति बैठे है.माह के मध्य तक प्रेम सम्बन्ध साधारण रहने वाला है 15 जनवरी के बाद प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ थोड़ी विवाद बनेगा दोनों में समझदारी की कमी होगी बढ़. दाम्पत्य जीवन उत्तम रहेगा पत्नी के साथ बाहर की यात्रा पर जा सकते है मन प्रसन्न रहेगा .15 जनवरी के बाद वैवाहिक जीवन में विवाद बनेगा .
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिए जनवरी का महिना उत्तम रहेगा पंचम भाव में वृहस्पति बैठे है मन आनंद रहेगा स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा गंभीर रहने की जरूरत नहीं है .समय पर खाना खाए ,नींद भरपूर लेना बहुत जरुरी है माह के अंतिम सप्ताह में आंख से सम्बन्धित समस्या बनेगा ,जोड़ो में दर्द होगा लेकिन ज्यादा चिंतित रहने की जरुरत नहीं है.
लकी नंबर: 2
लकी कलर: केसरी
उपाय
भगवन शंकर का पूजन करें केशर का तिलक लगाए
भगवन शनि का पूजन करें शनि मंत्र का जाप करें.
गरीब वयोक्ति को भोजन कराएं, वस्त्र दान करें .
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847